Redmi 12C smartphone price की बात करें तो यह केवल 8000 रुपये से भी कम में मिलने वाला है इसे आप अपनी बाबू शोना या घर में रखने के लिए खरीद सकते है इतने बजट के साथ यह स्मार्टफोन कोई भी गरीब आदमी खरीद सकता है चलिए इस फोन के review पॉइंट्स देख लेते है।
Xiaomi Redmi 12C smartphone स्पेसिफिकेशन्स विशेषताए
स्मार्टफोन | REDMI 12C स्मार्टफोन |
रोम कपैसिटी | 4 GB रेम + 64 GB रोम 6 GB रेम + 128 GB स्पेस |
प्रोसेसर | MEDIATEK HELIO G 85 |
बैटरी | 5000 mAH |
कैमरा | 64 MP +. 8 MP |
सेल्फ़ी कैमरा | 5 MP |
डिस्प्ले स्क्रीन | 6.71 inches IPS LCD HD+ Display |
ऑपरेटिंग यूआई | Android 12 |
कैमरा क्वालिटी
नेक्स्ट लेवल फोटोग्राफी वाले डूल कैमरा सिस्टम दिया गया है Xiaomi Redmi 12c smartphone मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेलस AI टेक बेस्ड वाइड ऐंगल डाला है जबकि सेकन्डेरी कैमरा .8 Mp डेप्थ कैमरा दिया है।
autofocus कमेरा फीचर्स के साथ इसमे डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, voice shutter, continous shooting, burst मोड जेसे कई धांशु केमेरा फीचर्स 8150 X 6150 पीक्सेल्स image रेसोल्यूशन मिल जाता है।
सेल्फ़ी लवर्स और टिक टोकर्स के लिए 5 मेगापिक्सेलस फ्रन्ट कैमरा मौजूद है जिसमे टीम टिमाती स्क्रीन flash लाइट दी है यह कैमरा Auxiliary lens के साथ 1920 X 1080 पीक्सेल्स का विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकती है।
डिस्प्ले क्वालिटी
Xiaomi Redmi 12C smartphone में 6.71 डॉट ड्रॉप डिस्प्ले डाली गई है जो की पंच होल और IPS LCD टाइप स्क्रीन है जिसमे बेहतर व्यूईंग इक्स्पीरीअन्स बड़ी पिक्चर के साथ मिलता है।
यह स्क्रीन 268 ppi बेज़ेल लेस डिस्प्ले 500 निट्स पीक ब्राइट्निस और 83.08 % स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ के साथ आती है, इसमे crystal clear डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720 X 1650 पीक्सेल्स HD+ रेसोल्यूशन मिलता है इस डिस्प्ले को IP52 रेटिंग डस्ट and वाटर प्रूफ मिला है
प्रोसेसर परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात करें तो इसमे MediaTek HELIO G85 बेहतरीन परफॉरमेंस वाला 12 nm chipset वाला प्रोसेसर दिया है adreno माली G52 ग्राफिक्स के साथ 2 Ghz octa core CPU दिया है काफी अच्छा डे 2 डे multitasking परफॉरमेंस बिन लेगीनग के मिल जाता है। redmi 12C में xiaomi ने HyperOS कस्टम UI system दिया है जोकी upgradable है android 14 तक।
redmi 12c antutu score देखे तो यह आपको ओवरॉल performance बेंचमार्क स्कोर 251866 मिलता है पहले ही बात दूँ भाइयों यह फोन नॉर्मल ऐक्टिविटी के लिए है नाही हार्ड फास्ट गेमिंग के लिए तो इस हिसाब से इसका प्राइस और फीचर्स रखे गए है।
यह भी पढिए :
स्टॉरिज स्पेस
इसमे LPDDR4X टाइप की आधुनिक टेक वाली रेम दी है और स्टॉरिज टाइप बढ़िया एडवांस्ड टेक eMMC 5.1 टाइप का मिल जाता है साथ ही 1 TB का expandable memory जिसका प्रयोग MICROSD कार्ड डाल कर किया जा सकता है।
xiaomi ने Redmi 12c स्मार्टफोन में दो बढ़िया वेरियंट मोडेलस दिया है जिसमे 4 GB रेम + 64 GB इन्टर्नल स्टॉरिज दूसरा मोडेल 6 GB रेम + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज जेसे दो वेरियंटस दिए है इस फोन का डिजाइन काफी नॉर्मल बूट क्लैसिक रख गया है जिसमे 168.7 mm लंबाई + 76.4 mm चौड़ाई और 8.7 mm मोटाई पाई जाती है।
इस Redmi 12c smartphone में चार कलर चॉइसेस दी गई है matte Black, Royal Blue, Mint green, Lavendar purple जेसे कलर चॉइसेस मिलते है इसका पीछे का हिस्सा प्लास्टिक से बनाया गया है नाकी मेटल से।
बैटरी बैकअप
धांशु massive battery बैकअप 5000 mAh बैटरी दी गई है USB टाइप C केबल पोर्ट मिलता है साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसे केवल एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे का continous अनलाइन गेमिंग 27 घंटे का विडिओ प्लैबैक 28 दिन का Standby मिलता है।
10 वाट का फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर जो केवल 50 मिनट में फूल चार्ज कर देगा साथ ही यह बैटरी एडवांस्ड लैटस्ट फीचर वाली नॉन रेमोवबल lithium ion polymer टाइप है, इसमे रीवर्स चार्जिंग ऑप्शन नहीं मिलता है नही कोई चैम्बर कूलिंग सिस्टम।
अन्य फीचर्स
4G कूनएक्टिविटी मिलती है इसमे अनकी 5G और Bluetooth 5.1 वर्ज़न मिल जाता है इसमे WIFI प्रोटोकॉल 8.02.11 दिया गया है साथ ही NFC का उपयोग बहु मौजूद है, नॉर्मल फीचर्स सेन्सर जेस लाइट सेन्सर, Acclereometer, Proximity सेन्सर जेसे कुछ फीचर्स वर्चुअल रेम के साथ मौजूद है।
Xiaomi Redmi 12C smartphone प्राइस इन इंडिया डिस्काउंट ऑफफर्स के साथ
Xiaomi Redmi 12C स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 4 GB रेम + 64 Gb rom वाले मोडेल की कीमत 7799 रुपये कर दी गई है जबकि 6 GB रेम + 128 GB Rom वाले मोडेल की कीमत 8799 रुपये है इस प्राइस में यह स्मार्टफोन काफी अछे फीचर्स दे रहा है जो फीचर्स Vivo कॉम्पनी भी नहीं दे पाती।
फ्लिपकार्ट पर 5% डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड होन अनिवार्य है दोस्तों साथ ही अगर आप इसे EMI पर लेना चाहते है तो केवल 327 रुपये प्रतिमाह से NO COST EMI पर इसे आसानी से खरीद सकते है।