vivo t1 5g smartphone वीवो ने फिर अपना नया धमाका किया है नया मोबाईल लॉन्च करके यह फोन गरीब लोगों को ध्यान में रख के बनाया गया है जो की महंगे डिवाइसेस अफोर्ड नहीं कर पाते इस आर्टिकल में हम इसके features, Specs और प्राइस के बारें में विस्तार से बात करने वाले और अंत में price in India कितनी है और केसे हम उसे 2000 हजार कम प्राइस से खरीद सकते है यह बताऊँगा।
vivo t1 5g full phone specifications
दोस्तों जब बात आती है काम बजट हाइ टेक फीचर्स की तब vivo को टक्कर कोई नहीं दे सकता यह हमेशा से जीतता आया है और जीतेगा भी क्योंकि इस newly launched मोबाईल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट जो काफी एडवांस्ड और बहोत महंगे फोन्स फोन में दी जाती है इसमे दी गई है।
USB TYPE C केबल के साथ ultra fast flash charging सपोर्ट वाला 44 Watt का चार्जर मिलता है जो केवल 30 मिनट्स में चार्ज कर देगा इसके अलावा Qualcomm का टॉप परफॉरमेंस वाला snapdragon प्रोसेसर मिलता है।
Camera Features :
Vivo के इस मोबाईल डिवाइस में लाजवाब शार्प शूटिंग images खींचने वाला 50 मेगापिक्सेलस मुख्य कैमरा वाइड ऐंगल Autofocus के साथ दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेलस MACRO लेंस के साथ जो बारीक बारीक डिटेल्स देता है और इसके अलावा 2 मेगापिक्सेलस Depth कैमरा rear साइड पर सेटअप मिलता है।
snap लवर्स के लिए सेल्फ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल ISO कंट्रोल सपोर्ट के साथ 1920 X 1080 रेसोल्यूशन वाला दिया है।
Screen Quality :
वीवो के इस डिवाइस में शानदार viewing expereince देने वाली 6.58 इंचेस बड़ी सी डिस्प्ले IPS LCD डिस्प्ले पैनल वाली दी गई है जिसमे धमाकेदार 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा साथ ही 401 पिक्सेल डेंसीटी देखने को मिलती है और 2408 X 1080 पीक्सेल्स फुली HD+ डिस्प्ले रेसोल्यूशन जो 4K विडिओ बेहतर तरीके से दिखाता है।
Performance :
वीवो ने सदेव कम बजट में बढ़िया परफॉरमेंस दिया ठीक उसी तरह इस मोडेल में भी बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलेगा जिसमे Qualcomm Snapdragon 695 4 nm कम्प्यूटिंग चिपसेट का प्रयोग हुआ है जो फास्ट पेरफॉर्मीनग Octacore 2.2 Ghz क्लाक स्पीड के साथ मिलेगा और यह पूरा प्रोसेसर आधुनिक Funtouch OS पर वर्क करेगा।
बेंचमार्क स्कोर देखा जाए तो 124016 CPU स्कोर + 97979 GPU स्कोर + 71930 memory स्कोर के साथ overall परफॉरमेंस Vivo t1 AnTuTu score 409989 का निकल के आता है जो काफी हद तक multitasking के लिए अच्छा है।
यह भी पढिए :
Storage :
स्टॉरिज स्पेस कपैसिटी बढ़िया मिल जाती है vivo ने इसमे LPDDR4X टाइप की एडवांस्ड टेक रेम टाइप दी है जो की 4 GB RAM और 128 GB स्टॉरिज कपैसिटी दी है इसमे आपको अलग से 1 TB expandable मेमोरी मिलती है जिसका इस्तेमाल MICROSD कार्ड डालकर किया जा सकता है दोस्तों जो आपको extra feature की तरह है।
vivo t1 gcam port का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका उल्लेख में यह नहीं कर सकता आपको खुद गूगल पर सर्च करके देख लेना दोस्तों अगर आपके पास यह मोबाईल है और इसका बैक कवर लेना चाहते है तो zapvi और meesho बेस्ट साइट है जहा पर आपको 99 रुपये में vivo t1 5g back covers खरीद सकते है।
Battery Power :
वीवो ने इस स्मार्टफोन में लॉंग लास्टिनग बैकअप देने वाली 5000 mAh की मैसिव बैटरी जिसमे एक बार चार्ज करने पर 102 घंटे का continous म्यूजिक प्लेइंग + 19 घंटे का अनलाइन स्ट्रीमिंग यूट्यूब + 7.6 घंटे का continuous अनलाइन गेमिंग देगा एसा कॉम्पनी का दावा है दोस्तों।
vivo t1 44w वेरियंट की बात करू तो इसमे आपको 4 GB, 6 GB, 8 GB जेसे 3 रेम वेरियंट के साथ 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज मिलेगा।
vivo t1 5g full price in india with discount
वीवो ने इस मोडेल में 3 कलर चॉइसेस दिए है जिसमे white, Sky-blue, Black कलर शामिल है दोस्तों इसके शुरुआती मोडेल 4 GB 128 GB vivo t1 44w price 13949 रुपये रखी गई है इसके vivo t1 5g 6gb 128gb वेरियंट की कीमत 17000 रुपये रखी गई थी और vivo t1 5g 8gb 128gb प्राइस 23990 रुपये फिक्स की गई है।
लेकिन दोस्तों फायदे की बात करू तो यही फोन्स Vivo t1 flipkart पर 24% छूट या डिस्काउंट से सस्ता मिल रहा है मतलब इसका 6gb 128gb वेरियंट केवल 15890 रुपये से मिल जाएगा।