realme p1 5g 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और Amazing AI बेस्ड DSLR फीचर्स की कपैसिटी वाला सर्वशक्तिमान मोबाईल

realme p1 वेसे दोस्तों रियलमी ने कई फ्लैग्शिप फोन्स निकाले हुए है पर जब बात आती है लो बजट में गजब के फीचर्स वाले मोबाईल की तब वीवो को भी मात दे सके एसे कई मोडेल के बारे में हम बात चुके है, आज जिस स्मार्टफोन की बात करेंगे वह सिर्फ 15 हजार के अंदर एक बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला डिवाइस है और अंत में बात होगी केसे इसपे 1500 तक का डिस्काउंट ले।

realme p1 5g specifications

काफी शानदार फीचर्स के साथ realme ने इसमे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंचेस AMOLED स्क्रीन लगा के दी है जो 2400 X 1080 fully HD+ रेसोल्यूशन का मज़ा देगी और मजबूत .68 mm कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास के रीइन्फोर्स्मन्ट के साथ मौजूद है।

camera setup

realme ने इस जबरदस्त मोबाइल में पीछे की तरफ ड्यूल AI कैमरा सेटअप दिया है जिसमे मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल सेकन्डेरी कैमरा 2 मेगापिक्सेलस मोनो कैमरा के साथ सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापीक्सेल्स HDR कैमरा 1920 X 1080 रेसोल्यूशन फीचर्स के साथ 20 X डिजिटल ज़ूम वाला मिलेगा।

processor performance

realme p1 5g antutu score की बात करें तो इसमे 680,000 का तगड़ा परफॉरमेंस देने वाला बेंचमार्क स्कोर मिल जाता है, कॉम्पनी ने इसमे Mediatek dimensity 7050 का octacore प्रोसेसर इनबिलट किया है यह एंड्रॉयड 14 वर्ज़न पर काम करेगा।

storage and battery backup

realme p1 5g price
realme p1 5g

realme p1 5g में LPDDR4X तरह की रेम डाली गई है इसमे तीन वेरियंट देखने को मिल सकते है जिसमे पहला 6 GB + 128 GB दूसरा 8 GB + 128 GB और 8 GB + 256 GB रोम जैसे वेरियंटस दो अद्भुत कलर चॉइसेस पीकाक ग्रीन और pheonix red मिलएगे।

दूसरे मोबाईल के भांति 5000 mah की वही घिसी पिटी बैटरी डाली गई है जो 45 वाट वाले superVOOC चार्जर के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगा इसमे एक बार चार्ज करने पर 518 घंटे का स्टैन्डबाइ मिलेगा।

रियलमी p1 5g प्राइस इन इंडिया डिस्काउंट + ऑफफर्स के साथ

realme ने इसके शुरुआती मोडेल 6 + 128 की प्राइस 15,999 रुपये रखी थी दूसरे वेरियंट 8 + 128 वाले की कीमत 16999 रुपये मिलेगी और टॉप मोडेल 8 + 256 GB वाले की वैल्यू 18,999 रुपये है।

realme p1 5G flipkart डिस्काउंट से खरीदने के लिए IDFC क्रेडिट कार्ड या ICICI कार्ड होना आवश्यक है जिसपे 1500 रुपये की छुटट मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top