vivo x100 pro 5G Smartphone, Vivo ने कुछ समय पहले ही अपना नया 5 G स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो की DSLR को मात दे सकता है इसके प्रोफेशनल कैमरा फीचर्स काफी हाइटेक और प्रेमियम है इसमे आपको 3 color variants जो की Asteroid Black, Sunset Orange, Startraile Blue जेसे options मिलते है ।
vivo x100 pro 5G Smartphone highlights
Smartphone | vivo x100 pro 5G |
Storage | 16 GB RAM +512 GB Storage |
Processor | Mediatek Dimensity 9300 |
Battery | 5400 MAh |
Rear Camera | 50 MP+ 50 MP + 50 MP |
Front Camera | 32 Mp |
Display | 6.68 inches AMOLED Fully HD+ Display |
OS System | Android 14 v |
vivo x100 pro 5G Smartphone Specifications
Vivo के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में Flagship performance मिलती है Dimensity Octacore प्रोसेसर लो कन्सम्शन करता है और हाइ परफॉरमेंस देता है इसके 16 Gb रेम को 16 Gb तक और extend किया जा सकता है जोकी एकदम स्मूद और बेहतरीन परफॉरमेंस देता है ।
Camera setup
वीवो के इस स्मार्टफोनए में प्रीमियम हाइली एडवांस्ड टेक ZEISS Professional camera सेटअप मिलता है जिसमे रियर साइड में 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल ZEISS 1 Inch मैन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ + 50 मेगापिक्सेलस super wide angle कैमरा और 50 मेगापिक्सेलस ZEISS APO TELEPHOTO कैमरा जेसे 3 कैमरा मिलते है।
Zeiss Optics, Ultra HD, Supermoon, Sony IMX 989 sensor, Time Lapsing, Continuous, Bokeh Portrait Mode जेसे प्रीमियम कैमरा फीचर्स दिए गए है, 8150 X 6150 पीक्सेल्स इमेज रेसोल्यूशन 4K Bokeh Video रिकॉर्डिंग और HDR मोड जेसे लैटस्ट टेक्नॉलजी कैमरा फीचर्स मिलता है ।
सेल्फ़ी के लिए शानदार 32 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमरा 1920 X 1080 विडिओ रिकॉर्डिंग रेसोल्यूशन के साथ मिलता है, साथ इसमे 8k और 4K विडिओ रिकॉर्डिंग हो सकती है ।
Display Quality
6.78 inches Fully HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो शानदार अल्ट्रा कलीयर विसयूल एक्सपेरेंस देती है इसमे 2800 X 1260 FHD+ डिस्प्ले रेसोल्यूशन मिलता है, 3000 निट्स पीक ब्राइट्निस और 452 Ppi पिक्सेल डेंसीटी मिलती है जो 1B खूबसूरत कलर प्रडूस करती है और इसमे वीवो ने 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया है। डिस्प्ले पर्टेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus का डिस्प्ले पर्टेक्शन मिलता है ।
Processor
Flagship Level Performance के लिए वीवो कंपनी ने MEDIATEK DIMENSITY 9300 5G प्रोसेसर दिया है जो की 3.25 Ghz CPU Octa Core 4 nm चिपसेट जेसे बेहतरीन फास्ट पेरफॉर्मीनग सिस्टम के साथ मिलता है।
Accelerometer, Ambient light Sensor, Proximity, Color Tempreature, Gyroscope, Infrared Blaster और Flicker sensor जेसे टॉप पेरफॉर्मीनग सेन्सर दिए गए है, पूरा सिस्टम FUNTOUCH 14 जो Android 14 बेस्ड है पर वर्क करता है।
storage
16 GB RAM +512 GB internal Storage का स्टॉरिज स्पेस मिलता है जिसमे LPDDR5X टाइप जोकी एडवांस्ड रेम टाइप है मिलती है और UFS 4.0 ROM टाइप दिया गया है साथ ही 16 GB Expendable Ram कपैसिटी दी गई है ।
Battery Backup
5400 Mah नॉन रेमोवबल लिथियम पॉलीमेर बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है यह जानदार बैटरी के साथ 100 वाट का Dual Cell Flash चार्जर जो मात्र 28 मीनट में 100 % फूल चार्ज कर सकता है, 50 वाट का प्रीमियम वायरलेस चार्जर भी दिया जाएगा।
AnTuTu Score
वीवो के इस स्मार्टफोन में 477,734 CPU Score, ग्राफिक्स स्कोर 705,755 और ओवरॉल परफॉरमेंस Vivo X100 Pro 5G AnTuTu Benchmark Scores 18,81,325 मिलता है यह गेमिंग और विडिओ एडिटर्स के लिए धमाकेदार स्मार्टफोन ऑप्शन है दोस्तों।
Back Covers
meesho या zapvi की साइट पर मात्र 99 रुपये से बैक कोवर्स मिल जायेगे पर आपको अछे या प्रेमियम चाहिए तो QRIOH या COVERSKART पर जाकर VIVO X100 Pro 5G Back Covers खरीद सकते है यह पर आपको काफी प्रेमियम और यूनीक कोवर्स मिलेंगे जिनकी कीमत 499 से शुरू होती है ।
vivo x100 pro 5G Smartphone price in india with Discount & Offers
देखो Flagship level होने के कारण कॉम्पनी ने इसकी प्राइस भी उस हिसाब से रखी है इसकी कीमत भारतीय बाजारों में 89,999 रुपये है दोस्तों अगर आपके पास SBI, AXIS,HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है तो Flipkart पर 7000 रुपये का flat Discount मिल रहा है और 3750 रुपये प्रति महिना के NO COST EMI पर आप इसे आसानी से खरीद सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए अफिशल वेबसाईट पर जाए।
यह भी पढिए :