samsung galaxy m55 5g दोस्तों आज की पोस्ट में बात करने वाले है फ्लैग्शिप फीचर्स के साथ हाल ही में लॉन्च हुए मोबाइल के बारें में सैमसंग ने तीनों तरह की मार्केट में कब्जा किया हुआ है फिर चाहे सस्ते फोन्स हो मीडीअम बजट के हो या प्रीमियम फोन्स हो, यह मोबाईल एक सर्वशक्तिशाली परफॉरमेंस और दमदार गेमिंग कैपबिलटी के साथ मिलेगा तो चलिए जानते है
samsung galaxy m55 5g release date की बात करून तो यह अभी ताज़ा ताज़ा ही लॉन्च किया गया है केवल 2 महीने हुए है यह मोबाईल april 8 2024 को offline और ई-कॉमर्स साइट पर लॉन्च किया गया था।
samsung galaxy m55 5g specifications
सैमसंग ने इस बार 5G कानेक्टिविटी के साथ WIFI 6E, ब्लूटूथ 5.2 वर्ज़न NFC के साथ Dolby Atmos औडियो फीचर्स दिए है चार्जिंग करने के लिए इस बार 25वाट नहीं बल्कि 45 watt का quick चार्जिंग 5000 mah powerbackup दिया है।
camera setup
samsung के इस मोबाईल में शानदार केमेरा सेटअप ट्रिपल AI सिस्टम के साथ मिलता है जिसमे प्राइमेरी केमेरा 50 megapixels वाइड ऐंगल सेकन्डेरी केमेरा 8 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल और तीसरा केमेरा 2 मेगापिक्सेलस MAcros दिए गए है और इस बार सैमसंग ने इसमे 50 मेगापीक्सेल्स वाइड ऐंगल फ्रन्ट कैमरा भी दिया है।
Display resolution
samsung मोबाईल की डिस्प्ले जो की AMOLED होती है काफी प्रचलित है दुनिया भर में इनके जेसी स्क्रीन कोई और बना ही नहीं पाया अब तक इस samsung galaxy m55 मोडेल में आपको सुपर से भी ऊपर super AMOLED plus डिस्प्ले दी गई है।
कॉम्पनी ने इसमे आधुनिक फ्लैग्शिप फोन्स में आने वाली 120 hertz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया और इसमे 1000 निट्स की पीक ब्राइट्निस, 393 ppi पीक्सेल्स डेंसीटी और पंच होल के साथ 6.7 इंचेस बेहद clear स्क्रीन दी है।
processor type
देखो परफॉरमेंस के मामले में यह फोन काफी तगड़ा रहने वाला है क्योंकि इसमे adreno 644 जीपीयू के साथ 4 nm कम्प्यूटिंग चिपसेट वाला ताकतवर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 5G प्रोसेसर इनबिलट किया साथ में OCta core 2.4 ghz का सीपीयू जो की एकदम टॉप लेवल का परफॉरमेंस देगे ।
बेंचमार्क स्कोर के लिए इसमे 170,921 CPU स्कोर + 171,072 GPU स्कोर + 118,937 मेमोरी स्कोर के साथ टोटल Samsung galaxy m55 5g AnTuTu score 584,312 तक निकल के आता है जो की मक्खन के जैसा परफॉरमेंस देगा।
storage space
स्पेस की बात करे तो इस बार सैमसंग न इसमे 8 GB रेम और 12 GB रेम चॉइसेस दिए है जिसमे 128 GB ROM और 256 GB ROM मिलएगे पर 12 GB रेम के साथ केवल 256 GB स्टॉरिज मिलेगा नाकी 128 GB।
इसके बैक कोवर्स अगर लेना चाहे तो case karo साइट से बड़े ही सस्ते में मिल जायेगे दोस्तों या फिर zapvi साइट से आप Samsung galaxy m55 5g back covers ले सकते है।
charger & battery
बैटरी एसी दी है की पूछो ही मत वही 5000 mah की लेकिन इस बार आपको दिया जाएगा 45 watt का fastest चार्जिंग सपोर्ट ज्यादातर सैमसंग देता है 15वाट का चार्ज पर इस बार कुछ नया हुआ है दोस्तों इसमे आपको 28 मिनट में चार्ज हो जाएगा।
samsung galaxy m55 5g price in india
सैमसंग के इस फोन को गेमिंग और विडिओ एडिटिंग करने के लिए काफी दमदार फीचर्स और तगड़े प्रोसेसर से बनाया गया है इसके 8 GB + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज वाले वेरियंट की प्राइस 25468 रुपये रखी गई है और दूसरे वेरियंट 8 + 256 की कीमत 25830 रुपये है अगर बात करू इसके टॉप मोडेल 12 GB रेम + 256 GB rom की तो उसकी प्राइस 31399 रुपये है फिर चाहे आप अनलाइन ले या ऑफलाइन।
लेकिन दोस्तों अगर डिस्काउंट से लेना चाहते है तो HDFC या IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर आप Samsung galaxy m55 5g flipkart पर 1000 से लेकर 2000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है अगर EMI के साथ जाना चाहे तो मात्र 896 प्रति महीने के EMI पर आप इसे फिलपकार्ट से खरीद सकते है।