पूरे 3000 रुपये सस्ता हुआ ब्रांडेड samsung f15 5g mobile सुपर AMOLED डिस्प्ले दमदार awesome 6000mAh बैटरी के साथ

Samsung F15 5G price की बात अंत में करेंगे दोस्तों पहले यह बात दूँ की इस मोबाईल में मिल रहा है 2000 से 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, samsung brand जो technology smartphone के expert है उनका यह 5G डिवाइस काफी लो बजट ही फीचर्स के साथ है इसमे Bluetooth 5.3 version 5G Wifi के साथ शनदार Super AMoled स्क्रीन दी गई है।

samsung f15 5g smartphone camera

samsung f15 5g
Samsung f15 5g price in India

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में triple एडवांस्ड केमेरास दिए गए है जिसमे पहला केमेरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल के साथ दूसरा 5 मेगापिक्सेलस अल्ट्र वाइड ऐंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सेलस MACROS के साथ मौजूद है।

फ्रन्ट केमेरा 13 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल का 1920 X 1080 विडिओ रेसोल्यूशन के साथ मिलता है इसमे autoफोकस न ही फ्लैश लाइट दोनों में से एक ही फीचर नहीं दिया बाकी दूसरे फीचर्स की बात करें तो ज़ूम 10X तक हो जाता है, टच टू फ़ौक्स फैस डिटेक्शन साथ ही हाई डाइनैमिक रेंज मोड और continous shooting मोड जेसे फीचर्स ISO सपोर्ट के साथ मिलते है।

samsung f15 5g smartphone display

Samsung की डिस्प्ले तो आपको पता ही होगा की खुद APPLE वाले iPhone में इसका इस्तेमाल करते है और भी कई कॉम्पनीया इसकी AMOLED डिस्प्ले उसे करती है, इस मोबाईल फोन में आपको 6.5 इंचेस Super AMOLED स्क्रीन टॉप नाच पंच होल के साथ मिलती है।

इस ultra clear viewing display में फुली HD+ 2340 X 1080 pixels का डिस्प्ले रेसोल्यूशन मिल जाता है मतलब 6k high definition देखने को मिलता है, पीक्सेल्स डेंसीटी की बात करें तो 390 Ppi तक मिलती है और यह पूरी डिस्प्ले branded धड़ाधड़ चलने वाली 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर वर्क करती है।

samsung f15 5g smartphone performance

Samsung फोन का परफॉरमेंस हमेशा से ही अच्छा रहा है साथ ही इसमे Mediatek Dimensity 6100 + ब्रांडेड प्रोसेसर सिस्टम डाला गया है जिसमे 6 NM कम्प्यूटिंग octa core चिपसेट का प्रयोग हुआ है साथ ही इसमे GPU ग्राफिक्स mali G57 जो मक्खन जैसा स्मूद परफॉरमेंस दे सकता है।

परफॉरमेंस के मामले में देखा जाए तो इसमे 131283 CPU स्कोर + 62538 GPU स्कोर और साथ ही 83327 मेमोरी स्कोर के साथ ओवरॉल performance Samsung Galaxy F15 Antutu score 376075 का मिलता है।

यह पूरा सिस्टम को चलाने के लिए Android 14 का operating system डाला गया है जो One UI 6 पर बेस्ड custom UI है दोस्तों।

samsung f15 5g smartphone other features

samsung f15 5g
Samsung f15 5g

सैमसंग के इस मोबाईल में कॉम्पनी ने 3 अतिसुन्दर रंग चॉइसेस दिए है जिसमे Ash black, Groovy Violet, Jazzy Green जेसे 3 कलर वेरियंटस मौजूद है, देखो 3 कलर की डिमैन्ड के हिसाब से इनकी कीमत भी अलग अलग रहती है।

स्टॉरिज स्पेस एस रखा गया है की हर टाइप के बंदे को जरूर पड़े इसमे आपको 3 टाइप की रेम मिलती है जिसमे शुरुआती रेम 4, 6 और 8 GB टाइप की है इन्टर्नल rom की बात करेंट तो 128 GB तक ही स्पेस देखने को मिलता है। मतलब 4 + 128, 6 +128, 8 + 128 जेसे options मिलएगे।

फोन को लंबे देर तक चलाने के लिए अब तक की सबसे तगड़ी जो सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन्स में मिलती है 6000 mAH की दमदार बैटरी दी है यह बैटरी हमेशा की तरह नॉन removable और लिथीअम आइआन बेस्ड ही रहेगी, साथ ही फास्ट चार्ज ही सके इसके लिए Quick charging सपोर्ट वाला 25 Watt का फास्ट चार्जर दिया है।

samsung f15 5g price in india

Samsung ने ही सबसे पहले शुरुआत की थी low बजट Flagship फीचर्स वाले फोन्स की पर फिर OPPO ओर VIVO ने आकर तहलका मचा दिया वेसे देखा जाए तो samsung brand की तुलना किसी के साथ नई की जा सकती।

खेर Samsung f15 5G की कीमत बताऊ तो इसके 4 + 128 स्पेस वाले मोडेल की कीमत 12,999 रुपये रखी है जबकि 6 + 128 वेरियंट की प्राइस 14,499 रुपये है और टॉप मोडेल 8 + 128 वाले वेरियंट की प्राइस इन इंडिया 15,999 रुपये हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top