samsung a73 5g दोस्तों आज जिस मोबाईल के बारे में बात करेंगे वह काफी गजब का परफॉरमेंस वाला क्वाड केमेरा सिस्टम के साथ मिलने वाला फ्लैग्शिप फीचर्स मोबाईल है जिसमे आपको मैन कैमरा 108 मेगापिक्सेलस के साथ मिलता है और सुपर से भी ऊपर 6.7 इंचेस AMOLED प्लस FHD+ स्क्रीन।
samsung a73 5g specifications
Samsung a73 AnTuTu score की बात करू तो इसमे आपको 157993 सीपीयू स्कोर + 160173 जीपीयू स्कोर + 88528 मेमोरी सकोर के साथ ओवरअल 530,293 बेंचमार्क स्कोर देखने को मिलेगा।
Camera system
सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में quad camera सिस्टम मिलता है जिसमे मुख्य केमेरा 108 मेगापिक्सेलस प्राइमेरी कैमरा दिया उसके बाद दूसरा कैमरा आपको 12 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सेलस MACROS लेंस के साथ लैस कैमरा 5 मेगापिक्सेलस डेप्थ कैमरा जो बारीक से बारीक डिटेल्स देता है।
Samsung A73 5G में आपको 10 X डिजिटल ज़ूम, HDR मोड़, OIS सपोर्ट स्लो मोशन के साथ autoफोकस इसमे साथ में 4K विडिओ रिकॉर्डिंग जिसमे high res के साथ इमेज रेसोल्यूशन 12000 X 9000 पीक्सेल्स मिलता है।
आगे की तरफ 32 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है जो Fully HD+ रेसोल्यूशन 3840 X 2160 रेसोल्यूशन का देखने को मिलेगा।
Display features
सैमसंग ने इसमे 6.7 इंचेस लार्जर क्रिस्टल क्लियर स्क्रीन दी है जिसमे सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले जो बेहद खूबसूरत और बेहतरीन विसयूल Experience दे सकता है इसके ऊपर इसमे 2400 X 1080 इमेज रेसोल्यूशन फुली HD+ मिलेगा साथ ही इसमे 393 ppi का पीक्सेल्स डेंसीटी और 120 हर्ट्ज का शानदार सपोर्ट पर वर्क करेगी।
यह डिस्प्ले कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास V5 का मजबूत protection मिलता है।
performance
Samsung A73 5G में ताकतवर परफॉरमेंस देने वाला Qualcomm Snapdragon 778 G गजब का प्रोसेसर इनबिलट किया है जिसमे धमाकेदार ग्राफिक्स ADRENO 642 लगाया इसके अलावा 2.4 GHz octa core 5G क्लाक स्पीड 6 nm कम्प्यूटिंग चिपसेट के साथ मिलता है।
इसमे आपको 3 बेहद खूबसूरत प्रीमियम कलर जिसमे आपको मिंट, ग्रेय, व्हाइट जेसे वेरियंट मिलते है।
storage space
स्टॉरिज कपैसिटी की बात करू तो इसके लिए आपको अलग से 1 TB तक का expandable memory स्पेस मिल जाएगा और अवैलबल स्पेस आपको 99.6 GB का मिलता है बाकी का जो बचेगा वह इन्टर्नल एप यूस कर लेगा।
इन्टर्नल स्टॉरिज के लिए आपको 128 GB या 256 GB का स्पेस देखने को मिल सकता है जिसमे आपको 8 GB रेम LPDDR4X तरह की रेम के साथ मिलेगा दोस्तों इसके साथ आपको वर्चुअल रेम दी जा रही जिसमे 8 GB + 8 GB चॉइस मिलती है।
battery & charger
2 दिन चलने वाली जानदार बैटरी दी गई है जिसमे 5000 mah की लार्जर बैटरी li-ion USB टाइप C केबल वाली नॉन रिमोवबल मिलती जिसमे साथ में आएगा 25 वाट का फटाफट चार्जिंग करने वाला स्पीडी चार्जर।
यह मोबाईल केवल एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे का अनलाइन गेमिंग + 15 घंटे का विडिओ प्लेइंग + 2 दिन का टॉक टाइम देगा और सिर्फ 45 मिनट में पूर्ण रूप से चार्ज हो सकेगा।
samsung a73 5g price in india
आओ तो बात कर लेते इसके प्राइस भारतीय बाजारों में और अनलाइन ई कॉमर्स साइट पर केसे और कितने में खरीद सकते है इस बारें में वेसे तो यह मोबाईल आपको ऑफलाइन और अनलाइन दोनों जगह पर मिल जाएगा लेकिन अगर आप इसे ई कॉमर्स साइट से लेते है तो काफी फायदे में ले पायेगे।
samsung a73 5g price आपको अगर EMI पर लेना चाहे तोह केवल 1454 रुपये प्रति माह से खरीद सकेगे और 1350 के नो कोस्ट EMI पर आप इसे आसानी से खरीद पाएंगे इसके 8 GB + 128 GB वाले वेरियंट की कीमत 30000 रुपये रखी गई और samsung a73 256gb की कीमत 33000 रुपये देखने को मिलेगी।