REALME NARZO N65 5G Price हैलो दोस्तों उम्मीद है आप सब ठीक ही होंगे आज इस आर्टिकल में realme कॉम्पनी का newly लॉन्च 5G स्मार्टफोन के बारे में बात करने वाले हैं जिसके फीचर्स आधुनिक होने के बावजूद इसकी प्राइस काफी कम रखी गई है।
रियलमि ने इस स्मार्टफोन में 6.6 इंचेस बड़ी सी IPS LCD डिस्प्ले और दमदार पॉवरफुल 5जी मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है जो काफी तगड़ा परफॉर्मेंस देता है
REALME NARZO N65 5G स्मार्टफोन हाइलाइटस
Smartphone | REALME NARZO N65 |
Storage | 4 GB RAM +128 GB Storage 6 GB RAM + 128 GB Storage |
Processor | Mediatek Dimensity 6300 |
Battery | 5000 MAh |
Rear Camera | 50 MP |
Front Camera | 8 Mp |
Display | 6.67 inches IPS LCD HD+ Display |
OS System | Android 14 v |
REALME NARZO N65 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकैशनस
realme के इस स्मार्टफोन में दमदार सेंसर्स जैसे जियो मैग्नेटिक सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर एक्सप्रेशन सेंसर लाइसेंस गैरो स्कोप सेंसर जैसे हाइली एडवांस सेंसर मिलते हैं जो परफॉर्मेंस और यूसर एक्सपेरिएन्स को बेहतर बनाते हैं 120 हर्ट्ज AI कम्फर्ट डिस्प्ले दी गई जिसमे पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है flagship कैमरा डिजाइन के साथ लाइट फेदर डिजाइन से बनाया गया है
कैमरा सेटअप
Realme के स्मार्टफोन में शानदार 50 मेगापिक्सेल एआई मेन कैमरा दिया गया जो की 5P लेंस के साथ आता है इसमें शानदार कैमरा फीचर्स जैसे कंटिन्यू शूटिंग एचडी ISO कंट्रोल डिजिटल ज़ूमिंग फेस डिटेक्शन ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग मिलता फ्रंट कैमरे की बात करें आठ मेगापिक्सल वाइड एंगल फ़ोर पी लेंस के साथ इसमें 1920 X 1080 रिज़ॉल्यूशन मिलता है
डिस्प्ले क्वालिटी
6.67 इंचेस आईपीएस एलसीडी पंच होल डिस्प्ले दी गयी है 1604 X 1200 एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन मिलता है और 264 पीपीआइ पिक्सल डेनसिटी 500 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ मिलती है जो कि बेहतरीन और वाइब्रेंट 16.7 मिलियन कल प्रोड्यूस कर सकती 120 आर्ट्स रिफ्रेश रेट वाली आई कम्फर्ट डिस्प्ले मिलती IP54 वोटर एंड डस्ट रेसिस्टेंस Rainwater Smart Touch मिलता है जिससे कि अब बारिश में भी फ़ोन यूज़ कर सकते हैं
प्रोसेसर
Realme ने अपने यूजर्स को स्मूथ यूज़र एक्सपीरियंस देने के लिए तगड़ा 5G प्रोसेसर MEDIATEK DIMENSITY 6300 जोकी एड्रीनो माली जीपीयू और 2.4 गीगाहर्ट्स ऑक्टाकोर 6 NM चिपसेट के साथ आता है वे प्रोसेसर फास्ट परफॉर्मेंस और लो पावर कंजप्शन देता हैऔर इस पूरे सिस्टम को चलाने के लिए रियल में UI 5.0 जो किAndroid 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दिया गया
स्टॉरिज
रियल कंपनी ने इसमें 2 TB EXPANDABLE मेमोरी MICROSD स्लॉट फीचर्स दिया है और इसमें दो स्टोरेज वेरियंट 4 GB रैम +128 GB इंटरनल स्टोरेज और टॉप मॉडल सिक्स 6 GB रेम +128 GB इंटरनल स्टोरेज दिए साथ ही इसमें AMBER GOLD, Deep Green दो कलर चॉइसेस मिलते है
बैटरी बैकअप
5000 एमएच लिथियम आयन नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो कि यूएसबी टाइप सी पोर्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के लिए 15 वोट का क्विक चार्जर मिलता है जिससे की 50 मिनट चार्ज करने पर 100% फुल चार्ज करते हैं एक बार चार्ज करने पर अब 7 घंटे कंटिन्यू यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग 15 घंटे कॉलिंग कर सकते हैं
बेंचमार्क अंतुतु स्कोर
स्मार्टफोन में 143188 सीपीयू स्कोर 66828 ग्राफिक स्कोर ओवरॉल परफॉरमेंस REALME NARZO N65 5G AnTuTu Score 420659 का देखने को मिलता है जो कि इस प्राइस रेंज ओके 30% फ़ोन से बेहतर परफॉर्मेंस है
बैक कवर
पर्सोनली मैं जो साइट यूज़ करता हूँ back covers के लिए वहाँ पे केवल 99 रुपए से मिल जाते हैं यहा आपको कई प्रकार के स्टाइलिश प्रिंटेड ग्लास केस मिल जाएंगे, REALME NARZO N65 5G Back Covers के लिए ZAPVI साइट पर जाये
यह भी पढिए :
REALME NARZO N65 5G प्राइस इन इंडिया विद डिस्काउंट + ऑफफर्स
Realme के इस स्मार्टफोन की Launch Date In India की बात करें तो ये 27 MAY 2024 को लॉन्च कर दिया गया था और आज 5 जून 2024 से ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट्स पे सेल चालू हो गया है
इसमें आपको 5G और 4G दोनों कनेक्टिविटी कार्ड स्लॉट्स और ब्लूटूथ 5.3 वर्जन और 5.0 वर्ज़न मिलता है
रियलमी के इस स्मार्टफोन में इस के बेस मॉडल 4 GB रैम +128 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल 6 GB रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये प्राइस है, लेकिन दोस्तों अगर आप भी इस शानदार फ़ोन को खरीदना चाहते ऐमेज़ौन पे सेल चलने के कारण 17% डिस्काउंट मिल रहा है।
और केवल 562 रुपये प्रति महिना से नो कॉस्ट ईएमआई पर आप इसे आसानी से खरीद सकते इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना अतिआवश्यक हे इस फ़ोन के शानदार फीचर्स के बावजूद इसकी प्राइस काफी कम रखी गई है