3000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ realme narzo n53 amazing मोबाईल खरीदे eकॉमर्स साइट पर

realme narzo n53 की बात करें तो रियलमी भी vivo स्मार्टफोन्स की तरह एक से एक लो बजट वाले धांशु फोन्स लॉन्च कर रहा है इस मोबाईल में दो कलर चॉइसेस फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक जेसे खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलएगे।

realme narzo n53 5G में आपको 2 TB का expandable मेमोरी 128 GB स्टॉरिज स्पेस कपैसिटी के साथ मिल रहा है इसे चार्ज करने के लिए 33 वाट का SuperVOOC चार्जर जो केवल 30 मिनट में चार्ज करके 28 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।

realme narzo n53 5G स्पेसिफिकेशन्स

realme ने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सेलस मुख्य कैमरा वाइड ऐंगल autoफोकस फीचर्स के साथ ISO कंट्रोल मिलता है जो की हाइ डाइनैमिक रेंज मोड के साथ काफी अल्ट्रा HD रेसोल्यूशन देता है इसमे विडिओ रिकॉर्डिंग 1920 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन वाला मौजूद है फ्रन्ट कैमरा 8 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल वाला लगाया गया जो 1280 X 720 पीक्सेल्स मिलेगा।

रीयलमी narzo n53 में IPS LCD पैनल वाली 6.74 इंचेस लार्जर स्क्रीन जो की फुली HD+ वाली है और 2400 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन इमजेस जेनरैट करती है इसमे आपको 390 PPI का पिक्सेल डेंसीटी और 450 निट्स का पीक ब्राइट्निस मिल जाता है जो की कड़ी धूप में भी बेहतरीन विसयूलस दे सकेगा।

स्टॉरिज कपैसिटी के लिए realme निर्माता द्वारा तीन वेरियंटस मुख्यत निकाले गए है जिसमे पहला वेरियंट Realme Narzo N53 4/64 दूसरा Realme Narzo N53 6 128 वाला मिलता है और टॉप मोडेल realme narzo n53 8gb+128gb वेरियंट निकाले गए है।

परफॉरमेंस के लिए रियलमी ने इसमे OCta core वाला UNISOC tiger T612 प्रोसेसर इनबिलट किया है जो 12 NM के कम्प्यूटिंग चिपसेट और MAli G57 ग्राफिक्स के साथ काफी धमाकेदार परफॉरमेंस दे सकेगा।

realme narzo n53 5G प्राइस इन इंडिया

रियलमी narzo n53 price की बात करें दोस्तों तो इसके शुरुआती कीमत 4 + 64 वाले की किमत ऑफलाइन और अनलाइन दोनों जगह पे 8599 रुपये टी की गई इसके दूसरे वेरियंट 6 + 128 की प्राइस 11700 रुपये देखने को मिलेगी और सबसे टॉप वाले 8 + 128 की धनराशि 12000 रुपये अभी अगर Realme Narzo N53 Flipkart से खरीदे तो इतने में पड़ेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top