REALME c53 5g स्मार्टफोन – भारतीय मार्केटों में आज की तारीख में बहोत एसी कम्पनीय है जो लो बजट में फोन्स लॉन्च करते है और वीवो, ऑपपो, रेड़मी एसी कमनीय है जो ऑरेडी अपना नाम बना चुकी है एसे मे Realme ने अपना नया स्मार्टफोन धमाकेदार फीचर्स के साथ 10,000 रुपये से भी कम में लेके आए है ताकि हर गरीब घर का व्यक्ति भी इसे खरीद कर आधुनिक जीवन जी सके।
रियलमी c53 5g smartphone Highlights
Smartphone | REALME C53 5G Smartphone |
Storage | 4 GB RAM + 128 GB Storage 6 GB RAM + 64 GB Storage 6 GB RAM + 128 GB Storage |
Processor | POWERFULL UNISOC TIGER OCTACORE |
Battery | 5000 MAh |
Rear Camera | 108 MP + 8 MP |
Front Camera | 8 MP |
Display | 6.74 inches IPS LCD FHD+ Display |
OS System | Android 13 v |
realme c53 5g smartphone full specifications
रियलमी C 53 स्मार्टफोन में smartest powerfull प्रोसेसर UNISOC इनबिलट किया है जिसमे लाइट सेन्सर, प्राक्सिमिटी सेन्सर, Gyro Sensor, Acceleration sensor, Magnetic induction सेन्सर WIFI 5 और Bluetoooth 5.0 सपोर्ट मिलेगा।
camera setup
Realme के इस स्मार्टफोन में बैक साइड पर 108 मेगापिक्सेलस AI मैन कैमरा वाइड ऐंगल ISO सेन्सर के साथ दिया है, सेकन्डेरी कैमरा 8 मेगापिक्सेसल अल्ट्रा वाइड ऐंगल के साथ CMOS सेन्सर मिलता है, night mode, Bokeh Effect Control, Ai Scene Recognition, 3 X sensor zooming जेसे कैमरा फीचर्स मिलते है और शानदार sharpness clarity वाला 9000 X 12000 पीक्सेल्स इमेज रेसोल्यूशन मिलता है।
सेल्फ़ी या फ्रन्ट कैमरा 8 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल स्क्रीन फ्लैश फीचर के साथ है 10 X डिजिटल ज़ूम, HDR मोड, कॉन्टीनऔस शूटिंग जेसे faadu फीचर्स मिलते है।
Display Quality
6.74 इंचेस IPS LCD स्क्रीन bezel-less डिस्प्ले पंच होल के वाली डिस्प्ले है जिसमे 90.3 % का स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ + 560 निट्स की शानदार पीक ब्राइट्निस देखने को मिलती है यह एक एसी स्क्रीन है जो 16.7 मिलियन स्क्रीन कोलोरस प्रडूस कर सकती है इस स्क्रीन को 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया है 390 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी जो की best in Class gaming massive smooth experience प्रवाइड करती है।
Processor
Realme कॉम्पनी ने इस मोबाईल में तगड़ा स्मूद परफॉरमेंस वाला लैटस्ट टेक पर आधारित UNISOC T612 Octa Core प्रोसेसर प्रदान किया है जिसमे ग्राफिक्स के लिए ADreno mali g57 का इस्तेमाल हुआ है चिपसेट 12 NM का फिट किया जाता है यह पूरा सिस्टम Realme UI बेस्ड Android 13 वर्ज़न पर निर्भर है जिस से की गेमर्स लोग आसानी से गेमिंग का मज़ा ले पाएंगे।
AnTuTu Score
किसी भी मोबाईल फोन का परफॉरमेंस उसके powerhouse यानि प्रोसेसर + स्टॉरिज +रेम पर depend रहता है और इस हिसाब से इसका परफॉरमेंस स्कोर मिलता है 86,186 CPU Score, 28576 GPU SCORE और ओवरॉल परफॉरमेंस जाने तो realme c53 AnTuTu Score 240751 – 250983 के बीच मिल्ट है जोकी नॉर्मल गेमिंग क लिए बेहतर है।
Storage
स्पेस के लिए कॉम्पनी ने भाईसाहब 2 TB Expandable मेमोरी दी है मतलब के 1024 Gb + 1024 Gb तक आप इसके स्पेस को MICROSD का यूस कर बढ़ सकते है बेस मोडेल 4 GB RAM + 128 GB internal Storage, 6 GB RAM + 64 GB इन्टर्नल स्टॉरिज, टॉप मोडेल 6 GB RAM + 128 GB Internal Storage जेसे दो वेरियंटस मिलते है इसमे स्टॉरिज टाइप EMMC 5.1 है रेम LPDDR4X की मिलती है।
battery Capacity
यूजर एक्सपेरैंस को बेहतर बनाने और लंबे समय तक यूसिज के लिए लंबी लाइफस्पैन वाली लिथियम आइआन पॉलीमर नॉन रमोवबल massive बड़ी सी battery 5000 mAh की कपैसिटी की दी है जिसके USB TYPE C केबल + Quick charging सपोर्ट फास्ट चार्जर 18 वाट का है।
back covers
किसी भी स्मार्टफोनए के बैक कवर्स के लिए आप coverskart या casekaro या flipkart जेसी साइट्स पर जाके सर्च कर सकते है पर आप सस्ते कवर जो की मात्र 100 रुपये से मिलते है लेना चाहते है तो एक बार moonlabs साइट पे जाके Realme c53 back covers खरीद सकते है।
realme c53 5g price in india
Realme ने इस स्मार्टफोन में shiny Champion Design दिया है 7.9 mm ultraa slim बनाया है साथ ही दो कलर चॉइसेस champion Gold एण्ड Champion Black दिए है।
इस मोबाईल के प्राइस की बात करें तो इसके शुरुआती मोडेल 4 GB रेम + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज की कीमत मात्र 8,999 रुपये है 6 Gb Storage + 64 GB इन्टर्नल स्टॉरिज की प्राइस 9,999 रुपये है जबकि टॉप मोडेल 6 GB Storage + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज का रेट 10,999 रुपये रखा गया है।
SBI बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक क्रेडिट् कार्ड्स पर 1000 से 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है ऑफफर्स केवल तक है दोस्तों इतने सस्ते में आजकल एसे फोनस कहा मिलते है अगर आप भी अपनी छोटी बहन या माता जी के लिए नॉर्मल युस के लिए लेना चाहते है तो यह स्मार्टफोन सबसे अच्छा ऑप्शन है।