realme 12 pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ बवाल मचाने लाजवाब प्रोसेसर और मोहक डिजाइन के साथ

realme 12 pro smartphone : हैलो फ्रेंड्स आज बात करने वाले Realme के गुड लूकिंग धांशु परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन की जो दिखने में तो शानदार है ही पर जिसके गुण या स्पेसिफिकेशन्स भी दमदार है इस फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो यह स्मार्टफोन 29 january 2024 को लॉन्च हुआ था काफी अच्छा तहलका मचा रहा है मार्केटस में।

इस फोन का जानदार चार्जिंग सपोर्ट वाला 67W SuperVOOC चार्जर इसे चंद मिनटो में फूल चार्ज कर सकता है ProXDR viewing एक्सपेरैंस के साथ DSLR जेसे highly डिमांड वाले फीचर्स की खूबसूरती मिलती है, 90.68% का स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ बेज़ेल लेस सुंदर डिस्प्ले स्क्रीन FHD+ रेसोल्यूशन के साथ अति है।

realme 12 pro स्पेसिफिकेशन्स

Realme 12 pro का luxury watch डिजाइन काफी प्रीमियम दिया है इसकी लंबाई 161.47mm चोड़ाई 74.02 mm और मोटाई 8.75 mm है जबकि फोन एकदम हल्का स 190 ग्राम्स का है।

5G + 4G दोनों की कानेक्टिविटी के साथ लाइट सेन्सर, प्राक्सिमिटी सेन्सर, Accelerometer, कम्पस, Gyroscope जेसे सेन्सर इनबिलट है। परफॉरमेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए 3D VC Cooling सिस्टम जो हर समय ऑन रहता है ताकि नो लेग न कर पाए फोन और मदरबोर्ड ठंड बना रहे।

realme 12 pro कैमरा क्वालिटी

रियलमी कॉम्पनी ने इसमे लाजवाब DSLR केमेरे के हाइ टेक फीचर्स वाले 3 कमेरे दिए है जिसमे मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल Sony IMX 709 सेन्सर वाला + सेकन्डेरी कैमरा 32 मेगापिक्सेलस Telephoto camera Sony IMX882 OIS सपोर्ट के साथ + 8 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल 16mm जेसे 3 लाजवाब केमेरे 4096 X 3072 रेसोल्यूशन + 3264 X 2448 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन मिलता है।

फोटो में ऑटो ज़ूम, HDR, Super Nightscape, AI beauty, starry mode प्रो जेसे फोटोग्राफी functions 8K विडिओ रिकॉर्डिंग के साथ आते है।

realme 12 pro डिस्प्ले क्लेरिटी

रियलमी 12 प्रो में 2412 X 1080 फुली hd+ डिस्प्ले जो 1.07 बिलियन कलर्स डेप्थ देती है बड़ी सी 6.78 इंचेस लार्जर 3D Curved डिस्प्ले जो मस्त आई कम्फर्ट वाला viewing एक्सपेरेंस देती है इसको TUV REheinland Strobe free certification भी प्राप्त है जो आई पर्टेक्शन के लिए 2160 Hz PWM डिमिंग, 950 निट्स पीक ब्राइट्निस देता है।

120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का जानदार सपोर्ट + 394 Ppi पीक्सेल्स डेंसीटी bezel-less डिस्प्ले punch होल के साथ दिल खुश कर दे एसी अल्ट्रा क्लेयर डिस्प्ले है।

realme 12 pro परफॉरमेंस

realme 12 pro

रियलमी कॉम्पनी ने इसमे नया बवाल परफॉरमेंस वाला 5G प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 सिस्टम दिया है जो देगा मक्खन के माफिक तगड़ा टॉप परफॉरमेंस adreno 710 GPU के साथ 4 NM हाइ efficiency प्रोसेस वाला पाउअर्फल चिपसेट 3D कूलिंग सिस्टम जो कितना भी continuous यूस करें सिस्टम को ठंडा बनाए रखता है।

realme 12 pro antutu score

बेंचमार्क परफॉरमेंस स्कोर की बात करें तो इसमे 96569 GPU स्कोर + 200444 CPU स्कोर मिलकर ओवरॉल AnTuTu score 594028 का मिलता है जो ठीक ठाक परफॉरमेंस सेट है गेमिंग के लिए लेने का सोचना भी मत।

realme 12 pro बैटरी कपैसिटी + स्टॉरिज

Realme कंपनी ने इसमे मैसिव बैटरी पूरी 5000 mAh की डाली है जो 40 मिनट में पूरे का पूरा फोन चार्ज कर देगी साथ में मिलता है अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग वाला 67W SuperVOOC चार्जर जो USB TYPE C केबल पोर्ट के साथ आती है बैटरी नॉन रिमोवबल लिथियम पॉलीमर रहेगी।

स्टॉरिज सपक की बात करें तो इसमे स्मूद परफॉरमेंस के लिए 256 GB स्टॉरिज तक का ROM दिया है जिसमे आपको 3 वेरियंटस 8 GB रेम + 128 GB ROM, 8 GB रेम + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज, 12 GB रेम + 256 GB स्टॉरिज जेसे मोडेलस मिलते है, 2 TB तक expandable मेमोरी मिलता है जिसका उपयोग MICROSD डाल कर किया जा सकता है।

realme 12 pro प्राइस इन इंडिया

स्क्रीन पर्टेक्शन के लिए IP65 वाटर एण्ड dust resistance मिलता है साथ ही सॉन्ग लवर्स के लिए सुंदर म्यूजिक देने के लिए DOLBY ATMOS Hi-RES औडियो speakers दिए हुए है, प्रीमयम कलरस submarine blue, Navigator beige जेसे कलर चॉइसेस दिए है फ्रेंड्स।

इस स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो इसके 8 + 128 GB की कीमत केवल 25,999 रुपये रखी है, 8 +256 GB की कीमत 26,999 रुपये कर दी गई है जबकि टॉप मोडेल 12 + 256 GB की प्राइस फ्लिपकार्ट पर पूरे 26% discount सेल के साथ मात्र 24,999 रुपये हो गई है।

अगर आपके पास HDFC, ICICI, या SBI के क्रेडिट कार्ड्स है तो इसमे और 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा दोस्तों आप चाहे तो केवल 2334 प्रतिमाह NO COST EMI पर खरीद सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top