poco m6 pro 5g awesome अल्ट्रा clear 6.79 स्क्रीन और BOKEH मोड केमेरा के साथ खरीदे सिर्फ 9 हजार से भी कम कीमत पर

poco m6 pro 5g हैलो दोस्तों हर कोई चाहता है की उनके हाथ में धांशु मोबाईल हो जिस से की उनका रोला जमे रोला लोग देखते ही पूछने लगे की कहाँ से लिए पर इसे फोन की कीमत काफी औकात से बाहर होती है दोस्तों पर आज में आपके लिए एक सस्ता पर गजब प्रीमियम लुक वाला मोबाईल लाया हूँ जो की flagship फीचर्स के साथ बहोत ही कम समय में मार्केट में तहलका मचा दिया था तो चलिए इसके डिटेल्स जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

poco m6 pro 5g specifications

poco m6 pro 5g price केवल 10000 रुपये से भी कम रखी गई जिसमे आपको 6.79 इंचेस larger ips LCD स्क्रीन जो की 2460 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन देती है इसमे 550 निट्स पीक ब्राइट्निस और corning gorilla glass का protection दिया है जो हर तरह से screen की रक्षा करता है।

IP53 वाटरप्रूफिंग के साथ वही हर मोबाईल में मिलने वाली 5000 mah बैटरी और सतह में फास्ट चार्जिंग करने वाला 18 watt चार्जर usb type c के साथ मिलएगे।

बेहतरीन केमेरा क्वालिटी के साथ जोरदार triple कैमरा सेटअप जिसमे future टेक्नॉलजी फीचर्स का प्रयोग किया गया है 64 megapixels का मैन कैमरा Ois सपोर्ट मिलेगा वाइड ऐंगल सेन्सर autofocus और led फ्लैश attached आएगा।

दूसरा केमेरा 8 मेगापिक्सेलस का धमाकेदार अल्ट्रा वाइड ऐंगल 10 X डिजिटल जूमीनग 4K विडिओ रिकॉर्डिंग वाला और poco m6 pro में तीसरा केमेरा 2 मेगापिक्सेलस macros लेंस वाला जो की बारीक से बारीक डिटेल्स देता है और फ्रन्ट केमेरा night mode, cinematic Experience वाला 16 मेगापिक्सेलस दिया गया है।

poco m6 pro 5g AnTuTu score देखा जाए तो इसमे ग्राफिक्स स्कोर 49703 का मिलता है जबकि कम्प्यूटिंग स्कोर 152424 का पाया जाता है ऊपर से मेमोरी स्कोर 116553 का देखने को मिलता है और ओवरॉल बेंचमार्क सकोर 430900 बनता है जो की नॉर्मल डे to डे multitasking दे सकती है।

poco m6 pro 5g price
poco m6 pro price

gamers और मूवी लवर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेस देने के लिए 1 TB extra मेमोरी स्पेस दिया है जिसका उपयोग microsd डालकर किया जा सकता है इसके अलावा इसमे UFS 2.2 तरह स्टॉरिज है जिसमे की आप को LPDDR4X की गजब फास्ट परफॉरमेंस देने वाली रेम मिलेगी।

xiaomi कॉम्पनी ने इस मोबाइल में दो वेरियंटस दिए है जिसमे 8 GB रेम + 256 GB rom और दूसरा टॉप मोडेल 4 GB + 128 GB rom और 6 GB + 128 GB Rom वाला निकाले गए है जिसमे दो कलर चॉइसेस दी गई है फॉरेस्ट ग्रीन और ब्लैक।

फास्ट पेरफॉर्मीनग मल्टीटैस्किंग के लिए qualcomm का snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर 2.2 Ghz octa core क्लाक स्पीड के साथ इनबिलट है जो स्मूद user Experience दे सकता है.

poco m6 pro 5g launch date in india

रिलीज डेट की बात करे दोस्तों तो यह मोबाईल 7 महीने पहले 22 दिसम्बर 2023 को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया गया था और online ईकॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध कराया गया था, अगर आप ने यह फोन कही से खरीद लिया है और बैक cover लेना चाहते है तो casekaro साइट से poco m6 pro 5g cover काफी सस्ते में ले सकते है।

poco m6 pro 5g price in india

poco m6 pro 5g price
poco m6 pro price

xiaomi ने इसकी कीमत काफी बढ़िया रखी है जिस से की वह लोग जो महेंगे flagship मोबाईल ले नहीं पाते वह भी इसे आसानी से खरीद सके तो इसके शुरुआती वेरियंट 4 GB 128 GB rom की प्राइस 9999 रुपये मात्र रखी गई थी।

इसके दूसरे मोडेल poco m6 pro 5g 6gb 128gb की कीमत 11000 रुपये फिक्स की गई थी और टॉप मोडेल poco m6 pro 5g 8 256 की वैल्यू 14999 रुपये भारतीय बज़ारों में और official site पर मिलेगी।

दोस्तों हर भारतीय चाहता है उसको discount मिले तो अगर आप भी इसे सस्ते में खरीदन चाहते है तो Poco M6 Pro 5G Flipkart पर 1500 से 2000 रुपये के छूट से मिल रहा है पर इसके लिए आपके पास HDFC या AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड्स होना अतिआवश्यक है।

NOTE : All Image Credit Goes To POCO

Spread the love

Leave a Comment