12Gb रेम के साथ 5000Mah बैटरी वाला एकदम सस्ता स्मार्टफोन जानिए oppo a78 5g price in india

oppo a78 5g price in India, Oppo के स्मार्टफोनस भारतीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसकी खासियत है इसके एडवांस्ड केमेरास और फिलटर्स अगर आप से गौर से देखोगे तो ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोगों के पास आपको Vivo या Oppo Smartphones मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कम बजट के साथ इन स्मार्टफोन का डिजाइन लुक भी काफी यूनीक और खूबसूरत होता है तो चलिए जानते OPPO A78 5G के specifications, Features और Review के साथ चल रहे Discount Sale के बारें में।

oppo a78 5g highlights

SmartphoneOPPO A78 5G Smartphone
Storage 4 GB RAM + 128 GB Storage
8 GB RAM + 128 GB storage
ProcessorMediaTek Dimensity 700 MT6833
Battery5000 MAh
Rear Camera50 MP+ 8 MP + AI Lens
Front Camera8 Mp
Display6.56 inches IPS LCD Display
OS SystemAndroid 13 v

oppo a78 5g full Specifications

oppo a78 5g price
oppo a78 5g price in india

Oppo कॉम्पनी ने इसके युसर को स्मूद एक्सपेरैंस देने की लिए Mediatek Dimensity 700 5g प्रोसेसर दिया है साथ ही एडवांस्ड सेन्सर Ambient Light sensor, Proximity sensor, Geomagnetic Sensor, Accelerometer, Gravity Sensor, Pedometer जेसे आधुनिक सेन्सर डाले गए है, इसमे आपको 5G और 4G दोनों कार्ड स्लॉटस मिलते है और 5000 MAh की बड़ी सी जानदार बैटरी जो की पूरे दिन entertainment का मज्जा देगी।

camera Setup

हाई रेसोल्यूशन क्रिस्टल क्लेयर 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमरा LED Flash के साथ मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सेलस डेप्थ कैमरा AI Portrait Retouching के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है।

Time lapsing, HDR Mode, Continous Shooting, 10X Digital zoom, ISo Control जेसे कैमरा फीचर्स जो की आधुनिक तकनीक वाले है Extra HD 1080 X 1920 इमेज रेसोल्यूशन 4K विडिओ रिकॉर्डिंग के साथ मिलते है, फ्रन्ट कैमरा की बात करें तो इसमे 8 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन सेल्फ़ी क्लिक कर सकता है।

Display Quality

ऑपपो ने इस स्मार्टफोन मे 6.56 inches IPS LCD Display दी है, यह 269 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी और 600 निट्स की पीक ब्राइट्निस सपोर्ट पर वर्क करता है कलर डेप्थ की बात करून तो 16.7 मिलियन कोलोरस प्रडूस करने की क्षमता रखती है, ऊपर की तरफ पंच होल के साथ PANDA Glass का डिस्प्ले protection दिया गया है।

1612 X 720 HDR+ रेसोल्यूशन मिलता है और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट पर वर्क करती है।

Processor

oppo a78 5g price
oppo a78 5g price in india

ऑपपो उसेर्स को ध्यान में रखते हुए कॉम्पनी ने इसमे तगड़ा MediaTek Dimensity 700 MT6833 Powerful processor दिया है जो ColorOS 13 कस्टम UI दिया है Android 13 V ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा, Adreno mali G57 का GPU और 2.2 Ghz OctaCore cpu दिया है।

Storage

इस में आपको दो वरियंट मिलते है जिसमे बेस मोडेल 4 GB RAM + 128 GB Storage के साथ और टॉप मोडेल 8 GB RAM + 128 GB storage, 8 Gb Ram वाले मोडेल में 8 Gb Ram और बढ़ा सकते है।

Battery Backup

5000 MAh दमदार बैटरी सुपर पावर सैविंग मोड वाली लिथियम नॉन रिमोवबल दी है जो की केवल एक बार फूल चार्ज करने पर 22 घंटे का continous calling और 16 घंटे का विडिओ स्ट्रीमिंग दे सकता है अनलाइन गेमिंग भी 7 घंटे तक कर सकते है।

एसा में नहीं कह रहा कॉम्पनी खुद कह रही है दोस्तों, साथ में मिलता है फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 33 Watt SUPERVOOC charger जो 67 मिनट्स में फूल चार्ज कर सकता है।

AnTuTu Score

अंतुतु स्कोर की बात करें तो इसमे 98,590 CPU स्कोर, 82,293 GPU स्कोर और 77,067 Memory score और ओवरॉल परफॉरमेंस Oppo a78 5g Antutu Score 342826 मिल जाता है वेसे गेमर्स के लिए यह फोन नहीं है क्रिपिया दूसरा देख ले।

Back covers

देखो अगर आपको सस्ता बैक कवर्स चाहिए तो मात्र 99 रुपये से ZAPVI साइट पर मिल जाएगा या फिर meesho, Flipkart, Amazon काही पे भी पर अगर आपको यूनीक प्रीमियम महंगे कवर्स चाहिए तो Bewakoof या Casekaro साइट oppo a78 5g back covers से खरीद सकते हो।

oppo a78 5g Launch Date in india

ऑपपो ने यह धांशु स्मार्टफोन करीबन 1.5 साल पहले exact बताऊ तो 16 जनवरी 2023 को लॉन्च कर दिया था पर आज भी इसे लोग खरीदना चाहते है डिमांड में है एस भी कह सकते है।

oppo a78 5g price in india with discount + offers

Oppo ने इस मोडेल में 3 कलर options दिए है जो की Glowing Black, Glowing purple, Glowing Blue है अगर दोस्तों आप इसे खरीदना चाहते है तो बात दूँ बेस मोडेल 4 GB RAM + 128 GB Storage की कीमत 13,999 रुपये रखी गई थी जबकि टॉप मोडेल 8 GB RAM + 128 GB storage की कीमत 17,999 रुपये है।

Discount की बात की जाए तो इसमे अभी Flipkart सेल के कारण 18% डिस्काउंट मिल रहा है अगर आपके पास axis bank credit card है तो 900 रुपये का ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है बाकी आप इसे मात्र 882 रुपये के EMI से भी खरीद सकते हो दोस्तों।

यह भी पढिए :

Spread the love

Leave a Comment