nokia 105 plus classic phone एक एसा मोबाईल है जो काफी आसान ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बनाया गया है यह मोबाईल हमारे घर के एसे सदस्यों के लिए ले सकते है जिनको टेक्नॉलजी में या सोशल मीडिया जैसी चीजों में रस न हो यह फोन आप अपने बाप दादा या फिर घर के लिए ले सकते है इसकी कीमत काफी कम होने से इसे कोई भी आसानी से ले सकता है।
specifications and features
nokia 105 classic मोबाईल में दो मोडेल निकाले गए है नोकिया 105 single sim और nokia 105 डूल सिम यह काफी सिम्पल सादगी वाला मोबाईल है दोस्तों इसमे 25% ज्यादा चलने वाली बैटरी दी गई है जो 22 दिन के स्टैन्डबाइ देती है और आप अपनी पार्टनर से 12 घंटे तक बात चित कर सकेगे इसमे 1000 mah की removable बैटरी मिलती है।
nokia 105 plus classic upi phone में तीन कलर वेरियंट देखने को मिलते है जिसमे charcoal, Cyan,और red terracotta शामिल है नोकिया ने इसका डिस्प्ले TFT तरह का 1.77 इंचेस का शानदार 116 ppi पीक्सेल्स डेंसीटी और 17.15% के स्क्रीन टू बॉडी रैशीओ और LCD पैनल वाली यह डिस्प्ले 65K तरह की कलर डेप्थ के साथ आती है जो 120 X 160 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन के साथ देखने को मिलेगा।
नोकिया में नेटवर्क bands 900/1800 का मिनी सिम के साथ दिया है यह मोबाईल polycarbonate नैनो टेक्स्चर मटेरियल से बना है इसमे IP52 रेटेड वाटरप्रूफिंग टेक्नॉलजी देखने को मिलता है FM RADIO वाइर्ड + वायरलेस MICROUSB 1.1 यह पूरा मोबाईल काफी सिम्पल यूसर एक्सपेरैंस देने वाले S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इस मोबाईल में आप करीबन 2000 से 3000 तक के फोन नम्बर सेव कर सकते है और 500 तक sms मेसेजेस स्टोर कर सकते है नोकिया 105 क्लैसिक फोन में मस्त काम आने वाली torch फ्लैशलाइट दी गई है इसका डिजाइन काफी handy है इसका लंबाई 115.07mm इसका मोटाई 49.4mm और चौड़ाई 14.45mm के साथ इसका बजन 78.7 ग्राम्स मिलेगा जो की हाथ में काफी हल्का और बेहतर अनुभव देगा।
nokia 105 plus classic phone price in india
प्राइस की और बढ़े तो जब 2023 में इसको लॉन्च किया गया था तब नोकिया ने इसका रेट 1500 रुपये रखा था आज के समय पर फ्लिपकार्ट पर यह nokia 105 plus classic phone सिर्फ 999 रूपए की प्राइस से खरीद सकते है बिना चार्जर के और चार्जर के साथ यह 1193 रुपये में ले सकेगे इसका नोकिया 105 मोडेल का dual sim price 1600 होती थी पर अब वह वेरियंट मिलना अभी फिलहाल बंद हो चुका है।