moto g24 में आपको दो खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलेगा जिसमे glacier ब्लू, और इंक ब्लू जेसे कलर शामिल किए गए यह मोबाईल आपको IP52 रैट वाटरप्रूफिंग स्प्लैश प्रूफिंग के साथ मिलता है इसमे dolby atmos के साथ wifi 5 और bluetooth 5.0 वर्ज़न देखने को मिलता है।
moto g24 5G full specifications
मोटो g24 के डिजाइन की बात करें तो इसकी लंबाई 163.49 mm मिलती है इसकी मोटाई आपको 74.53 mm और 8.989 mm गहराई के साथ 197 ग्राम्स बजन में है, इसमे दूसरे मोबाईल से अधिक और तगड़ी बैटरी बैकअप moto g24 power मिलेगा वह भी 6000 mah साथ में आएगा 30 वाट का turbocharger, 90 हर्ट्ज सपोर्ट वाली स्मूद सकरोलिंग के साथ डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगी।
camera setup
motorola G24 5G में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे कैमरा आपको AI enhanced दिए फए है और मैन जो कैमरा हो एकदम धांशु फोटोग्राफी वाला 50 मेगापिक्सलस वाइड ऐंगल वाला फेज डिटेक्शन autoफोकस है जबकि सेकन्डेरी कैमरा सिर्फ 2 मेगापिक्सेलस के साथ MACRO लेंस जिसमे LED फ्लैश अटैच्ट मिलेगी इसके अलावा 16 मेगापिक्सेलस का बेहतरीन सेल्फ़ी के लिए कैमरा फ्रन्ट साइड में देखने को मिलता है।
इनके फीचर्स के बाएं में बात करू तो इसमे आपको 4X डिजिटल जूमीनग के साथ ढेर सारे ai फिलटर्स और फंगक्शन कॉन्टीनऔस शूटिंग, HDR मोड, बढ़िय 4K विडिओ रिकॉर्डिंग 1920 X 1080 रेसोल्यूशन भी मौजूद कराया गया।
display type
मोटोरोला ने इस सस्ते पर टिकाऊ फोन में 6.56 इंचेस की लार्जर डिस्प्ले के साथ IPS LCD पैनल वाली स्क्रीन डिस्प्ले लगाई है जो की 269 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी के साथ और 537 निट्स पीक ब्राइट्निस देने वाली डिस्प्ले है इसमे आपको 1612 X 720 का शानदार डिस्प्ले रेसोल्यूशन मिल जाएगा इसके अलावा इसमे 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है।
performance of processor
moto G24 5G में आपको mediatek HElio G85 का प्रोसेसर इनबिलट किया गया जिसमे 12 nm की Octa core कम्प्यूटिंग चिपसेट 2 GHZ सीपीयू के साथ दी गई इसमे आपको Mali G52 का ग्राफिक्स भी दिया जाएगा, यह पूरा प्रोसेसर लैटस्ट टेक बेस्ड एंड्रॉयड 14 वर्ज़न पर निर्भर करेगा।
storage capacity
दोस्तों motorola G24 में आपको ram boost दिया गया जिसमे 8 GB रेम इक्स्पैन्चन मिलेगा मतलब 8 + 8 जिस से की बेहतरीन और स्मूद फास्ट परफॉरमेंस मिल सकेगा इसमे निर्माता ने आपको दो वेरियंट दिए है जिसमे 4 GB रेम या फिर 8 GB रेम के साथ आपको 128 GB इंटेरल स्पेस चॉइस मिलता है।
इसमे आपको UFS नहीं बल्कि EMMC 5.1 तरह का स्टॉरिज स्पेस वह भी 1 TB एक्स्ट्रा मेमोरी स्पेस के साथ इसमे आपको उपयोग करने के लिए 106 GB तक का स्पेस मिल सकेगा और रेम टाइप कहना तो भूल ही गया रेम इसमे LPDDR4X तरह की है।
battery & charger
मोटोरोला G24 में आपको कॉम्पनी द्वारा 6000 mah की मैसिव बैटरी बैकअप मिलता है जो की दूसरे मोबाईल में मिलने वाली lithium आइआन पोलीमेर नॉन रिमोवबल मिलेगी इसके साथ एकदम फटाक से चार्जिंग करने वाला turbo power चार्जर जो की 33 वाट का मात्र 33 मिनट में चार्ज कर सकेगा।
यह बैटरी इतनी शक्ति शाली है की मात्र एक बार चार्ज करने पे यह 9 घंटे अनलाइन विडिओ स्ट्रीमिंग, 7 घंटे अनलाइन गेमिंग, 24 घंटे कल स्टैन्ड बाई दे सकती है मतलब फूल एनर्टैन्मन्ट होगा दोस्तों।
moto g24 5G price in india
मोटोरोला ब्रांड ने इस फोन की कीमत कुछ इस प्रकार रखी है की सब कोई इसे खरीद सके और टेक्नॉलजी का लुप्त उठा सके इसके शुरुआती वेरियंट 4 GB + 128 GB वाले वेरियंट जो की आपको आसानी से ऑफलाइन मार्केट या ई कॉमर्स साइट पर 7999 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा और इसके टॉप वेरियंट 8 GB + 128 GB वेरियंट सिर्फ 8999 रुपये से खरीदा जा सकेगा।