Lava blaze curve 5g दोस्तों lava अपनी भारतीय कॉम्पनी है जो फिलहाल काफी अछे मुकाम पे है और बेहतरीन फोन्स लॉन्च कर रही है इस curve 5G मोडेल में आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 3D curved display HDR 10+ सपोर्ट वाली तगड़े बाहुबली परफॉरमेंस देने वाले MediaTek Dimensity 7050 ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा आप चाहे तो इसका दूसरा मोडेल lava storm 5G भी देख सकते है।
Lava blaze curve 5g smartphone specifications
lava blaze में आपको बेहतरीन 3D curved design वाली बेहद खूबसूरत स्क्रीन लगाई गई है जिसकी लमबाई 6.67 इंचेस aMOLED डिस्प्ले पैनल मिलती है इस बार आपको इन डिस्प्ले फिंगएरप्रीनट सेन्सर इनबिलट किया गया है 16.7 मिलियन डेप्थ colors और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला स्मूद एण्ड फ़ास्टर सकरोलिंग HDR 10+ के सपोर्ट के साथ दी गई है।
4K और 8K विडिओ रिकॉर्डिंग वाला कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और कई सारे कैमरा फीचर्स Time lapsing, UHD, Pro विडिओ मोड, HDR mode, nightscape और ब्यूटी ai फिलटर्स जेसे कई फीचर्स के साथ रियर साइड पर प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल अल्ट्र वाइड ऐंगल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेलस macro लेंस वाला ट्रिपल camera AI बेस्ड दिया गया है और फ्रन्ट में सेल्फ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेलस सेल्फ़ी कैमरा 2160 X 3840 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन के साथ है।
UFS 3.1 तरह का advanced स्टॉरिज टाइप दिया गया है अलग से किसी प्रकार का कोई expandable memory नहीं मिलेगा Lava blaze curve 5g मे जो बैटरी दी गई है 5000 mah की लॉंगगर लैस्टिंग बैटरी जो 22 घंटे तक चलेगी इसको पावर देने के लिए 33 वाट का फास्ट चार्जर साथ में आएगा जो की 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा।
lava blaze 2 5g price in india with discount offers
lava blaze के इस curve 5G मोबाईल में आपको 2 कलर वेरियंटस मिलएगे जिसमे 8 GB रेम + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज और 8 GB रेम + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज जेसे दो वेरियंट निकाले गए है।
प्राइस की बात करें तो इसके 8 + 128 GB वाले वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये देखने को मिलेगी जबकि इसके 256 GB वाले वेरियंट की प्राइस 19000 तक रखी गई है अगर आप इसे AMAZON से खरीदते है तो आपको 15% तक का डिस्काउंट मिल सकता है पर क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।