lava agni 2 5g मोबाईल एक लौती भारत की कॉम्पनी है जो मोबाईल टेक में तहलका मचा रही है इस मोडेल में 3 कलर शैड के साथ iron Glass, Heather glass, viridian glass चॉइसेस मिलते है, प्रीमियम AG मैट फिनिश वाला बेहद खूबसूरत curve डिजाइन ग्लास मटीरीअल बैक के साथ मिलेगा।
lava agni 2 5g mobile feature specifications
lava agni 2 5g फोन को तगड़े MediaTek dimensity7050 5G प्रोसेसर का पावर दिया गया है साथ में VC वअपौर कूलिंग चेंबर्स टेक्नॉलजी का प्रयोग हुआ है जो फोन के टेम्परचर को ठंडा बनाए रखेगा इसके अलावा चिप 2.6 GHZ की ऑक्टा कोर क्लाक स्पीड वाली इनबिलट की गई है दोस्तों।
lava agni 2 back cover लेने के लिए Zapvi साइट बेहतर रहेगी दोस्तों क्योंकि इसमे सिर्फ 99 रुपये से केसस खरीद सकते है लेकिन आपको महेंगे प्रीमियम कोवर्स खरीदने है तो Case Karo साइट से ले सकते है जिसमे आप Customized भी करवा सकेगे।
lava agni 2 5g में 6.78 इंचेस लार्जर AMOLED स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ दी गई है इसमे HDR 10+ विसयूल देखेने को मिलएगे और 950 निट्स का पीक ब्राइट्निस 388 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी मिल जाएगा इसमे 2400 X 1080 पीक्सेल्स डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD+ मिलेगा।
lava ने इसको super 50 मेगापिक्सेलस quad कैमरा सेटअप लगाया है 50 Mp मैन कैमरा + 8 Mp अल्ट्रा वाइड ऐंगल + 2 Mp मैक्रो लेंस वाला + 2 Mp डेप्थ कैमरा और फ्रन्ट साइड पर 16 मेगापिक्सेलस सेल्फ़ी कैमरा शामिल किया है।
lava agni 2 5g mobile price in india
lava agni 2 के इस 5G फोन की प्राइस इन इंडिया घट गई है दोस्तों और अभी सिर्फ इसका 8 GB + 256 GB वाला वेरियंट मोडेल अनलाइन amazon खरीद सकेगे जिसकी कीमत 16,999 रुपये है इस पर क्रेडिट कार्ड से लेने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, अभी नए ऑफर के मुताबिक मात्र 824 रुपये से EMI पर इसे खरीद सकते है।