Redmi का मार्केट तोड़ने वाला most Underrated Flagship लेवल IQOO NEO 6 5G स्मार्टफोन जानिए Offers

Iqoo neo 6 5G smartphone – हैलो दोस्तों आशा करता हु की आप स्वस्थ होंगे आज का आर्टिकल Iqoo कॉम्पनी के मोस्ट underrated smartphone के बारें में होने वाला है जिसकी डिमांड आज भी बहोत ज्यादा है और लोग काफी इंतज़ार करे रहे है इसके upgrade वाले वर्ज़न का, इस स्मार्टफोन में बढ़िया कैमरा 64 megapixels HDR 10+ सपोर्ट OIS कंट्रोल के साथ मिलता है।

5G + 4G कानेक्टिविटी के साथ WIFI 6 वर्ज़न और Bluetooth 5.2 version सपोर्ट मिलता है साथ ही इक्स्पेन्सिव सेंसोर्स प्राक्सिमिटी, Ambient light फीचर, Gyroscope और in display fingerprint सेंसोर्स मिलते है, जो परफॉरमेंस में चार चाँद लगा देते है।

iQOO neo 6 5g smartphone specifications

iQOO neo 6 5g smartphone Cameras

iqoo कॉम्पनी ने इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल प्राइमेरी कैमरा ISO` सपोर्ट वाला, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल सुपर नाइट मोड और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेलस macros लेंस जेसे बेहतरीन cinematic फोटोग्राफी फीचर्स वाले 3 कैमरा दिए है, इसमे autofocus बैक साइड में LED FLash भी मिलती है।

फ्रन्ट साइड पर 16 मेगापिक्सेलस का शानदार वाइड ऐंगल कैमरा HDR 10 + विडिओ रिकॉर्डिंग 4K के साथ 10X digital zoom मतलब दस गुना तक जूमीनग कर सकते है दोस्तों, ISO control सपोर्ट के साथ 7000 X 9000 रेसोल्यूशन मिल जाता है।

iQOO neo 6 5g smartphone screen quality

samsung E4 AMOLED 6.62 इंचेस शानदार अल्ट्रा क्लेयर डिस्प्ले दी गई है जो 2400 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन वाली Fully HD+ पंच होल स्क्रीन है जिसमे 398 ppi पीक्सेल्स डेंसीटी और 1300 निट्स का पीक ब्राइट्निस मिल जाता है जो कड़ी धूप में भी अच्छा व्यूईंग एक्सपेरैंस देती है।

HDR 10 + certified आई करे कम्फर्ट सर्टिफिकेट वाली है और इसमे 85.2 % का स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ जो की शानदार crystal clear viewing एक्सपेरैंस देता है।

iQOO neo 6 5g smartphone performance processor

iqoo neo 6 5G price in india
iqoo neo 6 price in india

vivo की ब्रांड iqoo में परफॉरमेंस को जानदार बनाए रखने के लिए कॉम्पनी ने इसमे तगड़ा powerful powerhouse प्रोसेसर Qualcomm snapdragon 870 5G दिया है, इसमे ADRENO 650 ग्राफिक्स 7 NM computing चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जो 3.2 Ghz Octa कोर पर वर्क करता है गेमर्स को इसमे बिना लेग किए गेमिंग एक्सपेरैंस मिलेगा।

आधुनिकता का प्रयोग होने के कारण इसमे 110% CPU & GPU परफॉरमेंस बढ़ गया है यह पूरा प्रोसेसर FUNTOUCH 12 OS पर वर्क करेगा जो android upgradable वर्ज़न पर बेस्ड है,

इसमे बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो CPU स्कोर 195739, GPU score 245038 एण्ड ओवरॉल परफॉरमेंस iQOO neo 6 5g smartphone antutu score 745060 मिल जाता है जो की दमदार गेमिंग और यूसर एक्सपरेन्स देता है।

iQOO neo 6 5g smartphone RAM + ROM

iqoo के इस स्मार्टफोन में आपको 8 GB RAM और 12 GB RAM देखने को मिलती है जो की लैटस्ट हाइ टेक रेम टाइप LPDDR5X टाइप है फास्ट परफॉरमेंस देती है इन्टर्नल स्पेस आपको दो वेरियंट मोडेल मिलते है जिसमे 8 + 128 GB ROM और 12 + 256 GB ROM जेसे दो धांशु स्टॉरिज मोडेलस मिल जाते है।

1 TB EXpandable memory स्पेस मिल जाता है जिसमे आप MICROSD का उपयोग कर सकते है दोस्तों।

iQOO neo 6 5g smartphone battery capacity

भाइयों 80 वाट के जबरदस्त फास्ट फ्लैश` चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है जो केवल 24 मिनट में 100 % चार्ज कर सकता है वाह मजे ही मजे है चार्जर में USB Type C पोर्ट मिलता है quick charging कपैसिटी रखता है मतलब 8 घंटे तक यूट्यूब स्ट्रीमिंग 7 घंटे तक अनलाइन गेमिंग continuously कर पाओगे।

इस स्मार्टफोन के कोवर्स के लिए आपको एक बार BEWAKOOF साइट चेक करनी चाहिए यह बेहतरीन कवर्स बनाता है दोस्तों या फिर amazon पर जाके iQOO neo 6 5g smartphone back covers सर्च करके खरीद सकते है मात्र 100 रुपये में।

iQOO neo 6 5g smartphone price in india

Iqoo के इस 5G smartphone में 3 कलर वेरियंटस मिल्ट है Dark Nova, Cyber Rage, Maverick Orange जेसे 3 कलर देखने को मिलते है कॉम्पनी ने परफॉरमेंस में कोई कमी न रखने क लिए इसमे Cascade Cooling System दिया है जो की continuous यूसिज पर भी सिस्टम को ठंडा बनाए रखता है।

प्राइस की बात करें तो दोस्तों यह स्मार्टफोन दो साल पहले लॉन्च किया गया था और इसके बेस मोडेल 8 GB रेम + 128 Gb Rom की कीमत 34,999 रुपये रखी गई थी और इसके ऊंचे वेरियंट 12 GB रेम + 256 GB ROM वाले की कीमत 39,999 रुपये थी पर दोस्तों इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने के कारण कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर फिर से नए upgrade के साथ वापिस लॉन्च करने वाली है इसी साल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top