Honor x9b 5g review पे बात करेंगे दोस्तों यह फोन दमदार फीचर्स के साथ भी काफी बजट वाला टिफ़ायती मोबाईल डिवाइस है यह ब्रांड भी Vivo, Oppo की तरह अपना दबदबा भारत की मार्केटों में बनाने का प्रयाश कर रहे है, इसका डिजाइन काफी premium लूकिंग है जिसमे Vegan leather बॉडी कवर डिजाइन मिलता है चलिए Honor X9b 5G details जानते है बारीकी से।
honor x9b 5g specifications
इस मोबाईल डिवाइस में 5G + 4G दोनों कानेक्टिविटी के साथ WIFI 5 GHZ और Bluetooth 5.1 वर्ज़न NFC सपोर्ट के साथ आता है, Honor ने लैटस्ट Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ बढ़िया 6.78 इंचेस अमोलेड स्क्रीन दी है।
कई बेहतरीन प्रीमियम सेन्सर जेसे Gravity सेन्सर, Ambient लाइट सेन्सर, Gyroscope, प्राक्सिमिटी सेन्सर जेसे आधुनिक सेन्सर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही dust और water resistance IP53 का मिल जाता है।
Camera Features:
Honor के इस मोबाईल डिवाइस में केमेरा फीचर्स की बात करू तो इसमे triple MATRIX AI Vision केमेरा सेटअप किया गया है जिसमे main camera 108 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल ultra clear sensitive + secondary कैमरा 5 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल + 2 मेगापिक्सेलस MACROS लेंस वाला मौजूद है।
आगे 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल Autofocus और 2D फैस डिटेक्शन जो 8X तक डिजिटल ज़ूम कर सकता है, Honor X9b 5G स्मार्टफोन में 12000 X 9000 इमेज रेसोल्यूशन ISO सपोर्ट के साथ आता है।
Screen Display:
Honor के इस 5G मोबाईल डिवाइस में 6.78 इंचेस की large 3D curved डिस्प्ले लगाई गई है जो शानदार super clear and bright विविड डिस्प्ले स्क्रीन है और 1.07 Color डेप्थ मिलेगा।
Honor के इस 5G मोबाईल में AMOLED तरह की स्क्रीन दी है जो 1200 निट्स की दमदार पीक ब्राइट्निस वाली bezel less curved डिस्प्ले जिसमे 429 Ppi पीक्सेल्स डेंसीटी के साथ सुंदर 2652 X 1200 पीक्सेल्स resolution जो 120 हर्ट्ज के जानदार रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है।
Processor Performance:
इस मोबाईल में परफॉरमेंस देखा जाए तो पूरा सिस्टम best operating system MagicOS 7.2 पे वर्क करेगा स्मूद मक्खन जैसा यूसर experience के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 HONOR X9b processor दिया है जो Adreno A710 GPU और OCta Core के साथ मौजूद है।
हेवी गेमिंग और विडिओ एडिटिंग परफॉरमेंस देखा जाए तो 170,120 CPU + 47,591 GPU + 146,751 Memory के साथ overall परफॉरमेंस Honor x9b AnTuTu score 494241 का टोटल निकल के आता है।
Storage Space:
HONOR X9b 5G में स्पेस या ROM की बात करें तो LPDDR4X टाइप की 8 GB रेम या 12 GB रेम वेरियंटस ऑप्शन मिलेगा जिसमे इन्टर्नल स्पेस या ROM 256 GB का दिया जाएगा, एक बात बात दूँ इसमे आपको किसी भी प्रकार की Extra memory नहीं दी जाएगी।
8 GB रेम extension इसमे दिया जा रहा है मतलब 16 GB + 256 GB ROM का लार्ज स्पेस फास्ट परफॉरमेंस के साथ मिलेगा, इन मोडेलस में आपको 4 color चॉइसेस sunrise orange, Midnight Black, Emerald Green और titanium silver जेसे खूबसूरत चॉइसेस मिलएगे।
Battery Backup:
बैटरी बैकअप देखे तो इसमे आपको जानदार long lifespan वाली 5800 mAh durable battery जो एक बार charge करने पर 3 दिन का standby calling 12 घंटे का continuous online गेमिंग + 19 घंटे का अनलाइन विडिओ स्ट्रीमिंग देती है।
Honor X9b 5G में नॉन removable lithium polymer बैटरी 35 वाट के फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है USB type C केबल पोर्ट भी मिलता है।
honor x9b 5g price in india
इस मोबाईल डिवाइस के कीमत की बात करे तो इसके 8 GB रेम + 256 GB इन्टर्नल स्पेस वाले मोडेल की किमत भारतीय बाजारों में 21,999 रुपये रखी गई है Honor x9b flipkart पर इसकी कीमत पर 26% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
Honor X9b Amazon पर यही मोडेल 21,999 रुपये से खरीद सकते है, amazon पर ऑफर होने के कारण किसी भी bank credit card पर 2000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल जाएगा।
यह भी पढिए :