Realme C65 5G price की बात करू तोह इसकी कीमत काफी कम रखी है और फीचर्स इसके सामने लाजवाब धांशु जबरदस्त रखे है इसके 4G मोडेल जो केवल 4G सपॉर्टिड था केवल 8000 रुपये में लॉन्च हुआ था और काफी प्रचलित था और माध्यम वर्ग या गरीब मजदूर भी इसे ले सके एसे लो बजट के साथ मिलते है।
इस मोडेल में रियलमी ने दो अलग मोडेलस निकले थे जिसमे एक सेरफ 4G मोडेल था और दूसरा 5G के साथ 4G वाला है।
Realme c65 5G smartphone फूल स्पेसिफिकेशन्स
इसमे 5G और 4G दोनों कानेक्टिविटी स्लॉटस मौजूद है वायरलेस wifi 5 ghz का और Bluetooth भी 5.0 वर्ज़न मिलता है कुछ नए फीचर्स वाले सेन्सर और IPS LCD स्क्रीन आई कम्फर्ट डिस्प्ले 1604 X 720 रएओलसुटीऑन के साथ मिलती है।
Realme c65 5G smartphone केमेरा फीचर्स
realme के इस स्मार्टफोन में AI टेक से लेस ड्यूल कमेरास दिए है जिसमे पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेलस AI केमेरा 5P लेंस के साथ प्राइमेरी केमेरा है जबकि सेकन्डेरी केमेरा 8 मेगापिक्सेलस सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट साइड पे दिया है 4P लेंस के साथ।
कई बेहतरीन फोटोग्राफी functions जेसे High-Res फोटोग्राफी, पनोरमा मोडेस, गूगल लेंस, सुपर स्लो मोशन, nightscape, portrait मोडेस, टाइम लपसिंग, डिजिटल zooming 10X टाइम्स, High डाइनैमिक रेंज मोड, Continous शूटिंग जेसे आधुनिक बेस्ड फीचर्स ISO सपोर्ट के साथ मौजूद है।
फ्रन्ट केमेरा 8 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल दिया है जो की बेहतरीन शानदार सेलफ़ीस खींचता है इसमे 1920 X 1080 पीक्सेल्स का रेसोल्यूशन मिलता है यह कमेरा Autofocus LED फ्लैश के साथ मिलता है।
Realme c65 5G smartphone स्क्रीन डिस्प्ले
रियलमी c65 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंचेस FHD+ स्क्रीन दी है जो की 16.7 मिलियन स्क्रीन कलर जेनरैट करती है इसमे 1064 X 720 पीक्सेल्स डिस्प्ले रेसोल्यूशन 85.23 % स्क्रीन बॉडी रैशीओ मिलता है।
IPS LCD टाइप स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो की 264 ppi पीक्सेल्स डेंसीटी और 500 निट्स पीक ब्राइट्निस दे सकती है बेज़ेल लेस पंच होल आगे की तरफ सेल्फ़ी केमेरा में है यह पूरी शानदार cyrstal clear डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट पर वर्क करती है।
इस डिस्प्ले को पर्टेक्ट करने के लिए IP54 रैटेड डस्ट प्रूफ और water Resistance स्क्रीन पर्टेक्शन दिया है जो चलती बारिश में भी फोन को कुछ नहीं होने देगी साथ ही 200 % ultraboom स्पेयकर्स जो धमाकेदार साउन्ड सिस्टम देता है।
Realme c65 5G smartphone प्रोसेसर परफॉरमेंस
Realme के इस फोन में ultra responsive परफॉरमेंस वाला फास्ट performing Mediatek Helio 6300 5G प्रोसेसर 12 Nm चिपसेट के साथ 2.0 Ghz octacore प्रोसेसर मौजूद है जो ARM mali G52 ग्राफिक्स के साथ बिना लेगीनग के धांशु परफॉरमेंस देता है।
इसमे कस्टम UI ऑपरेटिंग सिस्टम REALME UI 5.0 मिलता है जो की Android 14 बेस्ड है जो की काफी बेहतर यूसर experience देता है।
Realme c65 5G smartphone AnTuTu स्कोर की बात करें तो इसमे लगभग 145229 CPU स्कोर मिलता है जबकि 67715 GPU स्कोर और मेमोरी स्कोर 106848 का आता है ओवरॉल परफॉरमेंस बेंचमार्क स्कोर 433932 का निकल के आता है।
Realme c65 5G smartphone स्टॉरिज स्पेस
इसका डिजाइन Flagship aesthetics मिलता है जो की 7.89 nm स्लिम और वजन में सिर्फ 190 ग्राम है realme ने दो वेरियंट मोडेलस 4 GB RAM + 64 GB इन्टर्नल स्पेस और 6 GB रेम + 128 GB इन्टर्नल स्पेस और टॉप मोडेल 8 GB रेम + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज जेसे मोडेलस दिए है।
कॉम्पनी ने स्पेस को बढ़ाने के लिए 2 TB का expandable मेमोरी दी है जिसका इस्तेमाल MICROSD का उपयोग करके किया जा सकता है रेम टाइप आधुनिक तकनीक वाली LPDDR4X टाइप की दी है।
Realme c65 5G smartphone बैटरी बैकअप
बैटरी की बात करें तो इसमे realme ने जानदार 5000 mAh की मैसिव बैटरी जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले 15 वाट के फास्ट चार्जर के साथ मिलती है।
केवल 50 मिनट में फूल चार्ज कर देगा यह चार्जर एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे का Continous विडिओ प्लेइंग 8 घंटे का अनलाइन गेमिंग और 36 घंटे का फोन कॉल डुरैशन मिलता है।
Realme c65 5G smartphone प्राइस इन इंडिया डिस्काउंट ऑफफर्स के साथ \
रियलमी ने इसके 4 GB रेम + 64 GB इन्टर्नल स्पेस वाले की कीमत 10,4999 रुपये रखी है दूसरे वेरियंट 128 GB स्पेस की प्राइस सिर्फ 11,499 रुपये करदी है जबकि टॉप मड़ेल 6 GB रेम + 128 GB स्टॉरिज की प्राइस भारतीय बाजारों में 12,499 रुपये है।
EMI ऑफफर्स की बात करें तो इसमे 595 रुपये इन्टरेस्ट से NO COST EMI पर इसे आसानी से खरीद सकते है , इन सभी मोडेलस पर अनलाइन पलटेफॉर्म amazon और फ्लिपकार्ट पर 3500 Off या डिस्काउंट मिलेगा पर उसके लिए HDFC, AXIS, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है दोस्तों `
यह भी पढिए :