samsung galaxy a34 5g price in india : प्रीमियम स्मार्टफोन हुआ सस्ता 25% डिस्काउंट की मिल रही है छूट

Samsung galaxy a34 5g price in india, सैमसंग कॉम्पनी वर्ल्ड की टॉप 3 कंट्रीस में से एक है और इसके स्मार्टफोन भारतीय मार्केटों में काफी पसंद किए जाते है अपने भी देखा होगा लोग सैमसंग और एप्पल की महानता के लिए लड़ते रहते है ।

samsung कंपनी मिड रेंज या लो बजट में धमाकेदार फीचर्स देती है तो अगर आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो samsung ने कुछ टाइम पहले ही एक धांशु स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिस की कीमत अभी कम करदी गई है और काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है ।

तो चलिए जानते है Samsung galaxy a34 5g price in india, उसके स्पेसिफिकेशन्स, प्रीमियम फीचर्स और डिस्काउंट + offers के बारें में ।

samsung galaxy a34 5g Specifications

samsung galaxy a34 में फास्ट पेरफॉर्मीनग और स्मूद यूजर इक्स्पीरीअन्स वाला धमाकेदार प्रोसेसर Mediatek DIMENSITY 1080 OCTACORE 5G दिया गया है जो की काफी बेहतरीन गेमिंग परफॉरमेंस देता है ।

tripple AI कैमरा सेटअप वह भी 48 मेगापिक्सेलस OIS फीचर के साथ मिलता है साथ IP67 का वाटर रीज़िस्टन्ट जो की 30 मिनट्स तक पानी में रह सकता है ।

samsung galaxy a34 5g camera setup

samsung galaxy a34 में कॉम्पनी ने TrippleAI कैमरा सेटअप दिया है जो की 48 मेगापिक्सेलस OIS सपोर्ट मैन कैमरा साथ + 8 मेगापिक्सेलस का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सेलस के माकरोसलेंसए के साथ दिया गया है ।

सेल्फ़ी कैमरा 13 मेगापिक्सेलस के AI फीचर्स के साथ दिया गया है इसमे आपको नो शेक नइटोग्राफी यानि रात में भी एकदम क्लेयर इमेजेस विदाउट बलर खींची जाएगी ।

10 X डिजिटल ज़ूम, continous shooting, हाई डाइनैमिक रेंज मोड, स्लो मोशन जेसे फीचर्स भी मिलते है, 3840 X 2160 का अल्ट्रा HD रेसोल्यूशन भी दिया गया है इमेज रेसॉलतिओन की बात करें तो इसमे आपको 4 K 8000 x 6000 पीक्सेल्स तक का मिल जाता है ।

samsung galaxy a34 5g display quality

samsung galaxy a34 5g price in india
samsung galaxy a34 5g price in india

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंचेस की fully HD + सुपर AMLOED डिस्प्ले जो की अल्ट्र क्लेयर व्यू दे सकती है, साथ ही 1080 X 2340 पीक्सेल्स का डिस्प्ले रेसोल्यूशन वह भी 390 Ppi पिक्सेल डेन्सिटी के साथ मिलता है ।

इस स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass V5 का दमदार स्क्रीन protection मिलता है जो की Z+ सिक्युरिटी का काम करता है और ऊपर की तरफ पंच होल और 1000 निट्स का पीक ब्रिटनेस्स वह भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है जो की काफी शानदार वाइब्रन्ट कलर दिसपल करता है ।

samsung galaxy a34 5g processor

कंपनी ने यूजर experience और gaming यूसर्स को ध्यान में रखते हुए दमदार Mediatek DIMENSITY 1080 OCTACORE 5G प्रोसेसर दिया है जो 2.6 Ghz 6 nm Octa Core चिपसेट और MALI G68 GPU के साथ मिलता है ।

इसमे आपको दो स्लॉटस 4 g और 5 g कानेक्टिविटी और एंड्रॉयड 13 वर्ज़न मिलेगा जिसे आप updates आने पर कभी भी अपडेट कर सकते है ।

samsung galaxy a34 5g storage

स्टॉरिज या स्पेस की बात करें तोहस इसमे आपको दो वेरीअन्ट ऑप्शन मिलते है जिसमे बेस मोडेल 8 GB + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज और दूसरा वेरियंट 8 GB + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ दिए गया है और भी स्पेस चाहिए तो आप इसमे 1 TB तक का MICROSD उसे करके के इक्स्पैन्ड कर सकते है ।

इसमे 4 कलर वरिन्ट Awesome Graphite, Awesome Lime, Awesome Silver, Awesome Violet options मिलते है ।

samsung galaxy a34 5g battery backup

samsung galaxy a34 5g स्मार्टफोन में 5000 Mah की जानदार नॉन रेमोवबले lithium polymer बैटरी फास्ट चार्जिंग और लॉंग लैस्टिंग फीचर के साथ मिलती है ।

25 वाट का USB TYPE C CABLE के साथ सुपर फास्ट चार्जर जो की केवल 40 मिनट में फूल रिचार्ज कर देता है और 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है ।

samsung galaxy a34 5g launch date in india

दोस्तों यह 5g स्मार्टफोन आज भी लोग पसंद कर रहे है और ट्रेंडिंग में है और हो भी न क्यूँ की इसके फीचर्स ही जो इतने अच्छे है, samsung galaxy a34 5g launch date in india की बात करें तो यह स्मार्टफोन 16 मार्च 2023 को लॉन्च हो गया था ।

samsung galaxy a34 5g back covers

samsung galaxy a34 back cover लेना चाहते है और बजट काम है तो आप ZAPVI साइट पर जाके इसे खरीद सकते केवल 99 रुपये में आपको मिल जायेगे और अगर आपको customised या प्रीमियम कवर्स के सोखीन है तो BEWAKOOF साइट पर जाए ।

samsung galaxy a34 5g price in india

samsung galaxy a34 5g price in india बेस मोडेल 8 GB + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज की कीमत 35000 रुपये से घटकर 24999 रुपये फिलहाल हो गई है और टॉप मोडेल 40000 रुपये से घटकर 29999 रुपये हो गई है । दोनों ही मोडेलस में अभी फ्लिपकार्ट सेल चलने की वजह से 22 – 25 % तक का डिस्काउंट मिल रहा है ।

अगर आपके पास ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो 5% का और डिस्काउंट मिल सकता है और केवल 2211 रुपये के 12 मन्थ standard EMI पर आप इसे खरीद सकते है ।

Also Read

दोस्तों इस पोस्ट में मेने samsung galaxy a34 5g price in india और उसके फीचर्स के साथ डिस्काउंट ऑफफर्स के बारें में जानकारी दी है जानकारी अछि लगे तो सोशल मीडिया पे शेयर जरूर करें और कमेन्ट सेक्शन में अपना फीडबैक जरूर दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top