Samsung A54 5G smartphone हैलो दोस्तों वेसे देखा जाए तो पूरे world की टॉप मोबाईल ब्रांडस केवल Apple, Samsung ओर Oneplus ही है इन्हे ही ब्रांड कहा गया है इनके धांशु फीचर्स के सामने लोग मुह मांगे पेसा फेकते है, तो आज बात करने वाले है सैमसंग a54 के बारें में।
इस स्मार्टफोन में चल रहा 22% डिस्काउंट और 10000 रुपये का exhange ऑफर फोन काफी खूबसूरत और प्रीमियम फीचर्स के साथ मिटा है चलिए जानते है पूरी बातें।
Samsung a54 5g smartphone विशेषताए
Samsung के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले एडवांस्ड टेक से बनाई है जिसमे IP67 का लैटस्ट तकनीक वाला water और डस्ट प्रूफिंग सिस्टम इनबिलट है जोकी पूरे आधे घंटे तक 1 मीटर तक पानी में रह सकता है, इसमे आपको इंग्लिश यूनीक कलर चॉइसेस दिए है
जिसमे Awesome lime, Awesome Violet, Awesome Graphite, Awesome व्हाइट जेसे 4 कलर options मिलते है।
Samsung a54 5g smartphone कैमरा
Samsung Galaxy a54 mobile में कॉम्पनी ने tripple awesome कैमरा सेटअप दिया है rear साइड पर 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल प्राइमेरी कमेरा मौजूद है सेकन्डेरी केमेरा 12 मेगापिक्सेलस के ultra wide ऐंगल के LED फ्लैश OIS सपोर्ट के साथ दिया है और 5 मेगापिक्सेलस MACROS लेनस वाला कमेरा दिया है।
शानदार सेल्फ़ी portraits के लिए 32 मेगापिक्सेलस ultra wide ऐंगल केमेरा मिलता है जिसमे कई faadu फीचर्स जेसे NO shake nightography जो बिना कोई हलचल के स्टैबल images click रात में भी करता है।
कई सारे कैमरा फीचर्स जेसे Continuous shooting, High Dynamic रेंज मोड, मैक्रो मोड के साथ Digital zoom 10 X तक, autofocus फाके डिटेक्शन जेसे Flagship केमेरा functions दिए गए है इसमे अल्ट्रा क्लेयर इमागेस वाला 8150 X 6150 पीक्सेल्स इमेज रेसोल्यूशन निकलता है।
Samsung a54 5g smartphone स्क्रीन
सैमसंग के इस मोबाईल डिवाइस में बेहतरीन डिस्प्ले डिजाइन वाली 6.4 इंचेस SuperAMOLED फुली HD+ स्क्रीन दी है जो की HDR 10+ सपोर्टिंग है और बेहतरीन display viewing experience देती है।
इस फोन की चौड़ाई अन्य फोन्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है जिसमे लंबाई 158.2 mm चौड़ाई 76.7 mm और मोटाई 8.2 mm मिलती है इसे हट में लेने से प्रीमियम फ़ील होता है दोस्तों।
इस फोन को बनाने के लिए Gorilla Glass 5 का उपयोग किया है साथ ही पंच होल के साथ 403 Ppi का पीक्सेल्स डेंसीटी, 1000 निट्स का शानदार पीक ब्राइट्निस और 2340 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन वह भी फास्ट पेरफॉर्मीनग 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट मिलता है।
इस ultra clear display को toughest Corning gorilla Glass का पर्टेक्शन दिया है।
Samsung a54 5g smartphone परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के मामले में यह फोन काफी टॉप पेरफ़रोमिंग होने वाला है क्योंकि इसमे 5 NM chipset के साथ Samsung Exynos 1380 5G processor डाल है जो की 64 बिट सिस्टम के फास्ट परफॉरमेंस 2.4 Ghz octa core सपोर्ट के साथ मौजूद है।
बेंचमार्क स्कोर देखे तो 149920 Cpu score, 147638 GPU score, 126388 UX स्कोर के साथ overall परफॉरमेंस Samsung A54 Antutu score 506330 बनता है।
Samsung a54 5g smartphone स्टॉरिज
Rom या स्टॉरिज स्पेस की बात करें तो इसमे UFS 2.2 टाइप स्टॉरिज मौजूद है expandable memory 1 TB तक की दी है जिसका इस्तेमाल आप MICROSD कार्ड डालके कर सकते है, रेम इसमे 8 GB की दी गई है और इन्टर्नल स्टॉरिज 128 GB या 256 GB का मिलता है।
रेम टाइप LPDDR4X बेहतरीन दिया है जो की फोन के परफॉरमेंस को फास्ट पेरफ़रोमिंग बनाता है दोस्तों।
यह भी पढिए :
Samsung a54 5g smartphone बैटरी
इसकी बैटरी बिना चार्ज पूरे 2 दिन चल जाएगी इसमे 5000 mAh की बड़ी सी जानदार lithium ion non removable बैटरी इनबिलट है साथ ही मिलता है DOLBY Atmos speakers का बेस्ट साउन्ड सिस्टम जो काफी बेहतर औडियो experience देता है।
Samsung a54 5g smartphone प्राइस इन इंडिया ऑफफर्स डिस्काउंट
Samsung a54 5g स्मार्टफोन launch date in india की बात करें तो एक साल हो गया पर आज भी लोग इसके खूबसूरत डिजाइन जबरदस्त परफॉरमेंस के कारण पसंद किया जा रहा हैऔर वेसे भी ब्रांड तो ब्रांड होवे है Samsung ने इसमे लाइट सेन्सर, प्राक्सिमिटी सेन्सर, Accelerometer, ऑप्टिकल सेन्सर के साथ ऑन स्क्रीन फिंगएरप्रीनट सेन्सर दिए है जो की यूसर्स के multitasking को आसान बनाते है।
इसमे आपको 8 + 128 GB ROM वाला वेरियंट 33499 रुपये में मिल जाएगा जबकि 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज वाला वेरियंट 35499 रुपये लगेंगे।
अभी फ्लिपकार्ट और AMAZON पर Exchange ऑफर Discount चलने के कारण कसी भी वर्किंग मोबाईल के 10000 रुपये एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे खरीद सकते है, अगर Discount लेना है तो HDFC क्रेडिट कार्ड पर पूरे 2000 रुपये का डिस्काउंट चालू है जल्दी जाए जल्दी जाए पहले पाए ऑफर।