Realme c55 5g Smartphone, अगर आप भी एक लो बजट अछे फीचर्स वाला मोबाईल लेना चाहते हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमे 64 मेगापिक्सेलस धांशु कैमरा जो खूबसूरत सिनमैटिक क्लिक्स करता है साथ में तगडा परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर मिलता है, यह स्मार्टफोन अपनी मेहरारू या गर्लफ्रेंड के लिए ले सकते हो एकतो बजट में भी है और खूबसूरत डिजाइन फीचर्स के साथ मात्र 10000 रुपये से भी कम में मिल खरीद सकते है।
realme c55 5g smartphone स्पेसिफिकेशन्स
मोबाईल | realme c55 5g Smartphone |
स्पेस | 4 GB RAM + 64 GB Storage 8 GB RAM + 128 GB Storage |
प्रोसेसर | MEDIATEK HELIO |
बैटरी | 5000 mAH |
रियर कैमरा | 64 MP + 2 MP |
फ्रन्ट कैमरा | 8 MP |
स्क्रीन | 6.72 inches IPS LCD FHD+ Display |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 |
realme c55 5g smartphone कैमरा फीचर्स
realme के इस स्मार्टफोन में dual AI camera सेटअप दिया गया है जिसमे रियर साइड में प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सेलस champion camera वाइड ऐंगल दिया है जबकि 2 मेगापिक्सेलस का Depth कैमरा सेकन्डेरी लेंस के साथ मिलता है।
इन कैमरा में आधुनिक तकनीक फीचर्स मिलते है ज़्एस high Dynamic Range मोड, Starry mode, Continuous Shooting जेसे शानदार फोटू खींचने वाले functions दिखते है, डिजिटल ज़ूम 10 X तक, ऑटो फ्लैश लाइट फैस डिटेक्शन फीचर्स दिए गए है।
फ्रन्ट कैमरा 8 मेगापिक्सेलस AI सेल्फ़ी कैमरा 1920 X 1080 रेसोल्यूशन और LED फ्लैश लाइट है AI Scene Recognition, panorama Mode, night, HDR मोड जेसे बेहतरीन केमेरा qualities मिलती है।
realme c55 5g smartphone डिस्प्ले स्क्रीन
Realme के इस स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंचेस बड़ी सी डिस्प्ले स्क्रीन पंच होल और 91.4 % स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ के साथ मिलती है यह डिस्प्ले IPS LCD टाइप है जिसमे अल्ट्रा क्लेयर Fully HD+ फोटो रेसोल्यूशन 2400 X 1080 मिलता है साथ ही 392 Ppi का पीक्सेल्स डेंसीटी।
बेज़ेल`लेस डिस्प्ले 17.07 CM की है जो 680 निट्स पीक ब्राइट्निस पर वर्क करती है और 16.7 मिलियन कलर प्रडूस करती है यह पूरा डिस्प्ले ढंकेदार 90 हर्ट्ज की रेफ़र्श रेट पर काम करती है और बेहतर क्लेयर viewing experience देती है।
realme c55 smartphone परफॉरमेंस
realme ने इस फोन के यूसर्स को टॉप परफॉरमेंस देने के लिए अच्छा खासा धांशु पेरफॉर्मीनग वाला प्रोसेसर Mediatek HELIO G88 inbuilt किया है जो की दमदार ग्राफिक्स ARM Mali G52 के GPU पर काम करेगा 64 बिट सिस्टम के साथ 12 NM कम्प्यूटिंग चिपसेट दी है जो की परफॉरमेंस को और भी तेज बना देती है ताकी यूसर को बिना लेग परफॉरमेंस मिले।
इस स्मार्टफोन में CPU स्कोर 66965 का + GPU स्कोर 60025 + मेमोरी कोर 46494 के साथ overall परफॉरमेंस बेंचमार्क realme c55 AnTuTu score 253,333 मिल जाता है।
यह भी पढिए :
realme c55 5g smartphone स्टॉरिज स्पेस
स्पेस या सटोरींग कपैसिटी की बात करें तो तो इसमे आधुनिक टेक से लेस advanced features वाली LPDDR4X टाइप रेम का इस्तेमाल किया गया है और इसमे 4 GB RAM के साथ 64 GB ROM इन्टर्नल स्टॉरिज दिया गया है और 8 GB RAM के साथ 128 GB ROM स्पेस मिलता है दोस्तों।
स्पेस बढ़ाने के लिए 1 TB तक का EXPANDABLE मेमोरी दिया है जसिक उपयोग MICROSD का यूस करके स्टॉरिज को बढ़ाया जा सकता है स्टॉरिज टाइप UFS का नहीं बल्कि eMMC 5.1 का मिलता है।
पूरे 9 घंटे continous online gaming देने वाली champion 5000 mAH लिथियम पॉलीमर बैटरी जो 22 घंटे तक का stand by देती है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 33 Watt SuperVOOC चार्जर जो अल्ट्रा फास्टचार्जिंग कपैसिटी के साथ है और 29 मिनट में 50 % चार्ज कर देगा।
realme c55 5g smartphone एक्स्ट्रा फीचर्स
इस स्मार्टफोनए में कई धांशु सेन्सर का प्रयोग किया गया है जो की यूसर को अच्छा इंटरफेस experience देता है मैग्नेटिक इन्डक्शन सेन्सर, लाइट सेन्सर, प्राक्सिमिटी सेन्सर, acceleration sensor जेसे सेन्सर के साथ साइड पे fingerprint sensor भी डाल गया है।
WIFI connectivity 5.0 version और bluetooth 5.1 version के साथ 4ग कानेक्टिविटी मिलती है 5G नहीं दोस्तों यह स्मार्टफोन घरेलू काम के लिए काफी अच्छा माना जा सकता है।
दोस्तों personally बताऊ तो में अपने और फॅमिलए के लिए सस्ते मोबाईल कोवर्स पर टिकाऊ लेता हु जो आपको आसानी से MOONLABS साइट पर मिल जाएंगे मात्र 99 रुपये से पर आपको चूल है महंगे बैक कोवर्स की तो ZAPVI साइट पर जाकर realme c55 back covers सर्च कर के खरीद सकते है।
realme c55 5g smartphone प्राइस इन इंडिया
Realme ने इस smartphone में 3 गुड लूकिंग color चॉइसेस दिए है जिसमे Rainforest यानि स्काइ ब्लू, Sunshower यानि गोल्डन और Rainy night यानि ब्लैक कलर चॉइसेस दिए है।
realme c55 5g smartphone price in india की बात करें तो इसके Realme C55 4 64 स्टॉरिज वाले वेरियंट की कीमत 9,989 रुपये है जबकि realme c55 8 128 इन्टर्नल स्टॉरिज की कीमत 11,989 रुपये है।
अब बात करें Discount + Offers की तो HDFC, AXIS, और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 2000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगत उसके लिए आपको E commerce साइट पर जाना होगा।