IQOO Z9 turbo price in india, हैलो दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले एसे तगड़े स्मार्टफोन का जो प्रीमियम फ्लैग्शिप लेवल के फीचर्स और बेहतर परफॉरमेंस वाला 5G स्मार्टफोन है, इसमे 12 GB रेम वह भी फास्ट पेरफॉर्मीनग Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3 का धमाकेदार 5G प्रोसेसर दिया गया है। तो चलिए जानते है इस Flagship level के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, प्रीमियम फीचर्स, लॉन्च डेट और प्राइस के बारें में।
iqoo z9 turbo Highlights
Smartphone | IQOO z9 turbo |
Storage | 16 GB RAM +256 GB Storage 16 GB RAM + 512 GB storage 12 GB RAM +256 GB Storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 |
Battery | 6000 mAh |
Rear Camera | 50 MP+8 MP |
Front Camera | 16 Mp |
Display | 6.78 inches AMOLED Fully HD+Display |
OS System | Android 14 v |
iqoo z9 turbo Full Specifications
टॉप पेरफॉर्मीनग फ्लैग्शिप लेवल वाला Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 5G प्रोसेसर दिया गया है जोकी स्मूद पेरफॉर्मीनग युसर एक्सपेरैंस देता है इसमे Adreno 735 का Graphics या GPU मिलता है और 3Ghz सपोर्ट के साथ Octa Core 4 NM Chipset मिलता है।
इसमे आपको 3 color वेरीनट्स Black, Mint, White जेसे 3 कलर चॉइसेस मिलते है, साथ ही OriginOS 4 ऑपरेटिंग सिस्टम जो की Android 14 बेस्ड है मिलता है, Wifi 6 के साथ Bluetooth 5.4 एडवांस्ड टेक्नॉलजी का सपोर्ट भी मिलता है।
Camera Setup:
50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल मैन कैमरा, 8 मेगापिक्सेलस का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा AI लेनस के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप रियर साइड में देखने को मिलता है।
night mode, portrait mode, slow motion, time lapsing, continuous shooting, HDR Mode, Live photo और Bokeh Mode जेसे कैमरा मोडेस देखने को मिलते है दोस्तों, प्रीमियम CMOS Image LYT 600 सेंसोर्स भी मिलते है।
सेल्फ़ी के लिए 16 मेगापिक्सेलस का धांशु कैमरा वाइड ऐंगल लेंस के साथ मिलता है, 10x digital zoom, auto flash, super moon, ISO Control जेसे फीचर्स के साथ 4k विडिओ recording 6150 X 8150 इमेज रेसोल्यूशन के साथ दिया गया है ।
Display Quality:
बात करें डिस्प्ले की दोस्तों तो Iqoo Z9 Turbo में बड़ी सी 6.78 Inches AMOLED Fully HD+ डिस्प्ले मिलती है जो की एकदम क्लेयर विसयूल एक्सपेरैंस देती है ऊपर की तरफ बढ़िया स पंच होल नोटच डिस्प्ले 453 PPI pixels density और 4500 निट्स का पीक ब्राइट्निस HDR 10 + सपोर्ट के साथ मिलता है।
1260 X 2800 FHD+ डिस्प्ले रेसोल्यूशन मिलता है साथ ही 144 हर्ट्ज का रेफ़र्श रेट सपोर्ट जो की मक्खन जेसा स्मूद सकरोलिंग और विसयूल एक्सपेरेंस IP64 डस्ट और वाटर रीज़िस्टन्ट मिलता है जोकी बारिश और पानी से कुछ हद तक बचाता है।
Processor:
शानदार Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 5G प्रोसेसर डाला गया है इसमे 3 Ghz Octa Core सपोर्ट ADRENO 735 के Graphics सपोर्ट के साथ मिलता है जो की टोटली OriginOS 4 उर्फ Android 14 बेस्ड है ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
in display fingerprint scanner, Accelerometer, Proximity sensor, Gyroscope, Optical Sensor जेसे सेन्सर दिए गए है।
Storage:
smartphone स्टॉरिज स्पेस की बात करें तो इसमे आपको 3 स्टॉरिज वेरियांत मोडेलस मिलते है जिसमे 16 GB RAM +256 GB Storage,16 GB RAM + 512 GB storage और 12 GB RAM +256 GB Storage जेसे 3 मोडेल ऑप्शन मिलते है। 16 Gb + 16 Gb एक्स्टेंडेड रेम फीचर मिलता है और रेम टाइप एडवांस्ड टेक LPDDR5X जो की आधुनिक टेक्नॉलजी पर आधारित है।
Battery Backup:
6000 Mah की बड़ी सी लिथियम आइआन नॉन रेमोवबल फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलती है जो की प्रेमियम Reverse Charging Feature के साथ दी गई है जो दूसरे डिवाइसेस को भी चार्ज करती है । साथ USB TYPE C cable वाला 80 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलता है ।
AnTuTu score:
Iqoo Z9 Antutu score की बात करें तो लीकड़ रयुमर्स के हिसाब से इसमे 1764028 Benchmark Antutu Score मिल जाता है जोकी गेमिंग और रेंडरींग के लिए काफी बेहतर कहा जा सकता है दोस्तों।
Back cover:
Iqoo Z9 back covers लेना चाहते है तो zapvi और flipakart पर मात्र 99 रुपये से मिल जायेगे लेकिन अगर आपको महेंगे customised बैक कोवर्स लेना चाहते है तो casekaro साइट पर एक एक प्रेमियम डिजाइन मिल जायेगे।
iqoo z9 turbo Launch Date in india
अभी यह फ्लैग्शिप स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ दोस्तों पर कुछ सूत्रों के मुताबिक यह स्मार्टफोन september 2024 तक लॉन्च हो जाएगा।
iqoo z9 turbo price in india with Discount + Offers
दोस्तों अभी लॉन्च न होने के कारण इसके प्राइस सही तरह से मालूम नहीं की जा सकतई पर कुछ बड़ी साइट्स और लीक रयुमर्स के को मद्दे नजर रखेते हुए काफी खोज करने के बाद हमे पता चला है की इसके बेस मोडेल 12 GB RAM +256 GB Storage की कीमत प्रेमीयम फ्लैग्शिप फीचर्स होने के कारण 23,999 रुपये हो सकती है दोस्तों पर डिस्काउंट की बात करें तो लॉन्च होने पर Flipkart पर आपको HDFC Bank credit card या AXIS क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये तक छुट मिल जाएगी।
Offers की बात करें तो मात्र 873 रूपए के EMI के साथ आप इसे खरीद सकते है दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिए अफिशल साइट पर जाए।
यह भी पढिए :