vivo t3 lite 5g में दो कलर चॉइसेस vibrant green और majestic black निकाले गए है आप इसे मात्र 405 रुपये प्रति महीने के EMI की छोटी सी प्राइस से FLIPKART से खरीद सकते है, इसमे स्टनींग पिक्चर वाला कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे मैन कैमरा sony flagship सेन्सर वाला 50 मेगापिक्सेलस का और bokeh मोड 2 मेगापिक्सेलस का सेटअप मिलता है
vivo t3 lite 5g mobile specification and details
vivo ने इस T3 लाइट मोडेल में powerful प्रोसेसर MediaTek dimensity 6300 इनबिलट किया है जिसमे 2.4 ghz ऑक्टा कोर supercomputing चिप का प्रयोग किया गया है जो की MALI G57 के ग्राफिक्स के साथ मिलता है जो की funtouch OS कस्टम UI पर निर्भर रहेगा।
डिस्प्ले क्वालिटी की बात करें तो 6.56 इंचेस LCD पैनल वाली स्क्रीन लगाई गई है इसमे 840 निट्स का बढ़िया पीक ब्राइट्निस 269 ppi के पीक्सेल्स डेंसीटी के साथ मौजूद है डिस्प्ले को स्मूद और फ़ास्टर यूसर एक्सपेरेंस देने वाली 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है इसमे टेस्टिंग करने पर IP64 का डस्ट एण्ड वाटर रीज़िस्टन्स मिलेगा जो एक हद तक इसे पानी से बचएगा।
vivo t3 lite 5g में ram expansion फीचर देखने को मिलेगा मतलब हाइयर परफॉरमेंस के लिए 6 GB + 6 GB और इक्स्टेन्ड किया जा सकेगा रेम टाइप इसमे LPDDR4X का और स्टॉरिज टाइप EMMC 5.1 दिया है साथ में 1 TB का expandable मेमोरी और वेरियंट 4 GB + 128 GB या 6 GB + 128 GB निकाले गए है।
वीवो ने इस मोडेल में 4 साल की बैटरी हेलथ के साथ 5000 mah की लार्जर कपैसिटी बैटरी smart charging engine 2.0 वाली डाली है जो 15 watt के चार्जर से पावर अप की जा सकेगी।
vivo t3 lite 5g mobile discount price in indian markets
vivo t3 lite 5g प्राइस की बात करें तो यह मोडेल पे flipkart साइट पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है क्रेडिट कार्ड axis बैंक का होन चाहिए आप चाहे तो इसे 405 रुपये प्रति महीने के EMI स्कीम से flipkart से purchase कर सकते है।
4 GB + 128 GB वाला वेरियंट की प्राइस वीवो की साइट पर 10,499 रुपये देखने को मिलेगी जबकी इक्स 6 GB + 128 GB वाला मोडेल 11,499 रुपये से खरीद सकते है दोनों में 500 रुपये तक का इन्स्टेन्ट छूट मिलेगा