iqoo के स्मार्टफोन्स भारतीय बाजारों में धमाका मचा रहे है आज जिस स्मार्टफोन की बात करेंगे वह iqoo z7 pro launch date in india की बात करें तो यह स्मार्टफोन 31 अगस्त 2023 को ही लॉन्च हो गया था और यह स्मार्टफोन इतना डिमांड में है की Flipkart पे यह सोल्ड आउट हो चुका है, इसमे 6.78 Inches FHD+ AMOLED 3D Curved Display आऔर धमाकेदार परफॉरमेंस वाला सिस्टम मिलता है। तो चलिए जानते है इस फोन के Specifications, Features, and डिस्काउंट Price और ऑफफर्स के बारें में ।
iqoo z7 pro Full Specifications
Mediatek Dimensity 7200 5G Octacore processor मिलता है जो की बेहतर यूजर एक्सपेरिनस देता है साथ ही 3D curved AMOLED डिस्प्ले जो की प्रीमियम स्क्रीन डिजाइन और लुक के साथ दी गई है।
जिसमे बेहतरीन सिनेमटिक एक्सपेरैंस मिलता है, इसमे आपको WIFI 6 और Bluetooth 5.3 version दिया गया है, Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity Sensor, in Display Fingerprint sensor, Gyroscope एडवांस्ड हाइ टेक सेन्सर मिलते है।
iqoo z7 pro camera setup
इस स्मार्टफोन में आपको लैटस्ट एडवांस्ड ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 64 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल OIS सपोर्ट के साथ मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सेलस डेप्थ कैमरा मिलता है जिसमे AURA Light OIS कैमरा Supernight Mode, Hybrid Image Stabilisation मिलता है।
सेल्फ़ी के लिए इसमे 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमरा 1920 X 1080 रेसोल्यूशन मिलता है साथ ही Digital Zoom, HDR Mode, Digital Zoom, portrait mode जेसे फीचर्स भी मिलते है।
iqoo z7 pro Display Quality
इस स्मार्टफोन 6.78 Inches AMOLED HD डिस्प्ले पंच होल के साथ मिलती है साथ HDR 10+ सपोर्ट और 1080 X 2400 का डिस्प्ले रेसोल्यूशन मिलता है। अल्ट्रा स्मूद 3D Curved डिस्प्ले Super 1.07 बिलियन वाइब्रन्ट कलर के साथ दी गई है जो की काफी अच्छा विसयूल एक्सपेरैंस और 1300 निट्स का पीक ब्राइट्निस 388 PPi का पिक्सेल डेंसीटी मिलता है ।
डिस्प्ले Protection के लिए Asahi Glass पर्टेक्शन दिया गया है साथ ही दमदार 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है जो की काफी स्मूद सकरोलिंग और लुक देता है ।
iqoo z7 pro Processor
कॉम्पनी ने शानदार MEDIATEK DIMENSITY 7200 2.8 Ghz OctaCore 5G प्रोसेसर दिया है जोकी Adreno Mali GPU 4 NM छपसेट के साथ मिलता दिया है साथ ही Vapor Chamber Liquid Cooling System मिलता है जोकी फोन को ठंड बनाए रखता है साथ इस प्रोसेसर के साथ अल्ट्रा गेमिंग पेरफ़ॉर्मनस मिलता है । FunTouch OS 13 जो की Android 13 बेस्ड है ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जोकी एंड्रॉयड 14 upgradable है ।
iqoo z7 pro Storage
स्टॉरिज और स्पेस की बात करें तो बेस मोडेल 8 GB Ram + 128 GB internal Storage वाला और टॉप मोडेल 8 Gb Ram + 256 Gb internal storage जेसे दो वेरिएन्ट मोडेलस मिलते है साथ ही 8 GB Ram + 8 GB Ram एक्स्टेंडेड मिलता है ।
iqoo z7 pro Battery Backup
जानदार दमदार लिथियम आइआन नॉन रेमोवबल 4600 Mah बड़ी सी बैटरी दी गई है जो की 66 वाट के Flash Charger के साथ मिलती है जो केवल 22 मिनट्स में 50% चार्ज हो जाएगा जो केवल एक चार्ज पर 7.28 घंटे का अनलाइन गेमिंग और 20 घंटे का अनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते है ।
iqoo z7 pro price in india with Discount Offers
Antutu score : इस स्मार्टफोन में 242892 CPU Score, 178645 का GPU Score और ओवरॉल Antutu Benchmark Score 720262 मिलता है जो की एक बेहतर परफॉरमेंस दे सकता है।
Back Covers : देखो दोस्तों अगर आपको सस्ता back cover चाहिए तो केवल 99 रुपये से Zapvi साइट पर मिल जाएंगे जिस मे तरह तरह के कोवर्स देखने को मिल सकते है अगर खुद की चॉइस का बनवाना चाहते है तो casekaro साइट पर जाकर बनवा सकते है ।
इसमे आपको 2 कलर वरिएंट्स Blue Lagoon और Graphite Matte मिलता है iqoo z7 pro price in india की बात करें तो इसके बेस मोडेल 8 GB Ram + 128 GB internal Storage वाले वेरियन्त की कीमत 22,999 रुपये है Amazon पर जबकि टॉप मोडेल 8 Gb Ram + 256 Gb internal storage की कीमत 23,999 रुपये है । इस स्मार्टफोन की इतनी डिमांड है की Flipkart पे यह sold Out हो चुका है ।
Discount की बात करें तो इसमे आपको 14% तक का डिस्काउंट या छूट मिल रहा है अगर आपके पास SBI Credit Card है तो आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट ज्यादा मिल सकता है। मात्र 1340 रुपये के प्रति माह के No Cost EMI पर आप इसे आसानी से खरीद सकते है ।
यह भी पढिए :