oppo reno 12 pro 5g में फ्लैग्शिप फीचर्स के साथ सर्वशक्तिमान प्रोसेसर mediatek dimensity 7300 5G को इनबिलट किया गया है जो mali G615 के जबरदस्त ग्राफिक्स परफॉरमेंस के साथ है और इसमे 2.5 Ghz ऑक्टा कोर क्लाक स्पीड चिप मिलेगा दोस्तों अगर आप भी oppo लवर है तो यह मोबाईल आपके लिए सही चॉइस रह सकता है।
oppo reno 12 pro 5g mobile launch Date in India and features
oppo reno 12 pro 5g के लॉन्च डेट की बात करें तो यह डिवाइस july 2024 कोअ ऑफलाइन और अनलाइन लॉन्च कर दिया गया था इसमे 5000 mah की लॉंगगर लैस्टिंग चलने वाली बैटरी 80 watt के SuperVOOC चार्जर के सपोर्ट के साथ मिलेगा जो 45 मिनट में चार्ज कर देगा।
oppo reno के इस वाले मोडेल में दो मोडेल लॉन्च होने किया जाने वाले है जिसमे पहला 12 GB रेम + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ और दूसरा 12 GB रेम + 512 GB स्पेस के साथ स्टॉरिज टाइप UFS 3.1 तरह का और रेम LPDDR4X तरह की देखने को मिलेगी इसके वेरियंट में दो कलर चॉइसेस sunset gold और space brown चॉइसेस मिलेगी।
reno 12 pro 5G में 120 hertz वाली स्मूद और फासतेर परफॉरमेंस देने वाली रिफ्रेश रेट का प्रयोग किया गया है जो की 6.78 इंचेस लार्जर स्क्रीन डिस्प्ले quad curved 3D immersive aMOLED पैनल से बनी हुई है डिस्प्ले को corning gorilla glass का पर्टेक्शन दिया है इसमे पीक ब्राइट्निस 1200 निट्स का और 394 PPI का पिक्सेल डेंसीटी fully HD + पिक्चर 1080 X 2412 डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी मिल जाएगा वह भी HDR 10+ के साथ है।
oppo reno12 pro 5g mobile price in India
दोस्तों oppo एक जमाने में वीवो के साथ सिर्फ सस्ते फोन्स बनाता था लेकीन अब इसका भारतीय बाजार में और बहरतीय लोगों में एक विशेष स्थान बन जाने के कारण यह भी फ्लैग्शिप स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है इसका प्राइस की बात करें दोस्तों तो oppo reno 12 pro 5g 12GB 256GB का प्राइस भारतीय बाजारों में 36,999 रुपये रहेगा जबकी इसका दूसरा मोडेल 12 GB + 512 GB स्पेस वेरियंट की कीमत 40,999 रुपये तय की गई है।