vivo s19 pro launch date, amazing price and specifications

vivo s19 pro दोस्तों वीवो फिर से एक बार फ्लैग्शिप फोन ला रहा है हलाकी यह फोन चाइनीज मार्केट में लॉन्च हो गया है पर भारतीय बाजार में भी जल्दी ही लॉन्च होने वाला है, वीवो S19 प्रो में आगे की तरफ फ्लैग्शिप sony imx 920 सेन्सर वाला OIS सपोर्ट के साथ कैमरा लगाया है जबकि रियर साइड पर 50 Mp + 8 mp + 50 IMX 816 सेन्सर टेलेफोटो कैमरा सेटअप जो HDR 10+ विसयूलस देता है।

launch date की बात करू तो यह मोबाईल 30 ऑक्टोबर 2024 तक लॉन्च हो जाएगा मिले सूत्रों के अनुसार इसे पहले फ्लिपकार्ट साइट पर लॉन्च किया जाएगा, तो चलिए दोस्तों जानते है इसके फीचर्स और अन्य विशेषताओ के बारे में।

vivo s19 pro 5G specifications and features

vivo s19 pro के इस फोन में MediaTek dimensity 9200 प्लस चिप वाला प्रोसेसर दिया गया है जो 3.35 ghz octa core चिपसेट वाले immortalis G715 नए टेक वाले ग्राफिक्स के साथ मिलता है दोस्तों इस मोबाईल में ऑपरेटिंग सिस्टम Origin OS वाला android 14 मिलता है।

vivo के इस फोन में स्क्रीन देखि जाए तो samsung की बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले जो की 6.78 इंचेस लार्जर और 1.5K कॉलर डेप्थ के दिखाती है इसमे जो पिक्चर क्वालिटी है वह आपको 1260 X 2800 रेसोल्यूशन की दी जाएगी काफी वाइब्रन्ट कलर UHD के साथ जो प्रीमियम फोन्स की तरह 4500 निट्स का सबसे अधिक पीक ब्राइट्निस देने की क्षमता रखती है यह पूरा स्क्रीन 120 Hertz की बेहतरीन smooth और फ़ास्टर यूसर एक्सपेरेंस देगी।

vivo s19 pro डिजाइन काफी पतला दुबला सा 7.19 mm की मोटाई, 164.16 mm की लंबाई और 74.93 mm चोड़ाई वाला मिलता है जो की काफी महंगा प्रीमियम फ़ील करवाता है,इसमे मुख्यतः आपको दो खूबसूरत कलर चॉइसेस देखने को मिलेगी misty blue, shadow grey, green mountains।

स्टॉरिज वेरियंटस देखने को जाए तो इसमे आपको 12 GB रेम या 16 GB रेम वह भी सबसे ताकतवर फ़ास्टर और फ्लैग्शिप LPDDR5X तरह की दी गई है जो की 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज और 512 GB इन्टर्नल स्पेस वाले वेरियंट के साथ मिलती।

देखो 6000 माह की धांशु बैटरी बड़ी सी लॉंगगर लैस्टिंग मतलब देर तक चलने वाली कम से कम 48 घंटे तक तो चलेगी ही S19 Pro में 80 watt के अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ है जो बस 25 मिनट में यूह चार्ज कर देगा मानो हलवा हो।

vivo s19 pro 5G price in india

vivo s19 pro mobile

vivo का यह प्रीमियम फ्लैग्शिप फीचर्स वाला होने के कारण इसकी कीमत भी ब्रांडेड फ़ील करवाएगी मेरे प्यारे दोस्तों अभी vivo s19 pro price की कोई घोसना नहीं की गई पर इसके शुरुआती मोडल 12 + 256 GB की कीमत 3000 रुपये और 16 + 512 GB वाले की प्राइस 38000 रुपये तक हो सकती है इस पर मिलने वाले डिस्काउंट के लिए साइट विजिट्स करते रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top