nokia c12 pro दोस्तों इस लेख में बात करने वाले है नोकिया के मोबाईल कीजो की एक जमाने में सब फोन्स के आगे हुआ करता था नोकिया फिर से अपना कम्बैक करने के लिए बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाईल लॉन्च कर रहा है इस फोन के अंदर बाहुबली परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर के साथ जबरदस्त क्लेरिटी वाला कैमरा सेटअप दिया जाएगा तो चलिए इसके बारें में जानते है।
nokia c12 pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
nokia ने इसमे ultra HD स्क्रीन डिस्प्ले वाली 6.3 इंचेस IPS LCD पैनल लगाई है जो की 1600 X 720 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन वाली तस्वीरे खिचता है इसके डिस्प्ले को टूटने से बचाने के लिए कॉर्नीनग ग्लास विकटस का मजबूत रीइन्फोर्स्मन्ट लगाया गया है इस फोन का बजन काफी हलका 177.4 ग्राम देखने को मिलता है और लंबाई 160.6 mm
इस मोबाईल में आपको प्राइमेरी कैमरा 8 मेगापिक्सेलस autoफोकस के साथ HDR 10 + फीचर्स वाला शामिल किया गया है इसके अलावा 5 मेगापिक्सेलस फ्रन्ट कैमरा nokia c12 pro में LED फ्लैश अटैच्ट मिलता है।
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 4000 Mah की दमदार बैटरी लगाई गई है जो की इस बार रिमोवबल दी गई है जब चाहे तब निकाली जा सकती है इसको पावर देने के लिए 10 वाट का चार्जर साथ में मिलेगा, प्रोसेसर परफॉरमेंस की बात करें तो इसको UNISOC 9863 ऑक्टा कोर चिप वाला प्रोसेसर एंड्रॉयड go ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करने वाला इनबिलट किया गया है।
nokia c12 pro प्राइस इन इंडिया ऑफफर्स के साथ
स्टॉरिज कपैसिटी की बात करू तो इसमे आपको 3 रेम चॉइसेस दी गई है जिसमे 2 GB या 3 GB या 4 GB के साथ 64 GB इन्टर्नल स्पेस वेरियंट देखने को मिलते है, nokia c12 price की बाते करें दोस्तों इसके 2 + 64 GB वाले की किमत एकदम लो बजट 6870 रुपये है और 3 +64 GB वाले की कीमत 7989 रुपये से खरीद सकेंगे जबकि 4 + 64 GB वाले की प्राइस 8500 रुपये फ्लिपकार्ट पर दिखेगी।