realme narzo 60 5g दोस्तों अगर आप भी कम बजट में फ्लैग्शिप लूकिंग बजट फोन लेने का सोंच रहे है तो यह फोन काफी अच्छा होगा इसमे प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन दिया है साथ ही 90 हर्ट्ज के स्मूद सकरोलिंग रिफ्रेश रेट super AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले के साथ extended ram 3.0 मतलब 8 GB + 8 GB मिल जाती है आप चाहे तो इसे सिर्फ 598 रुपये के EMI पर खरीद सकते है।
कैमरा सेटअप
realme narzo 60 5g में डूल एडवांस्ड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल AI बेस्ड BOKEH मोड, Group पोर्ट्रेट, Ai scene ब्यूटी फिलटर्स, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेलस डेप्थ कैमरा HDR मोड डिजिटल ज़ूम 1920 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन वाला इनबिलट किया है।
सेल्फ़ीस के लिए 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल ai कमेरा 5p लेंस फ्लैग्शिप प्रो लाइट इमेजिंग और डाइनैमिक इमेज स्नैप्शाट जो की मूविंग ऑब्जेक्ट्स पर भी नैच्रल क्लिक्स बिना किसी noise के क्लिक करेगा।
डिस्प्ले फीचर्स
अब तक की सबसे खूबसूरत स्क्रीन डिस्प्ले कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास पर्टेक्शन 5 विकटस वाली 6.43 इंचेस की लगाई गई है इसमे इनडिस्प्ले fingerprint स्कैनर मिलता है इसके अलावा 1000 निट्स का पीक ब्राइट्निस और 409 ppi का पीक्सेल्स डेंसीटी जिस से की खतरनाक धूप में भी आप अछि तरह से डिस्प्ले देख पाएंगे।
प्रोसेसर परफॉरमेंस
realme narzo 60 5g में एडवांस्ड टेक वाला mediatek dimensity 6020 का दमदार प्रोसेसर लगाया गया है जो की 2.2 Ghz ऑक्टा कोर चिप और Mali G57 ग्राफिक्स के साथ मौजूद है यह पूरा प्रोसेसर Realme UI एंड्रॉयड 13 version पर काम करेगा।
स्टॉरिज कपैसिटी
realme narzo 60 5g में extra स्पेस 1 TB का स्टॉरिज मिलता है जो की UFS 2.2 स्टॉरिज टाइप दिया गया है इसमे realme ने दो वेरियंट निकाले जिसमे 8 GB + 128 GB इन्टर्नल स्पेस या फिर 8 GB + 256 GB स्टॉरिज मिलएगे।
बैटरी बैकअप
रियलमी के इस धमाकेदार स्मार्टफोन में 5000 mah की लॉंग लैस्टिंग बैटरी बैकअप मिलता है साथ में आएगा 33 वाट का superVOOC फासटेस्ट चार्जर मिलेगा इसमे जो चार्जिंग पोर्ट है वह C टाइप का रहेगा।
realme narzo 60 5g प्राइस इन इंडिया विद ऑफफर्स
रियलमी कॉम्पनी वालों ने इसके 8 GB + 128 GB वाले मोडेल की कीमत मात्र 16000 रुपये रखी है जबकि 8 + 256 वाले की प्राइस 19,999 रुपये फिक्स है यह स्मार्टफोन realme narzo 60 5g को अफिशल साइट से खरीद जा सकता है और अगर आप mobikwik से खरीदे तो 1500 रुपये cashback मिल सकता है।