iqoo neo 7 pro 5G को फ्लैग्शिप का देवता घोसीत कर देना चाहिए दोस्तों इसमे एक से एक फीचर्स भरे पड़े है फिर चाहे गेमिंग हो फोटोग्राफी, परफॉरमेंस कुछ भी यह सब में टॉप क्लास है इसमे HDR 10+ सर्टफकैशन प्राप्त है high res औडियो साउन्ड सिस्टम मिल जाता है पूरे डिटेल्स के लिए नीचे तक पढिए।
iqoo neo 7 pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
गजब की फ्लैग्शिप Experience देने वाली 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर वर्क करने वाली 6.78 इंचेस AMOLED स्क्रीन दी है जो की UHD + विसयूलस देगी साथ ही 1300 निट्स का पीक ब्राइट्निस मतलब एकदम नेक्स्ट लेवल का मज़ा।
कैमरा सेटअप
iqoo neo 7 pro 5G में ट्रिपल AI बेस्ड कैमरा देखने को मिलएगे जिसमे मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेलस ISO सेन्सर के साथ सेकन्डेरी 8 मेगापिक्सेसल अल्ट्रा वाइड ऐंगल और थर्ड 2 मेगापिक्सेलस macro लेंस वाला मिलता है जिसमे HDR मोड + supermoon + autoफोकस के साथ 3840 X 2160 पीक्सेल्स 4K रेसोल्यूशन मिलेगा।
आगे की तरफ सेलफ़ीस लेने के लिए 16 मेगापिक्सेलस 1920 X 1080 रेसोल्यूशन वाला कैमरा मिलेगा साथ ही नए फीचर्स nightvision, अल्ट्रा HD डॉक्स, पोर्ट्रेट फोटोमोडो शामिल है।
ताकतवर परफॉरमेंस
परफॉरमेंस को बेहतर देने के लिए फ्लैग्शिप गेमिंग चिप वाला शक्तिशाली Qualcomm snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है जो की funtouch 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा इसमे 4 NM ऑक्टा कोर वाली चिपसेट का प्रयोग हुआ है, दोस्तों यह मोबाईल गेमिंग और परफॉरमेंस के मामले में किसी भी ब्रांडेड फोन को पछाड़ सकता है इसमे पूरे 12,84,112 का बेंचमार्क स्कोर मिल जाता है।
बैटरी और चार्जिंग
गेमिंग और enterainement का भरपूर आनंद देने के लिए 120 वाट का सुपर फास्ट फ्लैश चार्जर इस डिवाइस को चार्जर करने के लिए 5000 mah बैटरी के साथ मौजूद है मात्र एक बार चार्ज करने पर 7.1 घंटे का लगातार गेमिंग किया जा सकेगा और 19.5 घंटे तक विडिओ प्लेइंग कर सकते है मतलब गजब का आनंद परमानन्द।
इन्टर्नल स्टॉरिज
स्मार्ट 3D कूलिंग सिस्टम के साथ मिलेगा जो की मोबाईल का तापमान बरकरार या संतुलित बनाए रखेगा, iqoo neo 7 pro में UFS 3.1 लैटस्ट टाइप का स्टॉरिज मिलता है और दो तरह की रेम चॉइसेस मिलेगी जिसमे 8 GB या 12 GB के साथ 128 GB या 256 GB इन्टर्नल स्पेस ऑप्शन मिलेगा।
vivo ने इसमे दो प्रीमियम कलर चॉइसेस दिए है Dark storm या फिर Fearless फ्लैम दोनों ही काफी खूबसूरत बैक के साथ मिलएगे इन्हे देखते ही प्रीमियम क्वालिटी महसूस होता है।
iqoo neo 7 pro 5G कीमत ऑफफर्स के साथ
iqoo ने इस flagship मोबाईल को अन्य की तुलना में काफी कम प्राइस पर रखा है इसके 8 GB + 128 GB rom वाले मोडेल की प्राइस 35,390 देखने को मिलेगी जबकि टॉप वेरियंट 12 GB + 256 GB वाले मोडेल की प्राइस 35,999 रुपये रखी गई है इसमे डिस्काउंट लेने के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होन जरूरी है मित्रों।