Infinix note 30 5g price in India, हैलो दोस्तों इंफीनिक्स कॉम्पनी का स्मार्टफोन फिर एक बार लेके आया हु इतने फीचर्स के साथ यह जानलेवा स्मार्टफोन की कीमत 15000 रुपये से भी कम रखी ई है जो हर कोई अफोर्ड कर सकता है इसमे आपको JBL का साउन्ड सिस्टम मिलता है साथ ही हाइ रेसोल्यूशन औडियो भी, इसमे कॉम्पनी ने MediaTek Dimensity 6080 Octa core 5G processor दिया है।
एप्पस और विडिओ स्टॉरिज के लिए 16 GB Rem और 256 Gb वाला इन्टर्नल स्टॉरिज मिलता है जो की काफी स्पेस देता है इंफीनिक्स के इस स्मार्टफोन में आपको प्रीमियम फीचर जो की बहोत कम फोन्स में होती है इसमे आपको रीवर्स चार्जिंग मिलता है दोस्तों जिस से की आप दूसरे Devices को भी चार्ज कर सकते है ।
तो अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा दमदार स्मार्टफोन लेना चाहते हो तो यह स्मार्टफोन सही रह सकता है तोह चलिए जानते है infinix note 30 5g price in india, Specifications और अन्य फीचर्स के बारे में और फिर बात करेंगे Discount price और चल रहे Offers के बारें मे ।
infinix note 30 5g Highlights
Smartphone | Infinix Note 30 5G |
Storage | 4 GB RAM +128 GB Storage 8 GB RAM + 256 GB storage |
Processor | Mediatek Dimensity 6080 Octacore |
Battery | 5000 mAh |
Rear Camera | 108 MP+ 2 MP + AI Lens |
Front Camera | 16 Mp |
Display | 6.78 inches Fully HD+ IPS LCD Display |
OS System | Android 13 v |
infinix note 30 5g full Specifications
Infinix कॉम्पनी ने इसमे आपको fingerprint side mounted scanner, Accelerometer, Gyroscope, Proximity, Light sensor जेसे कई हाइ टेक एडवांस्ड सेन्सर दिए है, और इसमे दोनों ही 5 G और 4 G कानेक्टिविटी मिलती है और IP54 का वाटर एण्ड डस्ट रीज़िस्टन्ट भी देखने को मिलता है जो की बररिश में कुछ समय के लिए आपके फोन को बचा सकता है।
Camera Setup : infinix note 30 5g cameras की बात करें तो इसमे आपको रियर साइड में 108 मेगापिक्सेलस का वाइड ऐंगल का मैन कैमरा, 2 मेगापिक्सेलस का डेप्थ कैमरा और तीसरा AI लेंस मिलता है।
Continous Shooting, HDR Mode, 10X Digital Zooming, Auto Flash detection, ड्यूल विडिओ रिकॉर्डिंग और ISO Control सपोर्ट भी मिलता है जो की बेहतर इमेज या अल्ट्रा क्लेयर रिजल्ट देता है।
सेल्फ़ी कमेरे के लिए 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल कैमरा डूल LED फ्लैश के साथ और 1920 X 1080 Resolution के साथ 30 Fps के साथ मिलता है।
Display Quality : इंफीनिक्स ने इसमे 6.78 inches Fully HD IPS LCD Display दी है जो की 396 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी सपोर्ट और पंच होल नॉटच के साथ दी गई है, 2460 X 1080 Pixels का डिस्प्ले रेसोल्यूशन मिलता है साथ में 580 निट्स की पीक ब्राइट्निस मिलता है और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है जोकी मक्खन जेस स्मूद यूजर एक्सपेरैंस देता है।
डिस्प्ले पर्टेक्शन के लिए NEG Glass Preotection मिलता है जोकी एक हद तक आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले को टूटने से बचा सकता है ।
Processor : infinix note 30 5g प्रोसेसर की बात करें तो इसमे Mediatek Dimensity 6080 Octacore 5 G 6 Nm चिपसेट जो की अल्ट्रा इफिशन्ट परफॉरमेंस देता है साथ इसमे नया UPS Tech भी दिया गया है Adreno Mali Gpu और Android 13 वर्ज़न का ऑपरेटिंग सिस्टम 2.4 Ghz के सपोर्ट के साथ दिया गया है ।
Storage : इस स्मार्टफोन में आपको दो स्टॉरिज वेरियांत मिलते है जिसमे बेस मोडेल 4 GB RAM +128 GB Storage के साथ मिलता है जबकि टॉप मोडेल
8 GB RAM + 256 GB storage के साथ दिया गया है, 8 Gb वेरियंट के साथ और 8 GB इक्स्टेन्ड कर सकते है रेम इसमे LPDDR4X टाइप की मिलती है और भी अगर आपको स्पेस बढ़ाना हो तो 2 TB का microsd यूस करके Extend कर सकते है ।
Battery Backup : Infinix ने इस 5G स्मार्टफोन में 5000 MAh की दमदार बैटरी जो की लिथीअम नॉन रिमोवबल है दी है और 45 watt का All round fastcharge जोकी मात्र 30 मिनट्स में 75 % चार्ज कर देगा और हा दोस्तों इसमे आपको Revers charging फीचर मिलता है जिस से की आप किसी और device को भी चार्ज कर पाएंगे ।
AnTuTu Score : इसमे 104,939 Cpu स्कोर, 92,793 GPU स्कोर और 85,564 Memory स्कोर मिलता है ओवरॉल परफॉरमेंस स्कोर की बात करू तो 394,293 Benchmark AnTuTu Score Milta है ।
Back Covers : देखो Note 30 5G Back covers चाहिए तो आप अनलाइन अमेज़ोंन या फ्लिपकार्ट पर मिल जायेगे पर अगर आप बैक कवर अपने हिसाब से customise करवाना चाहते है तो बेवकूफ साइट पर जाके करवा सकते है और यह थोड़े महंगे पर प्रीमियम होते है दोस्तों ।
infinix note 30 5g price in india with discount + Offers
ईनफीनिक्स ने इसमे आपको 3 कलर चॉइसेस दिए है जो की Intersteller Blue, Magic Black, Sunset गोल्ड है इसके अलावा Stunning डिस्प्ले फीचर Eye Care supernight मोड दिया है साथ ही मिलता है JBL speakers का हाइ लेवल साउन्ड सिस्टम ।
यह स्मार्टफोन पिछले साल लगभग लॉन्च हुआ था भारतीय बाजारों में ऑपपो, विव्वो की तरह अब इंफीनिक्स भी अपनी जगह बनाने लगा है, infinix note 30 5g launch date in india की बात करें तो June, 14, 2023 को लुआंच किया गया था पर यह कम बजट और अछे दमदार फीचर्स होनेके कारण आज भी डिमांड में है दोस्तों।
infinix note 30 5g price in india की बात करें तो बेस मोडेल 4 GB RAM +128 GB Storage की कीमत 14,999 रुपये हो गई है जबकि टॉप मोडेल 8 GB RAM + 256 GB storage की प्राइस 15,999 रुपये करदी गई है और अभी फ्लिपकार्ट और ऐमज़ान पे 20 % तक की छूट या Discount मिल रहअ है दोस्तों । ऑफफर्स की बात करू तो किसी भी फोन के एक्सचेंज के साथ आपको 14,250 ऑफ के साथ यह स्मार्टफोन मिल जाएगा साथ ही 1500 रुपये की No Cost Emi के साथ इसे खरीदा जा सकता है ।
यह भी पढे :
- Vivo V26 Pro 5g Price In India : 4K विडिओ रिकॉर्डिंग और DSLR फीचर्स वाला धांशु 5G स्मार्टफोन
- Samsung A14 5g Price In India – 8Gb रेम और 5000Mah बैटरी वाला ब्रांडेड स्मार्टफोन 23% Discount के साथ
- Nubia Red Magic 9 Pro Price In India : 6.8 इंचेस डिस्प्ले वाला गेमर्स का मसीहा जानिए इस धमाकेदार स्मार्टफोन के फीचर्स