108mp कैमरा वाला infinix note 40 pro 5g amazing फ्लैग्शिप मोबाईल लो बजट में

infinix note 40 pro 5g दोस्तों यह फोन गेमिंग और परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छा है इसमे आफ़ी नए आधुनिकता वाले फीचर्स जैसे वायरलेस रीवर्स चार्जिंग जिस से की आप दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर पायेगे।

साथ में मिलेगा 20 watt का वायरलेस चार्जिंग हाइपर मोड वाला जो Temperature को मैन्टैन करता है इसके सारे फीचर्स जान ने के लिए लेख को पूरा पढिए।

infinix note 40 pro 5g स्पेसिफिकेशन्स

इंफीनिक्स ने इसमे कमाल का 108 mp का मुख्य कैमरा और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंचेस एकदम UHD स्क्रीन दलवाई है इसमे परफॉरमेंस बेहतर बनाए रखने के लिए ऑक्टा कोर 2.2 ghz mediatek dimensity 7020 प्रोसेसर इनबिलट किया है

कैमरा सेटअप

लोसेलेस 3X सुपर ज़ूम के साथ ट्रिपपल AI एडवांस्ड टेक्नॉलजी वाला सेटअप दिया जिसमे मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सेलस OIS सपोर्ट HDR मोड जो काफी गजब तस्वीरे खींचता है दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेलस MAcro और 2 मेगापिक्सेलस डेप्थ कैमरा Quad LEd फ्लैश के साथ मौजूद है।

डिस्प्ले स्क्रीन

infinix note 40 pro 5g
infinix note 40 pro 5g

इंफीनिक्स ने इसमे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्टनींग लुक वाली स्क्रीन 3D curved स्क्रीन जो की 6.78 इंचेस Fully HD+ रेसोल्यूशन के साथ दी गई है इसमे जो स्क्रीन पैनल है वह flexible AMOLED तरह की लगाई गई है जिसमे 1.07 बिलियन कलर डेप्थ मिल देखने को मिलेगा।

बैटरी और इन्टर्नल स्टॉरिज

इंफीनिक्स में लार्जर लॉंग लैस्टिंग चलने वाली 5000 Mah की नोनओ रिमोवबल बैटरी डाली गई है जो केवल एक बार चार्ज करने पर 1.6 घंटे का अनलाइन गेमिंग + 6.5 घंटे का कॉलिंग + 3.8 घंटे का विडिओ प्लैबैक का मज़ा देगा infinix note 40 pro 5g को चार्ज करने के लिए फटाफट चार्ज करने वाला 45 watt का चार्जर मिलता है।

इन्टर्नल स्टॉरिज इसमे 256 GB स्पेस वाला दिया गया है इसके अलावा किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा स्टॉरिज नहीं मिलेगा इसमे LPDDR4X की 8 GB रेम लगाई गई है।

infinix note 40 pro 5g प्राइस इन इंडिया

इंफीनिक्स के इस मोडेल में आपको केवल एक ही चॉइस वह भी 8 GB रेम + 256 GB इन्टर्नल स्टॉरिज देखने को मिलता है जिसकी कीमत 21,999 रुपये ऑफलाइन और अनलाइन मार्केट में मिलती है।

दोस्तों अगर आप infinix note 40 pro 5g अभी चल रहे सेल में खरीदे तो 5000 रुपये की छूट से मिल जाएगा या फिर फ्लिपकार्ट पर आप इसे 3667 रुपये प्रतिमाह NO COST EMI पर भी इसे अपना बना सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top