oppo a59 5g ऑपपो और वीवो एसे मोबाईल लाती है जिनका इंतज़ार इनके कस्टमर को पहले से होता है आज भारतीय बाजारों से में सबसे अधिक मार्केट में चलने वाला ऑपपो फोन काफी लो बजट में ढेर सारे बढ़िया फीचर्स देता है तो चलिए इस मोडेल के फीचर्स और प्राइस के बारे में जानते है।
oppo a59 5g specifications
Oppo ने इस मोडेल में ufs 2.2 स्टॉरिज टाइप दिया जिसमे आपको LPDDR4X लैटस्ट टेक बेस्ड रेम देखने को मिलेगी साथ ही दो वेरियंट मोडेल 4 GB + 128 GB और 6 GB + 128 GB के साथ सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक जेसे दो कलर चॉइसेस दिए गए है।
oppo a59 5g में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली सन्लाइट डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है जो सुपर स्मूद मूवमेंट और बेहतर यूसर एक्सपेरेंस देता है इसमे IPS LCD पैनल वाली 6.56 इंचेस फुली HD+ स्क्रीन 750 निट्स की पीक ब्राइट्निस वाली दी गई है जो 1612 X 720 का ultra क्लेयर विसुअल रेसोल्यूशन दे सकती है।
ओप्पो a59 5g में कैमरा सेटअप डूल दिया गया है जिसमे 13 मेगापिक्सेलस मुख्य कैमरा वाइड ऐंगल वाला और 2 मेगापिक्सेलस डेप्थ कैमरा LED फ्लैश अटैच्ट मिलेगा आगे की तरफ ऑपपो निर्माता ने 8 मेगापिक्सेलस सेल्फ़ी कैमरा HDR mode और 1920 X 1080 पिक्सेलस का इनबिलट किया है।
IP54 डस्ट एण्ड वाटर रीज़िस्टन्स के साथ colorOS बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जो पूरा 7 nm कम्प्यूटिंग चिपसेट octacore MEdiatek dimensity 6020 5G प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा और बेहतरीन फास्ट और स्मूद परफॉरमेंस देगा।
बैटरी लॉंग लैस्टिंग वाली 5000 Mah की लगाई गई है जो केवल एकबार चार्ज करने पर 7 घंटे का लगातार गेमिंग और 16 घंटे का विडोए स्ट्रीमिंग देगा इस oppo a59 5g को चार्ज करने के लिए 33 watt का superVOOC चार्जर मिलेगा जो 30 मिनट में फटाफट चार्ज कर देगा।
oppo a59 5g Price in india
oppo a59 5g में अलग से 1 TB तक का यानि 1024 GB का expandable मेमोरी स्पेस मिल जाता है जिसका प्रयोग MICROSD दलकर किया जा सकेगा.
दोस्तों कीमत की बात की जाए तो इसके oppo a59 5g 6 128 वेरियंट की कीमत मात्र 15,499 रुपये रखी गई है और इसके oppo a59 5g 4 128 की प्राइस 14,599 रुपये है, अगर आप यह फोन EMI से खरीद न चाहते है तो सिर्फ 514 प्रतिमाह से Flipkart से खरी सकते है।