oneplus 11r 5g यानि फ्लैग्शिप फीचर्स और जबरदस्त टेक का बेताज बादशाह दोस्तों यह फोन हर मामले टॉप पेरफॉर्मीनग रहा है चाहे गेमिंग हो या फोटोग्राफी हर जगह इसका बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलेगा यह ब्रांडेड फोन सैमसंग और आईफोन को भी पछाड़ सकता है तो चलिए जानते इसके पूरे डिटेल्स।
oneplus 11r 5G specifications & features
oneplus के इस फ्लैग्शिप स्मार्टफोन में प्रीमियम वाली 6.74 इंचेस Super fluid AMOLED स्क्रीन डिस्प्लेवह भी 3D curved लगाई गई है जिसमे 2772 X 1240 का फुली HD+ रेसोल्यूशन 1400 निट्स पीक ब्राइट्निस जो काफी बेहतरीन विसयूलस देगा इसके साथ 450 ppi पीक्सेल्स रेसोल्यूशन bright HDR मोड आऊर HDR 10 + सपोर्ट 120 हर्ट्ज के शानदार रिफ्रेश रेट भी मौजूद है।
कई सारे फ्लैग्शिप फीचर्स जैसे आई कम्फर्ट, इमेज sharpener, विडिओ कलर enhancer, Screen कलर प्रो मोड oneplus 11r मोबाईल में दी गए है है जो इसके यूसिज अनुभव को और भी खास और यूनीक बनाता है।
कैमरा फीचर्स देखने जाए तो वनप्लस इसमे सबसे माहिर है इसमे फ्लैग्शिप कैमरा ट्रिपपल सेटअप मिलेगा जिसमे प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सेलस एडवांस्ड टेक बेस्ड Sony IMX 890 सेन्सर OIS सपोर्ट वाला है।
जो एक दम छोटी से छोटी डिटेल्स कैप्चर देगा सेकन्डेरी कैमरा 8 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल Ultra HD nightscape mode वाला और तीसरा 2 मेगापिक्सेलस Macro लेंस वाले एसे जबरदस्त सिनमैटिक Experience वाले कमेरे मिलएगे।
oneplus 11r 5G में परफॉरमेंस टॉप लेवल का है अभी तक जीतने भी लोग इसे खरीदे सबके रिव्यू काफी अछे रहे है इसमे Oxygen OS जो की android 14 बेस्ड दिया गया जिसके साथ Qualcomm Snapdragon 8 + Gen 1 मजबूत शक्तिशाली प्रोसेसर को ADreno 730 ग्राफिक्स और Octacore कम्प्यूटिंग चिपसेट से नवाज़ा गया है।
oneplus 11r 5G price in india with discount offers
दोस्तों इस फ्लैग्शिप ब्रांडेड मोबाईल में वनप्लस निर्माताओ ने दो वेरियंटस निकाले हुए है जिसमे पहला वेरियंट 8 GB रेम + 256 GB rom वाला है जिसकी कीमत ऑफलाइन और अनलाइन साइट्स पर 39,999 रुपये मिलेगी जबकि इसका उच्च वेरियंट oneplus 11r 16 256 की प्राइस 45,999 रुपये फिक्स की गई है।
वनप्लस 11r पे डिस्काउंट की बात करें तो flipkart या amazon से खरीदने पर आपको 2000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा बस क्रेडिट कार्ड होनअ आवश्यक है।