moto g stylus पहला एसा मोबाईल डिवाइस है जो एकदम लो बजट होने के बावजूद इसमे Touch क लिए pen दिया गया है इसमे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का दमदार सपोर्ट देखने को मिलेगा साथ ही गजब का परफॉरमेंस गेमिंग करना हो या विडिओ एडिटिंग सबके लिए सही होगा।
moto g stylus 5g के जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
दोस्तों motorola ने इस स्टाइलिश मोबाईल में दमदार परफॉरमेंस वाला Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 5G प्रोसेसर OCta core कम्प्यूटिंग चिपसेट के साथ इनबिलट किया है जिसमे Adreno 710 ग्राफिक्स का बेहतरीन सपोर्ट जो की काफी अच्छा स्मूद गेमिंग और यूजर Experience देता है यह पूरा प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 वर्ज़न के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा।
moto g stylus 5g को पूरे दिन चलाने के लिए 5000 mah की नॉन रिमोवबल बैटरी दी गई है जो की 30 वाट के turbo charger से चार्ज होगा मतलब एकदम फटाफट इसमे आपको USB type C केबल वाला पोर्ट दिया जाएगा इसमे दो कलर चॉइसेस जिसमे पहला Caramel latte और दूसरा scarlet wave है।
moto g stylus 5g में AI से लेस UHD कैमरा सेटअप मिलेगा डूल जिसमे मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल Quad Pixel technology ultra res नाइट विज़न वाला जबकि दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल HDR मोड aI बेस्ड दिया गया अगर सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो 32 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल 4K HDR फ्रन्ट कैमरा मौजूद है।
moto g stylus 5g कि डिस्प्ले 6.5 इंचेस HD+ लगाई गई हिय जो POLED पैनल टाइप और 2400 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन के साथ 1200 निट्स तक का पीक ब्राइट्निस देगी जिस से की कड़ी धूप दोपहर में भी आप साफ साफ देख पाएंगे दोस्तों इसे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से नवाज़ गया है जो की काफी स्मूद और मक्खन जैसा सकरोलिंग एक्सपेरेंस देगा।
moto g stylus 5g की प्राइस डिस्काउंट के साथ
इसके प्राइस के लिए देखे तो इसके शुरुआती मोडेल 8 + 64 की कीमत अनलाइन मार्केट में सिर्फ 11000 रुपये टी की गई है जबकि इसके 8 + 128 GB वाले moto g stylus 5g मोडेल प्राइस 13000 रुपये तक रखी गई है जिसपे अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदे तो 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।