honor magic 6 pro में आनर निर्माता ने खूबसूरत डिजाइन, लैटस्ट टेक्नॉलजी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर और सबसे अछे कैमरा सिस्टम जो की केवल फ्लैग्शिप ब्रांडेड स्मार्टफोन्स में दिए जाते है, इस स्मार्टफोन में आपको शक्तिशाली प्रोसेसर और अछि खासी LPDDR5X तरह की रेम दी जाएगी।
honor magic 6 pro specifications
honor magic 6 pro मे आपको फ्लैग्शिप LTPO OLED स्क्रीन लगाई जाती है जिसमे HDR 10 + जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस वाली 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी।
camera setup
आनर कॉम्पनी ने इसमे 50 मेगापिक्सेलस का अल्ट्रा वाइड ऐंगल HDR कैमरा डिजिटल ज़ूम, autoफोकस, कॉन्टीनऔस शूटिंग के साथ 3840 X 2160 इमेज रेसोल्यूशन के साथ इसमे सेकन्डेरी केमेरा HONOR फॉल्कन डाइनैमिक OIS सपोर्ट 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल और तीसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सेलस 4K विडिओ रिकॉर्डिंग मिलेगा।
display screen
dolby vision के साथ 6.80 इंचेस लार्जर डिस्प्ले LTPO आई कम्फर्ट स्क्रीन मिलेगी जिसमे 1600 निट्स की गजब पीक ब्राइट्निस मिलती है और इसमे 453 ppi का पीक्सेल्स डेंसीटी भी देखने को मिलेगा।
इसमे 1.07 बिलियन डेप्थ कलर डिस्प्ले के साथ HDR VIVID यूसर Experience अनुभव होगा यह स्क्रीन TUV Rheinland certification वाली मौजूद होगी
Performance
Honor magic 6 Pro में आपको बाहुबली जैसा ताकतवर Qualcomm snapdragon 8 gen 3 कम्प्यूटिंग चिपसेट के साथ 3.3 Ghz ऑक्टा कोर के साथ adreno 750 ग्राफिक्स मिलेगा।
यह पूरा प्रोसेसर Magic UI ऑपरेटिंग सिस्टम जो की एंड्रॉयड 14 वर्ज़न बेस्ड है इसमे IP68 का वाटर रीज़िस्टन्ट और डस्ट रीज़िस्टन्ट के साथ यह मोबाईल आएगा।
storage capacity
Honor Magic 6 pro में UFS 4.0 तरह का स्टॉरिज टाइप मिल जाता है दोस्तों जो की 256 GB + 512 GB + 1024 GB के स्टॉरिज स्पेस ऑप्शन के साथ मिलेगा, इसमे साथ में LPDDR5X तरह के रेम दो वेरियंट 8 GB या 12 GB मिलएगे।
battery & charger
इसमे आपको 5600 mah की लार्जर बैटरी दी गई जिसमे 80 वाट तक का सुपर फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है और इसके साथ 66 वाट का वायरलेस चार्जर आएगा जो बिना किसी वायर के काम देगा, इसमे सिलिकॉन कार्बन टाइप मटीरीअल की बैटरी मिलती है यह चार्जर मात्र 40 मिनट में फास्टली चार्ज कर देगा।
honor magic 6 pro price in india
दोस्तों HONOR magic 6 Pro प्राइस की बात करें तो इसके 12 GB RAM + 512 GB रोम वाले ववेरियंट की प्राइस 50,999 रुपये देखने को मिलेगी जिसमे आपको sky blue, green light, black जेसे तीन रंग निकाले गए है, 8 GB रेम + 256 GB रोम 45,999 रुपये की वैल्यू रखी गई है।