realme 13 pro इस कॉम्पनी ने अब तक भारतीय बाजार में कई प्रीमियम फोन्स लॉन्च कर दिए है लेकिन आज इसने अपना 13 pro मोडेल लॉन्च किया है जो की कई बाहुबली फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ गजब का परफॉरमेंस देगा, इसकी curved स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास का रीइन्फोर्स्मन्ट लगाया गया है तो दोस्तों इस लेख को पूरा पढिए।
realme 13 pro specifications
Realme 13 Pro Specs की बात करें दोस्तों इसमे 120 हर्ट्ज की शानदार क्रिस्टल क्लियर स्क्रीन वह भी curved डिस्प्ले सुपर ब्राइट सुपर आई catching मिलेगी Entertainment का मज़ा देने के लिए 45 वाट का फास्ट चार्जर 5200 mah की बड़ी बैटरी के साथ दिया जाएगा।
design
realme 13 pro series में आपको प्रीमियम लेदर डिजाइन के साथ तीन कलर चॉइसेस emerald ग्रीन, मोनेट पर्पल, और मोनेट गोल्ड मिलता है इस मोबाईल की लंबाई 16.13 cm + चौड़ाई 7.391 cm और मोटाई .82 cm रखी गई है और वजन इसका 188 ग्राम का हल्का सा मिलेगा।
camera system
realme 13 प्रो में आपको प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सेलस का Sony LYT 600 सेन्सर वाला OIS सपोर्ट के साथ मिलता है जो की 6144 X 8192 इमेज रेसोल्यूशन देगा इसमे 5P लेंस मिलेगा सेकन्डेरी केमेरा 8 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल 16 mm फोकल लेंगथ वाला मौजूद है।
सेल्फ़ी खींचने के लिए 32 मेगापिक्सेलस sOny सेन्सर कमेरा AI algorithm के सतह मौजूद कराया गया जिसमे 4K रिकॉर्डिंग backlit portraits, night portraits, AI bokeh mode जेसे कई एडवांस्ड फीचर्स मिलएगे।
Display features
स्क्रीन इसकी काफी खूबसूरत दी गई जिसमे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की वजह से बेहद स्मूद सकरोलिंग यूसर Experience देखने को मिलेगा इसमे प्रो ग्रैड आई पर्टेक्शन तकनीक का प्रयोग किया गया है, दोस्तों अभी तक के सबसे ज्यादा 2000 निट्स के पीक ब्राइट्निस वाली 6.72 इंचेस लार्जर स्क्रीन है इसमे।
realme 13 pro 5G में 1.07 बिलियन कलर के साथ 2412 X 1080 फुली HD + रेसोल्यूशन मिलता है जो बेहतरीनAMOLED तरह की स्क्रीन मटीरीअल से बनाया गया है हलाकी इसमे आपको HDR और HDR 10+ सपोर्ट नहीं मिल रहा लेकिन इसमे स्क्रीन to बॉडी रैशन 93% पर्सेन्ट का मिल जाता है।
performance
प्रोसेसर की बात करें तो इसमे snapdragon 7s gen 2 तरह का 5G प्रोसेसर 4 nm की कम्प्यूटिंग चिपसेट जो की 2.4 ghz ऑक्टा कोर क्लाक स्पीड वाली लगाई गई है ग्राफिक्स इसमे अडरेनो 710 इस्तेमाल हुआ है, परफॉरमेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए 3D VC कूलिंग सिस्टम आधुनिक टेक वाला मिलता है।
इस Realme 13 Pro processor को realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलाया जाएगा जो की एंड्रॉयड 14 वर्ज़न बेस्ड है और इसे फ्यूचर में नए वर्ज़न पे अपडेट किया जा सकता है।
इसके बेंचमार्क स्कोर परफॉरमेंस को देखने जाए तो इसमे ओवरॉल Realme 13 pro AnTuTu score 680,000 का निकल के सामने आता है जो की काफी बढ़िया गेमिंग और अन्य ऐक्टिविटी Experience दे सकता है।
storage space
इन्टर्नल स्टॉरिज के लिए LPDDR4X तरह की रेम जोकी दो तरह के चॉइसेस के साथ है 8 GB और 12 GB और इस 12 GB रेम में आपको expansion मिलेगा मतलब 12 + 12 तक का डाइनैमिक रेम सिस्टम और इसमे 128 GB, 256 GB और 512 GB तक का इन्टर्नल स्टॉरिज देखने को मिलेगा।
realme 13 pro back covers के लिए आप amazon या MEESho जेसी ई कॉमर्स साइट्स चेक कर सकते है जहा पर मात्र 99 रुपये से आपको यह कोवर्स मिल जायेगे।
battery & charger
रियलमी 13 प्रो मोबाईल में आपको 4 साल की बैटरी की गारंटी दी जाती है इसमे मैसिव 5200 mah की दमदार ताकतवर बैटरी दाई गई जो की केवल एक बार चार्ज करने पर 17 दिन का स्टैन्डबाई + 77 घंटे के म्यूजिक प्लेइंग + 18 घंटे का youtube streaming + 8 घंटे का लगातार गेमिंग का मज़ा देगा।
realme इस मोबाईल डिवाइस के साथ दे रहा है जबरदस्त 45 watt का फास्ट चार्जिंग करने वाला Super VOOC चार्जर जो मात्र 27 मिनट में फटाफट चार्ज कर देगा घोड़े की रफ्तार की तरह एकदम तेज।
realme 13 pro 5g price in india
रियलमी के द्वारा आज किए गए इस लॉन्च मोबाईल की कीमत की बात करें तो इसके 8 GB + 128 GB वेरियंट की प्राइस 23999 रुपये टी की गई है दूसरे वेरियंट 8 GB + 256 GB की कीमत 25999 रुपये फिक्स है जबकि टॉप मोडेल 12 GB + 512 GB वेरियंट की प्राइस 28999 रुपये है।
दोस्तों अभी फिलहाल आज ही लॉन्च होने की वजह से यह फोन केवल realme के ऑफिसियल साइट से ही खरीद सकते पायेगे लेकिन 1 हफ्ते के अंदर Realme 13 pro flipkart पर भी सेल होने लगेगा।