motorola g34 5g दोस्तों आजकल मार्केट में infinix, Asus rog, honor जेसी कई कॉम्पनिया अपने एक से एक सस्ते से लेकर फ्लैग्शिप मोबाईल ला कर धूम मचा रहे है।
एसे में एक पुरानी जानी मानी ब्रांड मोटोरोला भी अब प्रीमियम फोन्स के साथ लो बजट मोबाईल लॉन्च कर रही है moto G34 में कई शक्तिशाली फीचर्स के साथ जानदार परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर दिया गया है तो दोस्तों पूरे लेख को पढिए।
motorola g34 5g specifications
motorola g34 5g price की कीमत oppo और वीवो को टक्कर दे एसी रखी गई है इस धांशु फोन में IP52 का वाटर प्रूफिंग और डस्ट रीज़िस्टन्ट पाया गया इसके साथ इसमे शार्प और विविड डिटेल्स वाला 50 मेगापिक्सेलस quad कैमरा सिस्टम इनबिलटेड है जो की लो लाइट में भी गजब तस्वीरे खींचेगा।
camera setup
motorola के इस धमाकेदार मोबाइल में ड्यूल सेटअप पीछे की तरफ केमेरा का मिलता है जिसमे प्राइमेरी केमेरा ऑटो फ्लैश LED अटैच्ट दिया गया है 50 मेगापिक्सेलस वह भी अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेकन्डेरी केमेरा 2 मेगापिक्सेल का macro लेंस वाला।
इसमे night vision, high dynamic range मोड, प्रो मोड और bursting शॉट्स जेसे कई आधुनिक अपडेट डाले गए, front साइड पर 16 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल केमेरा विडिओ स्टैबलज़ैशन के साथ मिलेगा।
display & performance
moto G34 में बढ़िया स्क्रीन 6.5 इंचेस की लार्जर दी गई है जो IPS LCD पैनल के साथ फुली HD + क्रिस्टल क्लियर पंच होल वाली जिसमे 1600 X 720 पीक्सेल्स का रेसोल्यूशन मिलता है इसमे 270 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी और 120 हर्ट्ज की बढ़िया रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया है।
परफॉरमेंस के लिए बेंचमार्क स्कोर देखे तो सीपीयू स्कोर 145056 + जीपीयू स्कोर 84474 + मेमोरी स्कोर 95456 के साथ ओवरॉल परफॉरमेंस Motorola g34 AnTuTu score 433104 तक का निकल के आता है।
परफॉरमेंस को स्मूद और फास्ट रखने के लिए इसमे Qualcomm का snapdragon 695 कम्प्यूटिंग चिपसेट octa core 2.2 ghz प्रोसेसर डाला गया है जो की Adreno 619 ग्राफिक्स और 6 nm चिप के साथ एंड्रॉयड 14 वर्ज़न बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा।
storage & battery
स्टॉरिज स्पेस के लिए moto G34 में UFS 2.2 तरह का स्टॉरिज दिया है इसके अलावा इसमे 1 TB का extra स्टॉरिज मिलेगा जिसमे microsd डालकर प्रयोग में लाया जा सकेगा, RAM की बात करु तो इसमे 4 GB और 8 GB रेम चॉइसेस दिए गए है जो की LPDDR4X तरह की होगी मॉडर्न टेक से भरपूर।
20 वाट के turbocharger के साथ यह मोबाईल मिलेगा जिसमे 5000 mah की जानदार बैटरी डाली गई इसमें आप 9 घंटे तक अनलाइन गेमिंग, 7 घंटे तक विडिओ रेन्डरिंग और 12 घंटे तक विडिओ स्ट्रीमिंग का मज़ा ले पाएंगे।
motorola g34 5g launch date in india
Moto G34 price शुरुआती कीमत 10000 रुपये से भी कम रखी और इसे तीन खूबसूरत कलर वेरियंट के साथ बनाया गया जिसमे आपको चारकोल ब्लैक, आइस ब्लू और ओशन ग्रीन जेसे चॉइसेस मिलएगे।
चाइनीज कंपनी मोटोरोला ने यह मोबाईल जनवरी 9 2024 को रिलीज किया था और फटाफट बिक भी गया हलाकी यह डिवाइस आज भी भारतीय मार्केट में आसानी से मिल जाएगा लेकिन अनलाइन इसके कुछ वेरियंट ही मौजूद है।
motorola g34 5g price in india
मोटोरोला g34 के प्राइस डिटेल्स की बात करें तो इस चाइनीज कॉम्पनी ने इसकी कीमत अपने अलग अलग ग्राहक के डिमैन्ड के हिसाब से और बजट को देख कर दो वेरियंट मोडेलस चॉइसेस दिए।
जिसमे इसका शुरुआती वेरियंट 4 GB 128 GB की प्राइस अनलाइन के साथ ऑफलाइन सिर्फ 10,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसका दूसरा वेरियंट Motorola G34 5G (8GB 128GB) मात्र 11,999 रुपये में हासिल किया जाएगा।
अगर आप भी मेरी तरह डिस्काउंट के भूखे है और ऑफफर्स से इसे खरीदना चाहते है तो Motorola g34 flipkart पर 1750 रुपये की छूट से मिल जाएगा लेकिन आपके पास HDFC bank क्रेडिट कार्ड होनअ अनिवार्य है दोस्तों या फिर आप इसे एक चोटी सी धनराशि 584 प्रति माह के भुगतान के साथ भी ले सकते है।
यह भी पढिए दोस्तों