invincible infinix gt 10 pro गेमिंग मोबाईल मिल रहा है एक discount प्राइस रेंज के साथ

infinix gt 10 pro आज दोस्तों जिस मोबाईल के बारे में बात करेंगे वह कोई सस्ता या लो बजट नहीं बल्कि flagship फीचर्स के सात cyber look वाला गेमिंग प्रीमियम फोन है, जो की फीचर्स और तगडा परफॉरमेंस देगा तो दोस्तों पहले इसके सारे specifications के बारे में जानेगे और अंत में price discount के बारे में जानेगे।

infinix gt 10 pro launch date in india की बात करें तो यह मोबाईल डिवाइस 3 august 2023 पिछले साल में किया गया था और कहा जा रहा है इसका नया upgrade जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

infinix gt 10 pro specifications

infinix के इस मोबाईल में में NFC सपोर्ट के साथ Dolby sound और hi res audio speakers wIFI 6E कानेक्टिविटी के साथ 5G और 4G दोनों स्लॉट मिलते है इसमे 45 Watt का quick charger जो धड़ाधड़ चार्ज कर सकता है और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का फास्ट स्मूद सकरोलिंग Experience मिलता है।

Design

5G Infinix GT 10 Pro
5G Infinix GT 10 Pro

infinix gt 10 pro plus में डिजाइन स्ट्रक्चर की बात करू तो इसमे adaptive LED interface और transparent फोटो क्रोमैटिक रीयर पैनल डिजाइन cyberlook premium मिलता है, इसमे cyber black और mirage silver तरह के दो कलर चॉइसेस दी है इसकी लंबाई 162.66 mm और चौड़ाई 75.89`mm और मोटाई 8.1 mm की मिल जाती है

Camera Features

infinix कॉम्पनी ने 3 गजब AI triple कैमरा सेटअप दिया है जो की आधुनिक तकनीक से लेस केमेरास दिया है जिसमे रियर साइड की तरफ धमाकेदार 108 मेगापिक्सेलस का बाहरी भरकम केमेरा जिसके आगे DSLR के फीचर्स भी पनि भरे एस दिया है।

सेकन्डेरी केमेरा 2 मेगापिक्सेलस का डेप्थ कैमरा वाइड ऐंगल और तीसरा केमेरा 2 मेगापीक्सेल्स macro लेंस के साथ है जो की Quad LED फ्लैश के साथ attached है और selfie खींचने के लिए 32 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल फ्रन्ट केमेरा 2560 X 1440 रेसोल्यूशन के साथ मिलेगा।

Display Quality

डिस्प्ले काफी बड़ी और बेहतरीन मिलेगी ताकि gamers लोग entertainment या बेहतर यूजर Experience हासिल कर पाए इसके लिए 6.67 इंचेस बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी है जो की 403 ppi के पिक्सेल डेंसीटी के साथ मौजूद है और 900 निट्स का पीक ब्राइट्निस देती है।

मतबल चाहे कितनी भी धूप हो आप आसानी से डिस्प्ले में चल रहे चीजों का मज़ा ले पायेगे इसके अलावा इसमे 2040 X 1080` पीक्सेल्स का रेसोल्यूशन मिल जाता है दोस्तों जो fully HD+ 4K क्वालिटी से भी ऊपर माना जाता है।

infinix gt 10 pro में एडवांस्ड टेक IP53 Rated वाटरप्रूफिंग और डस्ट प्रूफ डिस्प्ले है जो की पानी से और डस्ट से काफी हद तक बचाता है।

Gaming performance

infinix gt 10 pro 5g फोन को specially गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है इसीलिए इसमे फास्ट और स्मूद परफॉरमेंस का मज़ा देने के लिए टॉप पेरफॉर्मीनग Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर का प्रयोग हुआ है

mali G77 ग्राफिक्स का GPU मिलता है और 6 nm कम्प्यूटिंग चिपसेट के साथ infinix gt 10 pro processor octa core 3 Ghz क्लाक स्पीड के साथ इनबिलट हुआ है।

बेंचमार्क स्कोर देखा जाए तो इसमे cpu स्कोर 189082 + ग्राफिक्स सकोर 207816 और मेमोरी स्कोर 155404 का एसे करके overall performance infinix gt 10 pro antutu score 724521 का देखने को मिल जाता है

5G Infinix GT 10 Pro
5G Infinix GT 10 Pro

storage capacity

स्टॉरिज स्पेस या इन्टर्नल स्टॉरिज की बात करें तो इसमे 256 GB तक internal स्टॉरिज देखने को मिलता है इसके ऊपर से अपने gaming users को ध्यान में रखते हुए 1 TB expandable मेमोरी मिलती है जिसका प्रयोग MICROSD के द्वारा किया जा सकता है।

इसमे UFS 3.1 तरह का स्टॉरिज टाइप मिलेगा और LPDDR4X तरह की highly advanced टेक्नॉलजी वाली रेम मिलती है 8 GB रेम के साथ 8 GB रेम expansion मिलता है।

पर्सोनली बात करू तो बैक कोवर्स meesho से एकदम सस्ते मिल जाते और अगर आप कोई customize करवाना चाहते है तो Zapvi की साइट से आप infinix gt 10 pro back cover खरीद सकते है।

battery lifespan

5000 mah की मैसिव बैटरी दी गई है lithium polymer नॉन रिमोवबल डाली गई है इसमे USB टाइप c cable के साथ मिल जाता है इसके साथ ही infinix ने fast charging सपोर्ट के साथ 45 watt का क्विक चार्जर दिया है जो 30 मिनट में फूल चार्ज कर देगा।

infinix gt 10 pro price in india

infinix gt 10 pro price के बारे में देखे तो इसकी कीमत केवल 24,999 रुपये प्राइस मिलती है official वेबसाईट पर जिसमे आपको 8 GB ram + 256 GB वाला वेरियंट मिलेगा इसके अलावा अगर आपके पास axis, HDFC, ICICI bank क्रेडिट कार्ड्स है तो इसमे आपको 2000 रुपये का Discount पे आप infinix gt 10 pro flipkart खरीद सकते है

अगर आप इसे EMI या NO Cost EMI पर खरीदना चाहते है तो infinix gt 10 pro amazon पर जाके आप आसानी से 3966 प्रति माह 6 महीने के नो कोस्ट eMI पर खरीद सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top