Realme c67 5g स्मार्टफोन एक बेहतरीन प्राइस रेंज के साथ मिलने वाला newly launched मोबाईल है realme ने पहले भी काफी फ्लैग्शिप फीचर्स वाले डिवाइसेस जेसे Realme 11 pro और Realme 12 pro कोए जो की काफी पसंद किए गए पर यह फोन एक सस्ते बजट और बेस्ट फीचर्स के साथ मिलता है।
अब तक तो vivo और ओप्पो ने सस्ते स्मार्टफोन्स निकालके धूम मचा रखी थी पर रियलमी भी मैदान में उतर आया है इसमे 6 GB तक रेम जो की और 6 GB extend की जा सकती है और 128 GB तक का इन्टर्नल स्टॉरिज देखने को मिलेगा।
Realme C67 5G full Specifications
रियलमी के इस फोन में mediatek dimensity 6100 5G प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जो की काफी lower पावर कन्सूम करता है और ज्यादा efficiency देता है इस फोन के साथ 33 वाट का SuperVOOC चार्जर मिलता है जो की 30 मिनट में तेजी से चार्ज कर देगा।
Camera Setup :
कैमरा के बारें में बताऊ दोस्तों तो इसमे डबल कैमरा सेटअप AI फीचर्स के आधुनिक तकनीक वाले मिलते है जिसमे मैन कैमरा वाइड ऐंगल 50 मेगापिक्सेलस 5P lense के साथ मिलेगा वही दूसरी और Realme ने 2 मेगापिक्सेलस 3P लेंस डेप्थ केमेरा डाला है।
बा करू इसके नए शानदार विशेषताओ की तो इसमे दूर तक कैप्चर करने वाला 10 X अल्ट्रा zooming मिलता है ISO कंट्रोल जो की Autofocus के साथ आता है पीछे की साइड LED Flash फिक्स की गई है।
Screen Qualities :
स्क्रीन देखा जाए तो HD+ दिया गया है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपॉर्टिड है दोस्तों यह 16.7 मिलियन color डिस्प्ले करता है जो की काफी अच्छा viewing expereince देता है।
पीक ब्राइट्निस देखने जाए 550 निट्स तक देखने को मिलेगी जो की 91.40% स्क्रीन to बॉडी रैशीओ के साथ है आगे की तरफ selfie कैमरा में punch hole मिलेगा, इसके अलावा 6.72 इंचेस बड़ी सी IPS LCD डिस्प्ले टाइप है।
IP54 rating रीज़िस्टन्ट जो की पानी से और डस्ट से बचाता है आपके मोबाईल को और यह 2400 X 1080 पीक्सेल्स का डिस्प्ले रेसोल्यूशन शानदार तरह का देता है।
Performance :
परफॉरमेंस में इसमे MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है जिसमे 6 nm कम्प्यूटिंग चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है GPU आपको Mali G57 मिलता है और octa core 2.2 Ghz का क्लाक स्पीड के साथ यह पूरा प्रोसेसर Realme UI 4 पर वर्क करेगा।
परफॉरमेंस बेंचमार्क स्कोर देखे तो 64800 GPU स्कोर + 133077 CPU स्कोर और ओवरॉल Realme c67 5g AnTuTu score 398977 का निकल के सामने आता है।
Space ROM :
स्पेस कपैसिटी की बात करें तो इसमे आपको 6 GB RAM मिलेगी smoother gaming परफॉरमेंस के लिए और 128 GB का इन्टर्नल स्टॉरिज या ROM स्पेस मिलता है दोस्तों ।
तो इसमे Realme ने दो वेरियंट निकाले हुए है जिसमे 4 GB RAM+ 128 GB ROM और दूसरा मोडेल 6 GB RAM+ 128 GB ROM वाला है और अभी नया वेरियंट Realme C67 5G 8 128 भी जल्दी सी लॉन्च होने वाला है।
कलर चॉइसेस की बात करें तो इसमे 3 बेहतरीन कलर ऑप्शन sunny oasis, Purple, और black मिलते है तीनों का रेट सैम ही रहेगा।
Battery Backup :
बात करें कब तक चलेगा यह फोन की तो इसमे दूसरे फोन की तरह 5000 mAh की मैसिव बैटरी बैकअप दिया गया है जो की 8 घंटे तक continous विडिओ स्ट्रीमिंग और 9 घंटे लगातार गेमिंग का मज़ा देगा।
Realme C67 5G Cover के लिए आप किसी भी साइट पर से खरीद सकते है आसानी से मिल जायेगे लेकिन customised करवाना चाहते हो तो Zapvi, Moonlabs, Coverskaro साइट पर जा कर बनवा सकते है काफी कम प्राइस से मिल जायेगे।
Realme c67 5G Price in india
यह भी पढिए :
किमत की बात करें तो इसमे आपको काफी सस्ते में अछे फीचर्स देगा यह स्मार्टफोन इसके प्राइस बताऊ तो इसके 4 GB रेम + 128 GB वेरियंट की किमत 13999 रुपये रखी गई जो की अफिशल साइट पर मिलेगी जबकि इसके दूसरे वेरियंट realme c67 5g 6gb,128gb की प्राइस 14,999 रुपये है।
अगर आप mobikwik का इस्तेमाल करते है तो 1000 cashback ऑफर आपको मिल सकता है इसके अलावा आप इसे EMI ऑफफर्स के साथ खरीद सकते है जिसमे 493 प्रति महिना के EMI पर आप इसे आसानी से खरीद सकते है।
exchange ऑफर के तहत आप इसे 12,500 ऑफ में Realme c67 5g flipkart से खरीद पाएंगे ज्यादा जानकारी के लिए साइट पर जाए।