Awesome Oppo A17 बिक रहा है 9000 रुपये से भी कम में शानदार फीचर्स के साथ

Oppo A17 smartphone: भारतीय बाजारों में एक से एक सस्ते टिकाऊ फोन बिकते है जिसमे सबसे आगे vivo के फोन्स रहते है एसे में आज में एक एस स्मार्टफोन लेकर अया हु जिसकी कीमत 9000 रुपये से भी काम है और इसमे आप अपने सारी day to day multitasking ऐक्टिविटी कर सकते है दोस्तों, इसमे आपको लाजवाब AI केमेरा सेटअप के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला तगड़ा प्रोसेसर दिया है।

Oppo A17 के फीचर्स

ओप्पो`A17 स्पेसिफिकेशन्स में सबसे बेहतर इसका प्रोसेसर दिया गया है जो की Mediatek Helio G35 इसमे क्लाक स्पीड 2.3 Ghz Octa core दिया गया है जो की 12 nm कम्प्यूटिंग चिपसेट पर वर्क करता है साथ ही PowerVR GE ग्राफिक्स का उपयोग हुआ है।

दोस्तों एक चीज और बात दूँ OPPO a17 5G कानेक्टिविटी के साथ नहीं बल्कि केवल 4G कानेक्टिविटी के साथ मिलता है इस पूरे प्रोसेसर को चलाने के लिए ColorOS कस्टम UI जो की android 13 बेस्ड है उस पर वर्क करेगा।

इसमे शानदार सेन्सर जेसे प्राक्सिमिटी, Accelerometer, Gyroscope, E compass जेसे सेन्सर मिलएगे जो की बढ़िया युसेर experience देते है।

Oppo A17 के स्टॉरिज और बैटरी

Oppo a17 में आपको eMMC 5.1 स्टॉरिज टाइप मिलेगा जो की USB OTG बेस्ड है इसे अलग से स्टॉरिज बढ़ाने के लिए 1 TB expandable memory दी गई है जिसका इस्तेमाल MICRO SD कार्ड डालकर किया जा सकता है इन्टर्नल स्पेस या ROM 64 GB का देखने को मिलेगा वही आपको LPDDR4X टाइप अधीनकता पर आधारित RAM दी गई है जो की 4 GB रेम रहेगी।

ओप्पो A17 स्मार्टफोन में आपको में आपको मंत्रमुग्ध करने वाले 3 attractive कलर ऑप्शन मिल जायेगे जिसमे Lake Blue, Midnight Black और Sunlight orange जेसे रंग शामिल है।

इसके अलावा बैटरी बैकअप की बात करें तो OPPO A17 में आपको वही जो सब में मिलती आज कल 5000 mAh की लोन लैस्टिंग बैटरी दी गई इसे चार्ज करने के लिए लगभग 50 मीन लगेंगे।

Oppo A17 के केमेरा और डिस्प्ले

अगर कमेरा सेटअप की तरफ देखे तो इसमे डूल कमेरा AI सेटअप मिलेगा जिसमे मैन केमेरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल के साथ और सेकन्डेरी केमेरा 2 मेगापिक्सेलस के साथ डेप्थ कैमरा दिया है इसमे पीछे की तरफ शानदार LED फ्लैश autofocus मिलेगा।

आगे 5 मेगापिक्सेलस का वाइड ऐंगल कैमरा डाल गया है जो की 1920 X 1080 पीक्सेल्स 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है सेल्फ़ी के लिए बनाया गया है और कई सारे एडवांस्ड मोडस जेसे HDR mode + Digital zoom + continuous shooting जेसे फीचर्स मिलते है और हा इसमे ISO सपोर्ट नहीं मिलेगा बजट कम जो है।

डिस्प्ले की बात करें तो बेहतर viewing experience देने के लिए Color Rich Eye care display डाली गई है जो की लार्जर है पूरी 6.56 इंचेस की जिसमे बेहतरीन IPS स्क्रीन पैनल का इस्तेमाल हुआ है, इसमे आपको 600 निट्स की पीक ब्राइट्निस और 269 ppi की पीक्सेल्स डेंसीटी मिलती है और शानदार 720 X 1612 डिस्प्ले रेसोल्यूशन दिखेगा।

Oppo A17 प्राइस इन इंडिया

OPPO a17
Oppo A17k

दोस्तों oppo a17 price काफी अछि रखी गई है जिसमे इसका 4 GB RAM + 64 GB ROM ( Oppo A17 4 64 )वेरियंट की कीमत केवल 9840 रुपये फिक्स की गई है इसपे भी अगर आपके पास HDFC bank क्रेडिट कार्ड है तो 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा मतलब सिर्फ 8 हजार में ही पड़ेगा।

आप चाहे तो इसे 482 रुपये प्रति माह के EMI पर आसानी से खरीद सकते है और हा इसके बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इसमे आपको 117445 का overall OPPO A17 AnTuTu score मिल जाता है।

यह भी पढिए :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top