Infinix GT 20 Pro 5G price in india : 108 mp कैमेरा वाला जबरदस्त गेमिंग स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च

Infinix GT 20 Pro 5G price in india, इंफीनिक्स एक नई उभरती कंपनी है जो 2013 में सामने आई थी तब से लेके अभी तक कुछ स्मार्टफोन और प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी है और हाल ही में इंफीनिक्स कंपनी ने बताया है की अब यह अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जो की खास तोर पर गमर्स को ध्यान में रखते हुए बने गया है ।

और यह स्मार्टफोन सबसे पहले फ्लिपकार्ट और ऐमज़ान की अफिशल वेबसाईट पर मिल जाएगा तो मित्रों Infinix GT 20 Pro 5G price in india, स्पेसिफिकेशन्स और Launch date in india जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढे ।

Infinix GT 20 Pro 5G Specifications

इसमे इनिफनिक्स कॉम्पनी ने शानदार 108 मेगापिक्सेलस का मैन कैमरा वह भी OIS सपोर्ट के साथ जो की बेहतरीन और अल्ट्रा क्लीयर इमेज क्वालिटी देता है साथ ही बड़ी सी AMOLED Fully Hd + डिस्प्ले 6.78 inches डिस्प्ले के साथ मिलेगी और भाईसाहब 45 वाट का अल्ट्रा फास्ट चार्जर जो की कुछ मिनट में ही फूल चार्ज कर देगा ।

Infinix GT 20 Pro 5G camera setup

बात करें कैमरा क्वालिटी की तो इसमे आपको हाइ टेक और एडवांस्ड सेन्सर के साथ AI बेस्ड Tripple camera setup दिया जाएगा जिसमे की 108 मेगापिक्सेलस का samsung HM6 Ois सपोर्ट के साथ मैन कैमरा सेकन्डेरी कैमरा 2 मेगापिक्सेलस का डेप्थ कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सेलस का MACROS लेंस का दिया जाएगा ।

सहट इसमे Contionous shooting, High Dynamic Range Mode, Macro mode, Digital Zoom, dual video recording, slow motion जेसे फीचर्स दिए जाएंगे और टाइम लपसिंग, पनोरमा, सुपर नाइट पोर्ट्रेट सीन मोडस मिल सकते है ।

फ्रन्ट कैमरा या सलएफी क लिए इसमे 32 मेगापिक्सेलस का वाइड ऐंगल कैमरा दिया जाएगा, रियर के कैमरा में 4 K विडिओ रिकॉर्डिंग 3840 X 2160 60 fps का रेसोल्यूशन और फ्रन्ट साइड में 2560 X1440 का रेसोल्यूशन मिल जाएगा ।

Infinix GT 20 Pro 5G display quality

Infinix GT 20 Pro 5G price in india
Infinix GT 20 Pro 5G price in india

इसमे आपको 6.78 inches Fully HD+ super AMOLED जेसी धमाकेदार बड़ी सी डिस्प्ले दी जाएगी और टॉप नाच या पंच होल डिस्प्ले 393 PPI पीक्सेल्स डेन्सिटी के साथ मिलेगी ।

1300 निट्स का पीक ब्राइट्निस मतलब कड़ी धूप में भी अससनी से देख पाएंगे और 144 हर्ट्ज की दमदार रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा जो की 2436 X 1080 पीक्सेल्स के रेसोल्यूशन के साथ आएगा

Infinix GT 20 Pro 5G processor

Mediatek Dimensity 8200 ultimate 5 ग प्रोसेसर 3.1 Ghz 4 NM गेमिंग चिपसेट वाला प्रोसेसर जो की गेमिंग को और भी स्मूद बना देगा साथ ही dedicated गेमिंग डिस्प्ले चिप जो लोअर पोएर कन्सम्शन के साथ अल्ट्र फास्ट परफॉरमेंस देती है दिया जाएगा । कस्टम यूआई XOS android 14 वर्ज़न और LPDDR5X राम टाइप के साथ Octa कोर प्रोसेसर दिया जाएगा ।

Infinix GT 20 Pro 5G storage

स्टॉरिज स्पेस के लिए 8 GB LPDDR5X रेम + 256 Gb इन्टर्नल स्टॉरिज मिल जाता है और कलर चॉइसेस की बात करें तो Mecha Blue, Mecha Orange, Mecha SIlver जेसे 3 कलर वेरीअन्ट मिलते है ।

Infinix GT 20 Pro 5G battery backup

5000 Mah की बड़ी सी जानदार बैटरी जो की Hyper Charge Mode अल्ट्र फास्ट चार्जर के साथ मिलेगा वह भी 45 वाट का यह बैटरी नॉन रेमोवबल रहेगी बैटरी को ठंडा रखने के लिए एवर कूलिंग सिस्टम जो की एडवांस्ड कूलिंग फीचर से लेस है गेमिंग यूसर्स को ध्यान में रखते हुए दिया गया है ।

Infinix GT 20 Pro 5G anTuTu score

Infinix GT 20 Pro 5G anTuTu score की बात करें तो इसमे आपको 894000 का ओवरॉल स्कोर मिल जाता है जो की 89 % स्मार्टफोनस से अच्छा स्कोर है ।

Infinix GT 20 Pro 5G Launch date in india

इस स्मार्टफोन के न्यूज आने पर लोग बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हिय PUBG प्लायर्स या गेमिंग उसेर्स के लिए यह फोन एक मसीहा होने वाला है और इंतज़ार की घड़ी अब खतम हुई क्योंकि Infinix ने यह फोन 21 May 2024 यानि की कुछ दिन बाद ही रिलीज हो रहा है दोस्तों ।

Infinix GT 20 Pro 5G price in india

इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी यूनीक और specially गेमर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसमे cyber mecha design pattern देखने को मिलेगा IP54 का डस्ट एण्ड वाटर रीज़िस्टन्ट देखने को मिलेगा। 8 GB LPDDR5X रेम + 256 Gb इन्टर्नल स्टॉरिज की शुरुआती कीमत 28,890 रुपये रखी जा सकती है अगर आपको डिकॉउन्ट चाहिए तो amazon और फ्लिपकार्ट की साइट पर आपको किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर डिकोउन्ट मिल जाएगा ।

यह भी पढे :

तो दोस्तों आज की यह jankari Infinix GT 20 Pro 5G Price In India, उसके स्पेक्स के बारे में थी अगर जानकारी अछि लगी हो तो अपने गेमर्स दोस्तों के साथ share जरूर करें और कमेन्ट सेक्शन में अपना फीडबैक दे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top