amazing asus rog phone 8 pro: 16GB रेम 512 स्टॉरिज AURA RGB lights वाला Flagship premium फीचर्स से भरपूर Gaming phones का देवता

Asus ROG Phone 8 Pro दोस्तों आज जिस मोबाईल की बात होगी वो specifically गमर्स को देख के बनाया गया है इसमे अब तक के सबसे Flagship और प्रीमियम फीचर्स दिया गए है एडवांस्ड टेक्नॉलजी के साथ, अगर आप भी गेमेर है तो Asus ROG का यह धमाकेदार Gaming phone आपके लिए सही हो सकता है इस तगड़े मोबाईल के फीचर्स Samsung के flagship फोनस को भी पछाड़ सकते है।

asus rog phone 8 pro स्पेसिफिकेशन्स

असुस ने इस डिवाइस का डिजाइन एकदम प्रीमियम दिया है इसमे पीछे की साइड बैटरी वाले एरिया पर eye logo के साथ AURA RGB lights दी है जो हर seconds 6 रंग दिखती है, IP68 Rated वाटर रीज़िस्टन्स और डस्ट प्रूफ मिलता है मतलब बारिश में बैठ कर gaming करो कुछ नहीं होगा मोबाईल को।

थोड़ा deeply घुसते है और इस gaming premium mobile Asus ROG Phone 8 Pro details बारीकी से देखते है दोस्तों।

केमेरा सेटअप :

DSLR फीचर्स को मात दे एसे Flagship केमेरा फीचर्स इसमे मिल जाते है जिसमे Advanced tipple camera सिस्टम जो pro level photography करने की क्षमता रखते है।

इसमे rear साइड पे 50 मेगापिक्सेलस Main camera लैटस्ट टेक बेस्ड IMX890 Sony sensor वाइड ऐंगल Gimbal OIS सपोर्ट वाला + सेकन्डेरी केमेरा 13 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल Quad bayer टेक जो amazing landscape shoot करता है + 32 मेगापिक्सेलस Telephoto लेंस दिया है।

सेल्फ़ी खींचने के लिए भी 32 मेगापिक्सेलस ultrawide ऐंगल RGBW सेन्सर वाला केमेरा जो की Samsung और Iphone के फीचर्स को मात दे सकता है मिल जाता है।

लाजवाब परफॉरमेंस:

asus rog phone 8 pro
asus rog phone 8 pro

Asus कॉम्पनी ने इसमे टॉप गेमिंग और multitasking performance देने के लिए 3.3 Ghz Octa core Cpu वाला 5G प्रोसेसर inbuilt किया है जिसमे LPDDR5X रेम मिलती है, powerful Qualcomm Snapdragon 8 Genration 3 Asus ROG Phone 8 Pro processor मौजूद है।

दोस्तों इसका बेंचमार्क स्कोर ने मेरे भी होश उड़ा दिए है इसमे अब तक का सबसे शक्तिसाली परफॉरमेंस स्कोर देखने को मिलता है जिसमे 478,540 CPU स्कोर + 896091 GPU स्कोर + 433,332 मेमएओरी स्कोर के साथ ओवरॉल बेंचमार्क ROG Phone 8 Pro AnTuTu score 2,186,467 का मिल जाता है।

स्क्रीन क्वालिटी:

गेमर्स भाइयों को all time मज़ा देने के लिए अब तक की सबसे बेस्ट फ्लैग्शिप या प्रीमियम Screen डिस्प्ले दी गई है जो की larger 6.78 इंचेस bezel less punch होल डिस्प्ले है, Asus ROG phone 8 pro display आपको आधुनिक तकनीक से लेस LTPO AMOLED दी गई है।

यह स्क्रीन 1B कलर डेप्थ की क्षमता रखती है 94 % का स्क्रीन बॉडी रैशीओ है और 2500 निट्स की धमाकेदार पीक ब्राइट्निस superb viewing experience देखने को मिल जाती है यह पूरा डिस्प्ले smooth सकरोलिंग वाली अब तक की best 165 hertz refresh रेट सपोर्ट पर वर्क करेगी।

स्टॉरिज और बाटेरी बैकअप:

स्टॉरिज स्पेस की बात करें तो यह gaming smartphone है तो इस हिसाब से कॉम्पनी ने इसमे लैटस्ट स्टॉरिज टाइप UFS 4.0 दिया है और भाईसहब 16 GB RAM वह भी high tech LPDDR5X टाइप वाली 512 GB के बेहतरीन इन्टर्नल स्पेस के साथ मौजूद है।

ROG Phone 8 Pro 5g मोबाईल में 23 घंटे तक लगातार video streaming 17 घंटे तक लगातार इंटरनेट surfing और 3.4 घंटे तक हेवी गेमिंग की जा सके एसी 5500 mAh हाइयर कपैसिटी वाली दमदायर बैटरी डाली गई है।

यह इतनी fast charging है की केवल 39 मिनट्स में 100 % फूल चार्ज कर देगा इसके साथ powerful 65 वाट hypercharging USB PD चार्जर जो इसके Monster battery को फटाफट चार्ज करेगा मिलेगा।

फ्लैग्शिप फीचर्स:

asus rog phone 8 pro
asus rog phone 8 pro

दोस्तों माना आजतक 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले मोबाईल डिवाइसेस देखे ते पर Asus ने इस डिवाइस में 165 Hertz रिफ्रेश रेट दे दिया है ताकि gaming experience में कोई कमी न हो।

आई पर्टेक्शन मोड के साथ इस डिस्प्ले को Gorilla Glass Victus 2 का reinforcement मिल है जो की इसको Z+ security देता है, इसमे 15 Watt वाला wireless चार्जिंग मिलेगा जो बिना कोई पोर्ट connection चार्ज करेगा।

Hi Res wireless Audio सिस्टम डाला गया है जो की DIRAC Virtuo सिस्टम के साथ दिया है।

asus rog phone 8 pro कीमत डिस्काउंट के साथ

Asus ने इस Flagship Gaming mobile में दो color ऑप्शन दिए है जिसमे पहला Rebel grey और दूसरा phantom black मिलता है दोस्तों, ROG phone 8 pro price india देखा जाए तो 94,999 रुपये से जिसमे भी पूरे 6000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है यह gaming device Asus की official साइट से खरीद जा सकता है ।

Asus ROG Phone 8 Pro release date की बात करें तो यह स्मार्टफोन January 08 2024 को मिलना शुरू हो गया है लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक यह ROG Phone 8 Pro Flipkart पर भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

यह भी पढिए :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top