Awesome Oppo A3 Pro 5G 120Hz Flagship फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ जानिए offers

OPPO A3 PRO 5G हैलो दोस्तों केसे हो उम्मीद करता हूँ सब ठीक ही होंगे दोस्तों आज बात करने वाले Oppo ने जो अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है उसकी बारे में जी हा ओप्पो a3 प्रो 5G स्मार्टफोन के बारें में अगर आप भी एक अच्छा खासा कम बजट Flagship स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह मोबाईल पसंद आ सकता है।

Oppo A3 Pro 5G Full specifications

ओप्पो ने इसे फोन को मजबूत material से बनाया है साथ इसे All rounder Armour body भी कहा है डिजाइन के बारें में बारत करें तो इसे प्रीमियम gleaming डिजाइन 7.68 mm thick और बजन में 186 ग्राम का है।

Oppo A3 Pro price की बात करें तो इसकी कीमत 18000 से भी कम रखी गई है जिसके ऊपर आपको कई सारे डिस्काउंट ऑफफर्स भी मिल जायेगे, अपने यूसर्स को लंबे समय तक गेमिंग मज़ा देने के लिए 5100 mAh बैटरी बैकअप साथ में टॉप पेरफॉर्मीनग MediaTek Dimensity ARM MAli 5G प्रोसेसर डाला गया है।

केमेरा क्वालिटी :

Oppo का फोन लोग लेते क्यूँ है इस बात को oppo का Flagship केमेरा फीचर्स ही जवाब देता है अपने ग्राहकों को अच्छे पिक्चर क्वालिटी देने के लिए इसमे ड्यूल AI Tech वाले शानदार केमेरे लगाए है जिसमे मुख्य 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल Hi-Res google lens वाला और दूसरा केमेरा 2 मेगापिक्सेलस portrait डेप्थ कैमरा है।

आगे के केमेरा 8 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल AI Portrait Retouching फीचर्स जो की Bokeh mode जेसे Highly tech के साथ मौजूद है।

डिस्प्ले :

स्क्रीन तो लाजवाब दी गई है जो AMAZON certified है लार्जर स्क्रीन 6.67 इंचेस जो लगभग 16.94 cm है LCD टाइप पंच होल डिस्प्ले है, कड़ी धूप में भी आसानी से सब कुछ पढ़ पाए एसी बढ़िया 1000 निट्स पीक ब्राइट्निस और 264 PPi पीक्सेल्स डेंसीटी मिल जाएगी।

Ultra ब्राइट डिस्प्ले जो की पांडा ग्लास protection से reinforced किया गया है इसमे आपको 1604 X 720 पीक्सेल्स का बढ़िया सा डिस्प्ले रेसोल्यूशन जो 16.7 मिलियन कलर डेप्थ दे सकता है यह पूरा डिस्प्ले सिस्टम 120 हर्ट्ज की आधुनिक रिफ्रेश रेट पर पेरफ़ॉर्म करती है।

प्रोसेसर परफॉरमेंस :

OPPO A3 PRO 5G Smartphone
OPPO A3 PRO 5G Smartphone

परफॉरमेंस के मामले में बात करें तो MediaTek DIMENSITY 6030 5G प्रोसेसर डाला गया है जो Geomagnetic, प्राक्सिमिटी, ग्रैविटी, लाइट जेसे अत्याधुनिक सेन्सर से लेस है, इसमे MAli G57 ग्राफिक्स जो एनिमेशन को बेहतर बनाता है 6 NM की कम्प्यूटिंग चिपसेट वाला Octa core 2.4 Ghz Oppo a3 pro 5g processor देखने को मिलेगा।

स्टॉरिज :

गेम्स और मूवीज की जगह के लिए अच्छा खासा स्पेस मिल जाता है 1 TB तक का Expandable memory इक्स्टर्नल स्पेस स्टॉरिज जिसमे MICROSD का प्रयोग हो सकता है मिलेगा, OPPO A3 Pro में UFS 2.2 टाइप स्टॉरिज 8 GB रेम और 2 स्पेस वेरियंटस 128 GB या 256 GB स्पेस मिलएगे।

बैटरी :

मैसिव बैटरी पूरे 5100 mAh कि पूरे 4 साल की durability के साथ इनबिलट है साथ ही डिवाइस को चार्ज करने के लिए 45 वाट का धांशु Flash चार्जर मिलता है जो 30 मिनट में ही फूल चार्ज कर देगा दोस्तों, कॉम्पनी ने फिलहाल टेस्ट करने के लिए दो मनमोहक Starry Black और moonlight पर्पल जेसे चॉइसेस दिए है।

Oppo A3 Pro 5G launch date in india

ऑपपो a3 प्रो 5G मोबाईल के लॉन्च डेट की बात करें तो यह मोबाईल 21 june 2024 को ही मार्केट में और I ई कॉमर्स साइट पर लॉन्च हो गया है।

बेंचमार्क स्कोर देखे तो Oppo A3 Pro 5G AnTuTu Score में लगभग 7 लाख के करीब अंतुतु स्कोर मिल जाएगा।

Oppo A3 Pro 5G price in india with discount offers

प्राइस रेंज की बात करेंगे इसमे oppo ने दो वेरियंटस 8 GB Ram के साथ निकले हुए है जिसमे Oppo A3 Pro 5G 8 128 की प्राइस सिर्फ 17,999 रुपये रखी है वही दूसरी तरफ Oppo A3 Pro 5G 8 256 की कीमत 19,999 रुपये official साइट, Amazon और OPPO ऑफलाइन स्टोर पर।

Oppo A3 Pro 5G Flipkart प्राइस ऑफफर्स की बात करे तो इसमे आपको HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से buy करने पर 1200 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा आप चाहे तो इसे सिर्फ 3000 प्रति माह के NO COST EMI पर आसानी से खरीद सकते है।

Note : image credits goes to OPPO + Youtube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top