awesome lava agni 3 5g अल्ट्रा फास्ट पेरफॉर्मीनग ड्यूल AMOLED डिस्प्ले मोबाईल होगा लॉन्च

lava agni 3 5g मोबाईल धमाका मचाएगा दोस्तों क्योंकि यह मोबाईल आने वाले कुछ दिनों में ही रिलीज होने वाला है इसमे बेहतरीन AMOLED पैनल वाली 2D और 3D डिस्प्ले दी गई है वह भी सर्वशक्तिशाली MediaTek dimensity 7300X टॉप पेररफॉर्मीनग प्रोसेसर के साथ और तो और इसमे IP64 रटेड वाटर रीज़िस्टन्स और स्प्लैश प्रूफ मिलेगा इसके दाम एक मिड रेंज फोन वाले रखे गए है और खई सारे डिस्काउंट ऑफफर्स मिलने वाले है यह मोबाईल गजब का हेवी गेमिंग और विडिओ रेंडरींग करने की क्षमता रखता है क्योंकि इसमे 7 लाख का बेंचमार्क AnTuTu score टेस्ट हुआ है।

agni 3 5g mobile specification and features

lava agni 3 5g में कैमरास की बात कर लेते है दोस्तों इसमे फ्लैग्शिप OIS सपोर्ट वाला sony सेन्सर quad bayer 50 मेगापिक्सेलस प्राइमेरी कैमरा मिलेगा जिसमे एडवांस्ड फीचर्स जैसे HDR mode, AI beauty फिलटर्स, Intelligent स्कैनिंग,डूल विडिओ रिकॉर्डिंग एक साथ कर सकेंगे सेकन्डेरी कैमरा टेलेफोटो लेंस वाला 8 मेगापिक्सेलस 30X सुपर जूमीनग EIS फीचर्स और टर्शीएरी अल्ट्रा वाइड ऐंगल जिसमे भी 4K विडिओ होगी।

lava agni 3 5g

lava के इस agni 3 मोडेल में ड्यूल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है फ्रन्ट साइड पर पूरे 6.78 इंचेस 3D curved स्क्रीन AMOLED पैनल वाली जो एक से एक HDR विसयूलस देगी यह 1.07 बिलियन कलर जेनरैट करेगी और 2652 X 1200 का डिस्प्ले रेसोल्यूशन है पीछे की तरफ बिल्कुल कैमरा सेटअप की पास एक मिनी डिस्प्ले 1.74 इंचेस की लगाई है 336 X 480 रेसोल्यूशन और 16.7 मिलियन कलर डेप्थ फीचर वाली इस छोटी सी स्क्रीन से आप notifications चेक, काल्स मैनिजिंग या फिर सेलफ़ीस भी ले सकेंगे।

lava ने सबसे एडवांस्ड लेवल की LPDDR5X तरह की फसटेस्ट रेम को ईजाद किया है जो वर्चुअल है मतलब 16 GB तक इक्स्टेन्ड हो जाएगी इसके साथ 128GB या 256GB का स्टॉरिज कपैसिटी मिलेगा किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा स्टॉरिज नहीं दिया गया बैटरी एसी की काभी खत्म न होगी 5000 mah की जिसए 66 watt सुपर फास्ट चार्जर से पावर मिलेगा और 360 घंटे का स्टैन्डबाइ 42 घंटे तक लगातार टॉक टाइम और 53 मिनट तक चार्जिंग हो जाएगा।

lava ने नए कुछ टेक जैसे shutter button जिस से की पिक्चर और विडिओ रिकार्ड कर सकेगे और क्विक स्विच जो की फोन को साइलन्ट मोड पे या रींगिनग मोड पे रख सकता है इसमे दो कलर वेरियंट प्रीमियम ग्लास डिजाइन के साथ आएगा pristine Glass और Heather Glass चॉइस मिलेगा।

lava agni 3 5g mobile launch date and price in india

lava agni 3 5g

दोस्तों अभी 24 घंटे पहले lava कॉम्पनी ने इसका एलान किया है और दावा किया है lava agni 3 5g मोबाईल आ रही इसे 9 october 2024 में ही रिलीज कर दिया जाएगा पहले यह मोबाईल amazon पे लॉन्च होगा और फिर indian मार्केट में इसकी प्राइस की बारें में बताया गया है की lava agni 3 5G 8GB 128GB वेरियंट की प्राइस 20,999 रुपये रहेने वाली है जोकी इस फ्लैग्शिप फीचर्स के हिसाब से काफी कम रखी गई है इसका टॉप वेरियंट 8GB 256GB वाला 24,999 रुपये से मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top