honor 200 pro 5g मोबाईल luxurious लुक के साथ 12 GB रेम 512 GB स्टॉरिज curved 3D डिस्प्ले भी मिलेगा

honor 200 pro 5g दोस्तों बिग बिलियन डेज़ वाली जो ऑफफर्स चल रही है फ्लिपकार्ट पर उसपे एक धमाकेदार flagship फोन सस्ते दाम से मिल रहा है जिसमे कई प्रीमियम फीचर्स जैसे AMOLED स्क्रीन 6.78 इंचेस की qualcomm snapdragon 5G प्रोसेसर और बेहतरीन डूल OIS फीचर वाले कैमरा सेटअप दिया गया है इसके स्पेसिफिकैशन और फीचर्स की बात करने के बाद इसके प्राइस की बात भी करेंगे दोस्तों।

honor 200 pro 5g फीचर्स

स्क्रीन इसका 6.78 इंचेस HDR विविड curved AMOLED पैनल वाली मौजूद है इसमे 4000 निट्स की पीक ब्राइट्निस देखने को मिलती है और 1.07 बिलियन डेप्थ क्लर काफी गजब की हाइपर डाइनैमिक टेक्नॉलजी वाली स्क्रीन DCI p3 कलर गैमट के फीचर वाली फ्लैग्शिप 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के सपोर्ट देती है जिसमे काफी बेहतर viewing एक्सपेरैंस मिलेगा।

Honor ने इस मोडेल में aI powered ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे मुख्य कैमरा 50 Mp वाइड ऐंगल दूसरा भी telephoto sony IMX सेन्सर वाला 50 Mp का और तीसरा 12 Mp अल्ट्रा वाइड ऐंगल लगाया है आगे की तरफ भी बेहतरीन सेलफ़ीस वह भी पोर्ट्रेट bokeh मोड के खींचने के लिए 50 Mp का फ्रन्ट कैमरा फिक्स है।

आनर ने इसको पावर देने के 100 वाट का फसटेस्ट सुपर चार्जिंग कपैसिटी वाला चार्जर 5200 Mah की बैटरी के साथ दिया है इसमे लिथीअम पलीमेर नहीं बल्कि सिलिकॉन कार्बन वाली बैटरी इनबिलट की गई है।

honor 200 pro 5g मे NFC इनैबल मिलता है साथ ही कई सारे फ्लैग्शिप प्रीमियम सेन्सर जैसे इन्फ्रारेड, फिंगगर्प्रिन्ट, gyroscope, प्राक्सिमिटी सेन्सर, ऐम्बीअन्ट लाइट सेंसर आर्टिस्ट लोग के लिए नए फीचर्स जैसे AI imaging टेक, ai eraser जो सिर्फ एक टच से सारे ऑब्जेक्ट रिमूव कर सकते है इन्क्लूड किए गए है।

टॉप परफॉरमेंस देने के लिए HONOR ने C1 एनहैन्स्ड चिपसेट का इस्तेमाल किया है जिसमे लो पावर कन्सम्शन पर अछि खासी इफिशन्सी मिल जाती है AI powered 4 Nm प्रोसेस टेक के साथ तगड़ा qualcomm snapdragon 8 Gen 3 5G प्रोसेसर को लगाया है जिसमे 3 GHz ऑक्टा कोर क्लाक स्पीड का प्रयोग हुआ है।

honor 200 pro 5g कीमत

honor 200 pro 5g
honor 200 pro 5g

honor के इस 200 pro मोडेल में MagicOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है सबसे आधुनिक दौर वाली LPDDR5X तरह की रेम को इंस्टॉल किया है जो की 12 GB की रहेगी और 512 GB का सबसे ज्यादा विडिओ और स्टॉरिज देने वाला इन्टर्नल स्टॉरिज मौजूद है।

प्राइस की बात करें तो Honor 200 pro का एक ही वेरियंट निकाला गया था 12 GB रेम + 512 GB रोम के साथ जो की अमेज़ोंन और फ्लिपकार्ट दोनों जगह के साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध है जिसकी किमत 44000 रुपये रखी गई है आप इसे 2000 रुपये के डिस्काउंट ऑफफर्स से amazon या flipkart से credit कार्ड से खरीद सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top