Huawei mate xt review बताऊ दोस्तों तो यह विश्व का पहला फोन है जो tri Fold डिस्प्ले के साथ बनाया गया है तीन तरह की डिस्प्ले मिलेगी नए KIRIN प्रोसेसर और Harmony OS सिस्टम मिलेगा इसका डिजाइन काफी प्रीमियम extraordinary टेक्स्चर के साथ क्राफ्ट किया गया है।
Huawei mate xt launch date in india दोस्तों यह फोन हाल ही में 10 सितंबर 2024 को चीन में लॉन्च किया गया है और कुछ सूत्रों के मुताबिक यह मोबाईल इंडिया में 20 सप्टेंबर को रिलीज कर दिया जाएगा।
दोस्तों इस प्रीमियम फोन खरीदने पर आप को gift box मिलेगा जिसमे मेम्बर्शिप कार्ड, रिमाइंडर कार्ड, गारंटी Certificates, कार्ड रिमूवल पिन, पर्टेक्टिव प्रीमियम केस, freebuds 5 earphones, USB टाइप C केबल, Huawei कॉम्पनी super car 88 watt charger, 66 वाट सुपर फास्ट चार्जर और मोबाईल हैन्ड्सेट मिलेगा।
Huawei mate xt mobile specifications
Huawei कॉम्पनी ने इसमे tri Fold स्क्रीन दी है जो तीन जगह से फोल्ड हो सकती यह जब फोल्ड होती तो जो मैं डिस्प्ले रह जाती है वह 6.4 इंचेस की LTPO AMOLED पैनल से बनाई गई है जिसमे क्रिस्टल क्लियर 2232 X 1008 पीक्सेल्स डिस्प्ले रेसोल्यूशन देखने को मिलेगा दूसरी स्क्रीन जब आधी फोल्ड की जाएगी तब 7.9 इंचेस की रह जाती है और पूरी खोलने पर बड़ी सी पूरे 10.2 इंचेस की 2232 X 3184 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन मिलेगा।
इसमे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मौजूद है जो की 1B वाइब्रन्ट कलर डेप्थ और 381 PPI पीक्सेल्स डेंसीटी शो करता है, इसमे HDR 10+ व्यूईंग एक्सपेरैंस मिलेगा जिसमे 8K विडिओ रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
huawei ने पीछे की तरफ बेहतरीन टेक से बने हुए ट्रिपल एडवांस्ड कैमरास इनबिलट किए है जिसमे मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेलस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलज़ैशन सपोर्ट वाला दूसरा 12 मेगापिक्सेलस Telephoto periscope सेंसर के साथ और तीसरा 12 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और फ्रन्ट कैमरा 8 Mp का UHD विडिओ रिकॉर्डिंग वाले दिए गए है।
ब्लूटूथ 5.2, NFC इनैबल, 5G कानेक्टिविटी के साथ IR blaster और नए सेन्सर टेक जी gesture, कैमरा लेसर, multi स्पेक्ट्रल सेंसर, हाल सेनसर, इन्फ्रारेड सेन्सर इत्यादि इन्ट्रोडूस किए गए है।
इस फोन में Harmony ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 दिया गया है जो newly launched KIRIN 9010 flagship Huawei mate xt processor ऑक्टा कोर 2.3 Ghz चिप के साथ गजब का फ़ास्टर और स्मूद प्रीमियम अनुभव देगा न कोई फोन चिपकने की जनझट ना कोई Entertainment में बाधा होगी, इसके अलावा इसमे सबसे आधुनिक LPDDR5X 16 GB रेम के साथ 256 GB, 512 GB या 1 TB का इन्टर्नल स्टॉरिज कपैसिटी दिया गया है।
Huawei mate xt mobile price and launch date in india
Huawei mate xt मोबाईल एक दम से प्रीमियम फीचर्स के साथ बनाया गया है इसकी प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत china मार्केट में 19,900 RMB रखी गई है जो की काफी हाइ अमाउन्ट है लेकिन Huawei mate xt price भारत में बात करें तो इसकी प्राइस 2,35,900 रुपये के आसपास होगी, लेकिन अभी इंडिया में यह लॉन्च नहीं हुआ होने के बाद पता चलेगा।