oppo F27 5G mobile में लैटस्ट टेक्नॉलजी वाले color OS 14.01 का सिस्टम ultra slim smooth डाइनैमिक डिस्प्ले जिसमे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है और जिसके कारण इसमे बेहतरीन 2100 निट्स पीक ब्राइट्निस 16.94 CM फुली HD+ डिस्प्ले मिलेगी इसमे AI studio, aI eraser 2.0, AI smart image मैटिंग जेसे फीचर्स को भर भर के डाला गया है जो की इसके यूसर एक्सपेरैंस को फ्लैग्शिप लेवल का बनाते है।
oppo f27 5g mobile features review
oppo ने इस मॉडले में LPDDR4X रेम टाइप के साथ दो स्टॉरिज स्पेस वेरियंट निकाले हुए है जिसमे पहला वेरियंट 8 GB + 128 GB स्टॉरिज के साथ और दूसरा 8 GB + 256 GB स्टॉरिज स्पेस के साथ दो कलर मिलएगे emerald Green और Amber orange देखने को मिलएगे।
F27 5G में फ्रन्ट तरफ में 32 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा क्लेयर सेल्फ़ी कैमरा AI SMart imaging फीचर के साथ देखने को मिलेगा आगे की तरफ दो डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल प्रो पोर्ट्रेट मोड फीचर्स जो एकदम क्रिस्टल क्लेयर captures देगा और dusra कैमरा 2 मेगापिक्सेलस अल्ट्रा वाइड ऐंगल के साथ मिलता है।
ऑपपो के इस मोडेल में powerful परफॉरमेंस वाला MediaTek dimensity 6300 OPPO F27 5G Processor ऑक्टा कोर चिप के साथ लगाया गया है, इसमे आपको 156,769 का cpu स्कोर + 134,082 मेमोरी स्कोर + 109,491 का ग्राफिक्स स्कोर एसे टोटल परफॉरमेंस बेंचमार्क स्कोर 544,538 OPPO F27 5G AnTuTu Score मिलता है।
oppo F27 5G मोबाईल में पूरे 5000 Mah की लॉंगगर लैस्टिंग बैकअप वाली बैटरी दी गई है जो 45 watt के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले SuperVOOC चार्जर के साथ मिलती है।
oppo f27 5g mobile price in india with offers
oppo F27 5G मोबाईल दोनों जगह ऑफलाइन और अनलाइन उपलब्ध है इसका 8 GB + 128 GB वाला वेरियंट की प्राइस इंडियन मार्केट में और अनलाइन पे 22,999 रुपये रखी गई है और इसका टॉप मोडेल 8 GB + 256 GB वेरियंट 24,999 रुपये से खरीद सकेंगे।
oppo F27 मोबाईल में डिस्काउंट ऑफफर्स के लिए HDFC का क्रेडिट कार्ड होन जरूरी है जिसपे पूरे 2300 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा और अगर आप इसे emi पर लेना चाहते है तो केवल 1115 रुपये से प्रति महीने के ऑफर से खरीद दकते है FLipkart या aMAZON दोनों पर ऑफर चालू है।