oppo k12x 5g हैलो दोस्तों सिर्फ 12000 रूपए से भी कम में ऑपपो ने लॉन्च हाल ही में किया है यह धांशु मोबाईल जिसमे मिलते है काफी गजब के फीचर्स में तो बोलत हु अगर इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन या बेटी के लिए कोई बजट वाला फोन ढूंढ रहे तो यह फोन एकदम सही रहेगा।
oppo k12x 5g specifications
oppo कॉम्पनी ने इसको 32 Mp AI अल्ट्रा क्लेयर स्टनींग तस्वीरे खींचने वाला कैमरा दिया है साथ में आपको मिलेगा 256 GB का बढ़िया सा कपैसिटी वह भी फास्ट परफॉरमेंस वाले प्रोसेसर और कड़कती धूप में भी बिना रुके क्लेयर विसुअल वाली ultra bright display जिसमे 1000 निट्स पीक ब्राइट्निस मिलता है।
camera system
ओप्पो ने इस मोबाईल में डूल कैमरा AI बेस्ड लगाया है जिसमे प्राइमेरी कैमरा 32 मेगापीक्सेल्स वाइड ऐंगल HDR मोड वाला और सेकन्डेरी कैमरा 2 मेगापिक्सेलस डेप्थ कैमरा मिलेगा जिसमे 1920 X 1080 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन 4K विडिओ रिकॉर्डिंग मिलता है आगे की तरफ 8 मेगापिक्सेलस वाइड ऐंगल सेल्फ़ी कैमरा मौजूद होगा।
Display features
7.68 mm अल्ट्रा स्लिम प्रीमियम गलिमिनग डिजाइन और 120 हर्ट्ज ब्राइट डिस्प्ले 6.67 इंचेस LCD पैनल वाली दी गई है जिसमे 1604 X 720 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन HD + का मिलेगा जिसमे 1000 निट्स का पीक ब्राइट्निस जो 264 ppi का पीक्सेल्स डेंसीटी आई कम्फर्ट के साथ मौजूद है।
processor performance
अमैज़िंग परफॉरमेंस देने के लिए oppo k12x 5g को Mediatek Dimensity 6300 5G का ऑक्टा कोर 2.4 Ghz क्लाक स्पीड वाला शक्तिशाली प्रोसेसर इनबिलट किया गया है जो ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर पूरा वर्क करेगा।
battery & storage capacity
बैटरी इसमे हाइपर एनर्जी वाली लॉंग लैस्टिंग दी गई है वह भी और फोन्स से बेहतर पूरे 5100 Mah जो की 4 साल की durability वाली होगी oppo k12x 5g को चार्ज करने के लिए 45 Watt का सबसे फास्ट SuperVOOC चार्जर दिया जाएगा।
स्टॉरिज इस फोन में दोस्तों UFS 2.2 वर्ज़न वाला मिलेगा जिसमे दो वेरियंट निकाले गए है पहला 6 GB रेम + 128 GB इन्टर्नल स्टॉरिज के साथ और दूसरा 8 GB रेम + 256 GB ROM वाला।
oppo k12x 5g price in india
दोस्तों इस 5G मोबाईल के तगड़े फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत काफी कम रखी गई है ताकी हर गरीब आदमी इसे खरीद सके इसके 6 + 128 वाले मोडेल की प्राइस 12,999 रुपये रखी गई है जबकि oppo k12x 5g 8 256 वाले मोडेल की कीमत 15,999 रुपूए से खरीद सकेगे।